भारतीय चाय बाजार में विस्‍तार के लिए 50 नये आउटलेट खोलेगी चायोस

रिपोर्ट: साभार

नयी दिल्ली : उपभोक्ताओं की अच्छी प्रतिक्रिया के बाद प्रमुख चाय कैफे श्रृंखला चायोस की उद्यम पूंजी कोषों से करीब 40 करोड रुपये जुटाने के लिए बातचीत अग्रिम चरण में है. कंपनी का इरादा अपने नेटवर्क में 50 आउटलेट्स जोड़ने का है. चायोस के संस्थापक नितिन सलूजा ने कहा ‘भारत के चाय बाजार में काफी संभावनाएं हैं. यह बाजार करीब 10 अरब डालर का है. हालांकि यह पूर्ण रूप से असंगठित बाजार है. बाजार आकार की वजह से इस क्षेत्र में निवेश की काफी संभावनाएं हैं. सलूजा ने कहा ‘हमारी 50 और कैफे खोलने की योजना है. इसमें से 20 राष्ट्रीय राजधानी में और शेष 30 पुणे, बेंगलुरु व मुंबई में खोले जाएंगे.’ ये कैफे अगले 18 माह में खोले जाएंगे. चायोस की उद्यम पूंजी कोषों से बातचीत अग्रिम चरण में है और इस सौदे के जल्द पूरा होने की उम्मीद है.


Create Account



Log In Your Account