ममता बैनर्जी ने राहुल-सोनिया से की मुलाकात, एनआरसी और साथ में चुनाव लड़ने पर हुई चर्चा

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए एकजुट होंगी। बैठक के बाद टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि हमने वर्तमान राजनीति और भविष्य में हम सबके साथ में चुनाव लड़ने की संभावना पर चर्चा की।

सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद ममता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने मौजूदा राजनीतिक स्थिति और भविष्य में गठबंधन की संभावना पर चर्चा की। हमने एनआरसी के मुद्दे पर भी चर्चा की।’’ ‘गृह युद्ध’ वाले कथित बयान के संदर्भ में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा, ‘‘मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है। मेरी चिंता उन 40 लाख लोगों को लेकर है जिनके नाम एनआरसी से बाहर हैं।’’ ममता ने दावा किया कि भाजपा राजनीतिक रूप से परेशान है क्योंकि वह जानती है कि 2019 में वह सत्ता में नहीं आने वाली है।

ममता ने कल राकांपा प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात की थी।


Create Account



Log In Your Account