मुजफ्फरपुर एसएसपी विवेक कुमार की हो सकती है गिरफ्तारी!

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना : आय से अधिक सम्पति मामले में आरोपी बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एसएसपी विवेक कुमार के आवास पर स्पेशल विजिंलेंस यूनिट की टीम लगातार 20 घंटे से ज्यादा से छापेमारी कर रही है| इस दौरान टीम को वहां से बहुत सारी जानकारियां और कागजात मिले हैं| कुछ दिन पूर्व जिले के पानापुर थाने के थानाध्यक्ष ने आत्महत्या कर ली थी| उसके बाद थानाध्यक्ष की पत्नी ने एसएसपी पर गंभीर आरोप लगाये थे और जांच की मांग की थी|गौरतलब है कि थानाध्यक्ष के पत्नी की मांग पर सरकार ने गौर से विचार करने के बाद विवेक कुमार की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी थी| एसवीयू टीम ने अभी तक 5.5 लाख नकद, पांच लाख रुपये के आभूषण और 45 हजार मूल्य की पुरानी करेंसी एसएसपी विवेक कुमार के आवास से जब्त की है।छापेमारी के बाद मीडिया में, जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक विवेक कुमार की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है| इस छापेमारी में विशेष निगरानी टीम की इकाई को बड़ी सफलता मिली है| जानकारी के मुताबिक एसएसपी के आवास पर बाहर से हथकड़ियां मंगवायी गयी हैं| बताया जा रहा है कि पर्याप्त सबूत मिलने के बाद एसएसपी की कभी गिरफ्तारी हो सकती है| 


एसएसपी विवेक कुमार के खिलाफ विशेष सतर्कता इकाई को पिछले कुछ वक्त से काफी शिकायतें मिल रहीं थीं कि उनकी सांठगांठ स्थानीय शराब माफिया के साथ है और उनकी आय उनके स्त्रोत से 3 गुना ज्यादा है| एसएसपी के काली कमाई का एक और जरिया जांच टीम को पता चला है जिसमें वह थाने की नीलामी किया करते थे और जो थानाध्यक्ष सबसे ज्यादा बोली लगाता था, उसको उसके पसंद का थाना दिया जाता था|

 एसवीयू के महानिरीक्षक रत्न संजय ने बताया कि उक्त मामले में कल पटना स्थित निगरानी के थाने में विवेक कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी| उन्होंने कहा कि अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं और तलाशी जारी है| संजय ने बताया कि विवेक कुमार पर अपनी बचत से तीन गुणा अधिक आय इकट्ठा करने का आरोप था| टीम ने विवेक के आवास में मौजूद सभी लोगों के मोबाइल फोन बंद करा दिये थे और घर के अंदर किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है| विवेक कुमार के मुजफ्फरपुर एवं पटना समेत उत्तर प्रदेश और दिल्ली स्थित कुछ अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है| विवेक कुमार भागलपुर में एसएसपी रहे थे| भागलपुर में भी कुछ लोगों पर एसवीयू की नजर है| विशेष निगरानी टीम बहुत जल्द एसएसपी को गिरफ्त में ले सकती है| पूरी छापेमारी के दौरान टीम के पास पर्याप्त सबूत जमा हो गये हैं| रत्न संजय को सीवान में शहाबुद्दीन का आतंक खत्म करने के अधिकारी के रूप में जाना जाता है। जानकार बता रहे हैं कि स्पेशल विजिलेंस यूनिट के जांच अधिकारी की टीम पिछले कई हफ्तों से विवेक कुमार को खंगालने में लगी थी। उल्लेखनीय है कि विवेक कुमार 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। 


Create Account



Log In Your Account