\'27 साल यूपी बेहाल\' नारे के साथ यूपी में कांग्रेस का प्रचार अभियान शुरु

रिपोर्ट: ramesh pandey

कांग्रेस ने आज से यूपी में अपने प्रचार अभियान को औपचारिक रूप से शुरु कर दिया है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने प्रचार बस को यूपी के लिए रवाना किया। यह बस तीन दिन तक यूपी के अलग-अलग जिलों में जाएगी और कांग्रेस की उपलब्धियां जनता के सामने रखेगी। \'27 साल, यूपी बेहाल\' के नारे के साथ इस प्रचार अभियान को शुरु किया गया। एक कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले 27 साल से यूपी में जनता बेहाल है। इस बार कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित यूपी के किले को फतेह करेंगी और दिल्ली के जैसा ही विकास करेंगी। इस मौके पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और शीला दीक्षित समेत कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे। यूपी पर कांग्रेस का फोकस कांग्रेस पिछले काफी वक्त से यूपी पर फोकस कर रही है। राज बब्बर को यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है। राज बब्बर ने भी अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है और कार्यकर्ताओं के साथ लगातार संवाद कर रहे हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद भी पिछले काफी दिनों से यूपी में सक्रिय हैं। बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर की रणनीति अब अपना असर दिखाने लगी है और कांग्रेस यूपी में पहले से मजबूत स्थिति में दिखाई देने लगी है। हालांकि इस कवायद का अंजाम तो चुनाव नतीजे ही बताएंगे।


Create Account



Log In Your Account