बक्सर लोकसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ, जिला प्रशासन ने की पुख्ता तैयारी

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

बक्सर : लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को होनेवाले मतदान की अधिसूचना जारी होने के बाद बक्सर लोक सभा सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान हो सके, इसके लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है|

लोकसभा की चुनावी प्रक्रिया को लेकर बक्सर समाहरणालय परिसर में प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों का बक्सर एसडीएम के.के. उपाध्याय ने जायजा लेने के क्रम में अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए। पत्रकारों से बात करते हुए एसडीएम ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो रही है जिसको देखते हुए हर लिहाज से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है।

श्री उपाध्याय ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाये रखने एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी तादाद में जगह-जगह पर जवानों को लगाया गया है। खासकर समाहरणालय के इर्द-गिर्द एवं मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर समाहरणालय पहुंचने वाले तमाम रास्तों पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। इस दौरान समाहरणालय परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। गौरतलब है कि बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 22 से 29 अप्रैल तक नामंकन पत्र दाखिल होगा जबकि 30 अप्रैल को नामांकन पत्र की जांच होगी। वही 2 मई को अपने इच्छानुकूल प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे|

 

 


Create Account



Log In Your Account