मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में PM मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा

रिपोर्ट: डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में अपनी "विकसित भारत संकल्प यात्रा" की शुरुआत कर दी है|  इस दौरान प्रधानमंत्री ने विकसित भारत संकल्प याोजना के कई लाभार्थियों से बातचीत की. वर्चुअल संवाद के दौरान प्रधानमंत्री को लाभार्थियों ने अपने-अपने अनुभव बताये. विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के कोने कोने में पहुंच रही है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस दौरान हिमाचल प्रदेश, मुंबई, केरल, गुवाहाटी की लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री मोदी को केंद्र की योजनाओं से मिली मदद के लिए धन्यवाद दिया.

विकसित भारत संकल्प यात्रा को जिन पांच राज्यों में हरी झंडी दिखाई गई उनमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम है. इन राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान लागू आचार संहिता के चलते इस योजना को लागू नहीं किया गया था. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले एक महीने के दौरान यह यात्रा ना केवल सैकड़ों शहरी बल्कि हजारों ग्रामीण इलाकों में जा चुकी हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कहा कि आज जिन पांच राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू हो रही है, वहां की नई सरकारों से अपील है कि वे अपने-अपने राज्यों की जनता तक इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए हर व्यवस्था को सुदृढ़ करें. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मकसद समाज के हर तबके तक केंद्र की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कई लाभार्थियों से भी सीधी बातचीत की. लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री से बात करते हुए अपने-अपने अनुभव शेयर किये. विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के उन गरीब, किसान मजदूरों के लिए खासतौर पर शुरू की गई है, जिन तक केंद्र सरकार की गारंटी वाली योजनाओं की पहुंच नहीं हो सकी हैं.


Create Account



Log In Your Account