'दीन बचाओ-देश बचाओ' कॉन्फ्रेंस में करीब 3 लाख मुस्लिम हुए शामिल

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना: मुस्लिमों की महत्वपूर्ण संस्था इमारत ए शरिया की ओर से पटना के गांधी मैदान में रैली का आयोजन किया गया है| गौरतलब है कि इमारत ए शरिया और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने संयुक्त रूप से इस्लाम और राष्ट्र को खतरे में बताते हुए सड़क पर उतरने का ऐलान किया था। आयोजकों का दावा है कि करीब तीन लाख लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसका विषय धर्म का संरक्षण करना रखा गया है| इस रैली में शामिल होने के लिए बिहार समेत देश के कोने-कोने से लोग सुबह से ही लोग गांधी मैदान पहुंचने लगे| कॉन्फ्रेंस के मद्देनजर गांधी मैदान समेत पूरे पटना की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी थी| कार्यक्रम का मकसद यह है कि अलग-अलग धर्मों के लोगों को संविधान के मुताबिक जो रीति-रिवाज मानने का अधिकार मिला है वह हर हाल में  कायम रहे और उसमें किसी तरह की छेड़छाड़ ना हो मसलन तीन तलाक पर एक राय बनाने की कोशिश वक्ताओं के द्वारा की जायेगी| मौलाना उमरेन महफूज रहमानी ने कहा कि अररिया, फूलपुर और गोरखपुर में जनता ने केंद्र को तीन तलाक दे दिया है। उन्होंने कहा कि कौम कमजोरों की हिफाजत के लिए आगे आये। इस मौके पर अबू तालिब रहमानी ने कहा कि जिस का पिता मजबूत होता है उसके वंशज भी मजबूत होते है। उन्होंने आगे कहा कि 5 लाख मुस्लिम महिलाओं ने हस्ताक्षर कर केंद्र को सौंपा फिर भी तीन तलाक बिल को लाकर सारी मसाइल के हल निकालने का दावा किया जा रहा। हमे दीन और देश दोनों को बचाना है।
 


Create Account



Log In Your Account