तेज प्रताप-ऐश्वर्या राय की सगाई समारोह पटना के होटल मौर्या में हुई सम्पन्न

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के  बड़े पुत्र विधायक तेजप्रताप यादव और पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद की पौत्री व पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद राय की पुत्री ऐश्वर्या राय की सगाई होटल मौर्या में मंत्रोचार के बीच पूरे विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुई। ऐश्वर्या राय और तेज प्रताप ने दोनों एक दुसरे को अंगूठी पहनाई| तेज प्रताप ने जब ऐश्वर्या राय को अंगूठी पहनाने के लिए हाथ बढ़ाया तब उसने अपने दोनों हाथ आगे कर दिए। तभी वहां बैठी महिलाओं ने आवाज दी कि बायें हाथ की  अंगुली में अंगूठी पहनानी है। तेज प्रताप ने जैसे ही अंगूठी पहनाया ऐश्वर्या शर्मा गईं।सगाई समारोह में तेज प्रताप यादव की सभी बहनों के अलावा वर और वधू दोनों पक्षों के पारिवारिक सदस्यों के साथ-साथ करीबी लोग ही शामिल हुए| गौरतलब है कि समारोह के मद्देनजर तेज प्रताप यादव के अनुज व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी अपने सभी कार्यक्रम दो दिनों के लिए स्थगित कर दिये हैं| तेजप्रताप और ऐश्वर्या की सगाई को लेकर होटल मौर्या प्रबंधन द्वारा विशेष तौर पर व्यवस्था की गयी थी| सजावट के लिए दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और पुणे से फूल मंगाए गए थे| उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी 12 मई को पटना में होगी, शादी समारोह स्थल के लिए पटना के वेटेनरी कॉलेज ग्राउंड को चुना गया है| जानकारी के मुताबिक शादी की अन्य रस्में मेहंदी, संगीत, हल्दी आदि राबड़ी देवी के आवास 10, सर्कुलर रोड से किये जायेंगे| शादी में शामिल होनेवाले मेहमानों की सूची भी तैयार कर ली गयी है, जिसमें करीब पांच हजार लोगों के सम्मिलित होने की संभावना जतायी जा रही है| शादी समारोह में प्रधानमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी के अतिरिक्त अन्य कई राज्यों के मुख्यमंत्री के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है|

इस मौके पर राबड़ी देवी ने कहा कि खुशी का माहौल है कि पहली बार बहू हमारे घर में आ रही है। ऐसे में लालू जी इस पल में हमारे साथ होते तो और अधिक हर्षोल्लास का माहौल होता| राबड़ी देवी ने उम्मीद जताई की लालू प्रसाद शादी समारोह में मौजूद रहेंगे| सगाई में शामिल होने पहुंची तेजप्रताप की बड़ी बहन मीसा भारती ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी का पल है लेकिन लालू प्रसाद की कमी खल रही है। 

 


Create Account



Log In Your Account