ट्रम्प ने विदेश मंत्री के पद से रेक्स टिलरसन को हटाया, जिना हेस्पल को बनाया CIA चीफ

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम में फेरबदल कर एक बड़ा कदम उठाते हुए रेक्स टिलरसन को विदेश मंत्री पद से हटा दिया| अब नये विदेश मंत्री के रूप में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआइए प्रमुख माइक पोम्पो संभालेंगे| वही सीआइए के नये डायरेक्टर के रूप में गिना हास्पेल जिम्मेवारी संभालेंगी |अमेरिका में पहली बार किसी महिला को खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर बनाया गया है। डोनाल्ड ट्रम्प ने यह जानकारी ट्वीट कर दी है| उन्होंने माइक पोम्पो की सराहना की और टिलरसन के काम के लिए उन्हें धन्यवाद कहा।

 रेक्स टिलरसन दुनिया की बड़ी कंपनियों में एक एक्सॉन के मुख्य कार्यकारी हैं. वे ट्रंप के पुराने मित्र व करीबी रहे हैं, जिन्हें ट्रंप ने अपनी सरकार में दूसरा सबसे शक्तिशाली पद दिया था. अमेरिका में विदेश मंत्री के पद को राष्ट्रपति के बाद सबसे ताकतवर पद माना जाता है. ट्रंप ने आज जैसे ही टिलरसन को पद से हटाने और उनकी जगह सीआइए चीफ को लाने का एलान किया अमेरिका शेयर बाजार का फ्यूचर इंडेक्स ने उछाल मारा|बता दें कि पिछले हफ्ते ट्रम्प ने नॉर्थ कोरिया की ओर से भेजे गए बातचीत के न्योते को स्वीकार कर लिया था। उस वक्त टिलरसन ने कहा था कि उन्हें ऐसे किसी भी समझौते की जानकारी नहीं है। तभी से अंदाजा लगाया जा रहा था कि ट्रम्प और उनके विदेश मंत्री के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। अक्टूबर 2017 में भी कयास लगाए जा रहे थे कि ट्रम्प टिलरसन को हटाने वाले हैं। हालांकि, तब टिलरसन ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर इन अटकलों को गलत बताया था।

दरअसल, ट्रंप पिछले दिनों कई मौकों पर टिलरसन की कूटनीतिक पहल को खारिज करते या ऐसा फैसला लेते दिखे जिसमें उनकी भूमिका नहीं थी| इससे यह भी अहसास हुआ कि अमेरिकी प्रशासन के दोनों शीर्ष लोगों की बीच असहमतियां उत्पन्न हो गयी हैं| टिलरसन ट्रंप की उस घोषणा की पूरी प्रक्रिया से भी बाहर थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे उत्तर कोरिया के नेता से मिलने के लिए तैयार हैं और ऐसा करने वाले वे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे|


 


Create Account



Log In Your Account