दो दिवसीय चीन के दौरे पर वुहान पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के लिए 27 और 28 अप्रैल को वुहान शहर में शिखर बैठक करेंगे| राष्ट्रपति शी के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य चीनी शहर वुहान में पधारे हैं|

सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी के बीच की शिखर वार्ता को अनौपचारिक कहा गया है| ये मौक़ा दोनों देशों के प्रमुखों के बीच अनौपचारिक सीधी आपसी बातचीत का होगा| वुहान शहर में पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी प्रेसिडेंट शी चिनफिंग की मुलाकात होगी|

वुहान शहर चिनफिंग के लिए बहुत खास है क्योंकि यहीं से उनको राजनीति में आने का मौका मिला|

वुहान शहर एक नजर 

वुहान शहर चीन के बीचोंबीच है, इसलिए इस शहर को चीन का दिल कहा जाता है| ये शहर हुबेई प्रांत में स्थित है| पीएम मोदी से पहले ये शहर कई विदेशी नेताओं की मेजबानी कर चुका है| इससे पहले पीएम मोदी जब चीन गए थे तो शी चिनफिंग के गृह नगर शियान में दोनों की मुलाकात हुई थी| इस शहर में सत्ताधारी कम्यूनिस्ट पार्टी का भी सेंटर है| कम्यूनिस्ट पार्टी के संस्थापक माओ जेदोंग का शहर है| यहीं उन्होंने 1949 में पार्टी की स्थापना की थी| यहीं माओ का बंगला है|

सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी और चिनफिंग की मुलाकात इस बंगले में होगी| 1949 से लेकर साल 1976 (निधन तक) तक माओ ने पार्टी को संभाला| वुहान में कोई भी सम्मेलन हो वो राष्ट्रपति शी के लिए राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है| क्योंकि माओ के बाद उन्हें ही सबसे शक्तिशाली नेता माना जाता है| वुहान भारत में चीन के राजदूत ल्‍यू झाओहुई का भी घर है| उन्होंने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी| उन्होंने कहा- ''ये मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चिनफिंग के बीच एतिहासिक मुलाकात उनके गृहनगर में हो रही है|''


Create Account



Log In Your Account