अमेरिका के फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन (एफसीसी) ने गूगल को हाथ के इशारे पहचानने वाला सेंसर बनाने की मंजूरी दे दी है। रडार मोशन बेस्ड ये सेंसर वियरेबल्स, कम्प्यूटर और स्मार्टफोन में इस्तेमाल सकेगा, जिसके बाद हाथ के इशारों से ही कंट्रोल या ऑपरेट कर सकेंगे। एफसीसी ने अब गूगल को इस सेंसर बनाने की अनुमति देने के साथ ही कहा है कि, इससे चलने-फिरने या बोलने की समस्या से पीड़ित यूजर्स को मदद मिलेगी, साथ ही इस सेंसर का इस्तेमाल एयरक्राफ्ट में भी किया जा सकेगा।

ये सेंसर रडान सिग्नल पर काम करता है और इसकी मदद से सिर्फ हाथ के इशारों से ही डिवाइस को कंट्रोल

दुनियाभर में 5G सेवा के लिए टेलिकॉम सेक्टर ने तैयारी शुरू कर दी है। स्मार्टफोन निर्माता से लेकर टेलिकॉम कंपनियों ने इसके लिए कमर कस लीं है। दुनियाभर में 5G सेवा को एक साथ ही शुरू किया जा सकता है। अगले साल के मध्य तक अमेरिका, चीन, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में 5G सेवा की टेस्टिंग पूरी हो सकती है। वहीं, भारत में भी 5G सेवा 2020 से शुरू हो सकती है। टेलिकॉम सचिव अरुणा सुंदरराजन ने कहा है कि 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया अगले साल अगस्त तक पूरी हो सकती है।

सुंदरराजन ने संवाददाताओं को बताया कि TRAI ने इसके लिए अपनी शुरुआती सिफारिशें

 अगर आप अपनी कार में बच्चों के साथ सफर कर रहे हैं तो हीटर चालू न रखें। इतना ही नहीं, कार को लॉक करने के बाद बच्चों को भीतर अकेला न छोड़ें। अगर हीटर ऑन हुआ तो यह बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। गाड़ी के भीतर ऑक्सीजन के अभाव में दम घुटने से मौत तक हो सकती है। गाड़ी को आग लगने का भी खतरा रहता है।

सर्दी में ज्यादा ठिठुरन लगे तो उस स्थिति में भी गाड़ी के शीशे थोड़े खुले रखें, ताकि ताजी हवा आती रहे। इससे बंद गाड़ी में कोई नुकसान नहीं हो पाएगा। कई बार हल्की सी लापरवाही जान पर

 दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी Google अपनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म Google Plus को अप्रैल 2019 में बंद करने वाली है। इस सेवा के बंद हो जाने की असली वजह Google Plus के 5.2 करोड़ यूजर्स (52 मिलियन) यूजर्स का डाटा प्रभावित होना बताया जा रहा है। Google अपने इस सेवा को बंद करने की वजह इसमें आए एक बड़े बग (गड़बड़ी) को बताया है। इस बग की वजह से करीब 5.2 करोड़ का पर्सनल डाटा प्रभावित हुआ है। Google Plus को अगस्त 2019 में शट डाउन किया जाना था लेकिन इस बड़ी गड़बड़ी की वजह से इसे अप्रैल 2019 में ही शट डाउन कर दिया जाएगा।

 12 दिसंबर तारीख इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। आखिर इसी दिन तो दिल्ली दरबार में भारत की राजधानी कलकत्ता (अब कोलकाता) से दिल्ली स्थानांतरित करने का एलान हुआ था। इसके बाद 13 फरवरी, 1931 को दिल्ली को आधिकारिक तौर पर राजधानी घोषित किया गया।

दरअसल, उस समय भारत के शासक किंग जॉर्ज पंचम ने 12 दिसंबर, 1911 में दिल्ली दरबार में इसकी आधारशिला रखी थी। जानकारी के मुताबिक, 12 दिसंबर, 1911 की सुबह 80 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौजूदगी में ब्रिटेन के किंग जॉर्ज पंचम ने कोलकाता से दिल्ली को राजधानी बनाने की घोषणा की थी। 

