प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद बोले मांझी - भाजपा में नहीं जाऊंगा

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

पटना. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने २८ मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की, तो उनके भाजपा में शामिल होने से लेकर बिहार में नए चुनावी समीकरण और इसके असर तक पर चर्चा चल पड़ी। हालांकि मांझी ने स्पष्ट किया कि वे भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं। उनका ‘हम’ अपने बूते चुनाव लड़ेगा। हां, लालू प्रसाद अगर उनको मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाएं और नीतीश का साथ छोड़ें तो वे लालू के साथ आ सकते हैं। फिर इस शर्त के संबंध में खुद ही स्थिति स्पष्ट भी कर दी। बोले, ‘न नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेगी।’भाजपा के साथ चुनावी गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कुछ नहीं कहा। बोले, ‘मैं तो प्रधानमंत्री से बिहार के किसानों की दयनीय हालत के बारे में बात करने आया था। उनसे राज्य में धान खरीदी में गड़बड़ी की सीबीआई जांच की मांग भी की है।’ पीएम को बताया कि राज्य में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। मोदी ने सभी मामले पर गौर करने का भरोसा दिया। मांझी ने कहा, ‘लालू और नीतीश के बीच तालमेल की संभावना नहीं है। क्योंकि राजद मतदाता नीतीश को समर्थन नहीं देंगे। वहीं नीतीश का ज्यादा आधार नहीं है। जहां तक चुनाव के बाद का प्रश्न है तो मैं उस गठबंधन में जाऊंगा, जिसमें नीतीश नहीं होंगे।’ इधर लालू का ट्वीट- गठबंधन होना ही है, बड़े त्याग के लिए तैयार रहें राजद-जदयू नेता लालू प्रसाद ने ट्वीट किया कि गठबंधन तो होना ही है। राजद और जदयू को बड़े त्याग के लिए तैयार रहना है। खरौंट प्रजाति के चूहे के बिल में पानी डालने से वो पूंछ उठाकर तेजी से हड़बड़ा कर भागता है, भाजपाई बिहार में ऐसे ही भाग रहे हैं। मुख्तार अब्बास नकवी के विवादास्पद बयान पर कहा, वे भाजपा के पे-रोल पर हैं। जिस दिन कम्युनल बात नहीं बोलेंगे, उन्हें बाहर निकाल दिया जाएगा। रघुवंश की गुगली : तीसरा व्यक्ति भी हो सकता है सीएम उम्मीदवार राजद उपाध्यक्ष डाॅ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि जयललिता की तरह लालू भी बरी होने पर सीएम बन सकते हैं। उन्होंने नया सियासी दांव खेलते हुए कहा कि लालू व नीतीश दोनों अपने दल के नेता हैं। संभव है कि दोनों को छोड़कर तीसरा व्यक्ति भी गठबंधन की ओर से सीएम का उम्मीदवार हो। शिवपाल की सफाई : जनता परिवार का विलय होकर रहेगा मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई व यूपी के मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा- विलय होकर रहेगा। नेताजी की अगुवाई में काम हो रहा है। जल्द नतीजे आएंगे। उनका यह बयान जदयू के लिए राहत भरा है। क्योंकि कुछ दिनों पहले उनके भाई रामगोपाल ने विलय को आत्महत्या जैसा करार दिया था।


Create Account



Log In Your Account