मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म : सीबीआई ने केस दर्ज कर किया जांच शुरू, राहुल गाँधी ने किया ट्विट

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले में सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। विपक्ष के कड़े तेवर देख बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। केंद्र सरकार की अधिसूचना पर सीबीआई ने बालिका गृह के अधिकारियों और कर्मचारियों पर केस दर्ज कर लिया है।

सीबीआई स्थानीय पुलिस द्वारा इकट्ठा किए गए सबूतों और सैंपल को खंगालेगी और आगे की कार्रवाई करेगी। जिस लोगों पर आरोप लगे हैं उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस द्वारा फॉरेंसिक साक्ष्यों को भी सीबीआई खंगालेगी। सीबीआई के अधिकारी घटनास्थल से फॉरेंसिक सैंपल इकट्ठा करेंगे और सीबीआई के अपने फॉरेंसिक लैब में साक्ष्यों की जांच की जाएगी।

राहुल गाँधी ने किया ट्विट 

बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका आश्रय गृह में बच्चियों के साथ दुष्कर्म मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि यह कहानी उनकी है जिनमें से एक आश्वासन देता है और एक सुशासन देने का वादा करता है| राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘आश्वासन बाबू (आश्वासन देने वाले) और सुशासन बाबू (सुशासन का वादा करने वाले) की कहानी....हमने सुना कि एक निर्वाचित व्यक्ति (मोदी) ने बेटी बचाओ का महज एक नारा दिया है|' 

ट्वीट के साथ ही राहुल ने दुष्कर्म मामले पर एक खबर भी पोस्ट की| ‘बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ' का नारा राजग सरकार ने दिया है| वहीं नीतीश कुमार के सुशासन के नारे के कारण उन्हें अक्सर सुशासन बाबू कहा जाता है| कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी पार्टियों ने मोदी पर ऐसे झूठे वादे करने तथा ऐसे आश्वासन देने के आरोप लगाये हैं जो कभी पूरे नहीं किये जाते|

गौरतलब है कि इस मामले का उद्भेदन मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस की 'कोशिश' टीम की सोशल ऑडिट रिपोर्ट में दो महीने पहले हुआ था। इसके बाद 31 मई को यहां से 44 लड़कियों को छुड़ाया गया। उन्हें पटना, मोकामा और मधुबनी के बालिका गृह में भेजा गया। जांच में 34 लड़कियों के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। 29 लड़कियों के साथ दुष्कर्म की पुष्टि पहले ही हो चुकी थी। शुक्रवार को आई 8 लड़कियों की रिपोर्ट में 5 के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी।


Create Account



Log In Your Account