पेट्रोल 49 पैसे व डीजल 1.21 रुपये सस्ता

रिपोर्ट: साभार

नयी दिल्ली : एक ओर आज पहली अप्रैल से जहां आम लोगों पर कई मोर्चो पर महंगाई की मार पडने वाली है, वहीं एक मोर्चे पर उन्हें राहत मिली है. पेट्रोलियम मूल्य निर्धारित करने वाली समिति ने आज प्रेट्रोल की कीमत में 49 पैसे और डीजल के मूल्य के 1.21 रुपये की कटौती कर दी है. इससे पहले आम बजट के समय अंतिम बार पेट्रोलियम की कीमत की समीक्षा हुई थी. उस मसय पेट्रोल की कीमत में 3.18 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गयी थी, जबकि डीजल की कीमत में 3.09 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गयी थी.


Create Account



Log In Your Account