फिर बाद में ब्रिटिश आर्किटेक्ट सर हरबर्ट बेकर और सर एडविन लुटियंस ने

रिलायंस जियो के भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखते ही अन्य टेलिकॉम कंपनियों के बिजनेस पर खासा असर पड़ा है। कई टेलिकॉम कंपनियों को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा है। जिन टेलिकॉम कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा है उसमें पिछले दशक की नंबर वन टेलिकॉम कंपनी भारती Airtel भी शामिल हैं। भारती Airtel के अलावा वोडाफोन-आइडिया को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा है। रिलायंस जियो के सस्ते डाटा और फ्री कॉलिंग सेवा के कारण ही स्मार्टफोन यूजर्स के अलावा फीचर फोन यूजर्स भी रिलायंस जियो के 4G VoLTE फीचर फोन खरीद रहे हैं। कम कीमत में 4G फीचर फोन को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। भारती एयरटेल

 चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V11 Pro का नया कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo V11 Pro का यह सुपरनोवा रेड वेरिएंट 25,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को आप अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल समेत तमाम ई-कॉमर्स साइट्स के अलावा नजदीकी रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। Vivo V11 Pro को कुछ महीने पहले ही दो कलर ऑप्शन्स स्टारी नाइट ब्लैक और डैजलिंग गोल्ड में लॉन्च किया गया था। इस फोन को अब एक और कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इस नए वेरिएंट में रेड और ब्लैक ग्रेडिएंड पूरे बॉडी में दिया

अब तक खून की कमी जानने के लिए आपको खून की जांच करानी पड़ती थी, लेकिन यह काम आपका स्मार्टफोन भी कर सकता है। अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा स्मार्टफोन एप बनाया है, जो खून की कमी यानी एनीमिया के बारे में एकदम सटीक जानकारी देगा। 

इसके लिए किसी तरह की खून की जांच की जरूरत नहीं होगी। नाखूनों का एक फोटो लेकर एप में अपलोड करना होगा। एप उस फोटो की मदद से खून में मौजूद हीमोग्लोबिन की सही-सही मात्रा बता देगा। यह एप अमेरिका के इमोरी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है।

विज्ञान की खोजों के बारे में जानकारी देने वाले जर्नल

BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान को एक बार फिर से revise किया है। कंपनी के रिवाइज्ड ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को ज्यादा डाटा का लाभ दिया जा रहा है। डाटा बढ़ाने के साथ ही BSNL ने डेली डाटा के लिए लिमिट सेट कर दी है। BSNL का रिवाइज्ड ब्रॉडबैंड प्लान देश के सभी 20 टेलिकॉम सर्किल के लिए लागू कर दिया है। BSNL के रिवाइज्ड प्लान की बात करें तो कंपनी ने अपने 645 रुपये, 845 रुपये, 1,199 रुपये, 1,495 रुपये, 1,745 रुपये और 2,295 रुपये को रिवाइज किया है। इससे पहले कंपनी ने 299 रुपये और 549 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान कुछ दिन पहले ही उतारे हैं।

शंखनाद डेस्क: विश्व की मशहूर सर्च इंजन कंपनी Google ने मात्र 500 रुपये में 4G फीचर फोन WizPhone WP006 लॉन्च किया है। इस फोन का मुकाबला  JioPhone से होगा। इस फोन का लुक और डिजाइन काफी हद तक JioPhone से मिलता है। साथ ही इस फीचर फोन में गूगल असिस्टेंट भी दिया गया है। आइए, जानते हैं इस फीचर फोन के फीचर्स के बारे में

इस फोन को फीचर की बात करें तो इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में 4GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ही 512MB का रैम दिया गया है। फोन JioPhone की तरह ही KaiOS पर चलता है। फोन

पटनाः  देश की तरक्की में अपना कदम तेज़ी से बढ़ाता बिहार को एक बार फिर आईटी के लिए याद किया जाएगा। देश भर से आईटी के होनहार, ज्ञान की धरती पर लगातार दो दिनों तक मंथन करेंगे और राज्य में आईटी की संभावनाओं को लेकर अपने आईडियाज़ साझा करेंगे। राजधानी पटना में बिहार के सूचना प्रावैधिकी विभाग द्वारा दो दिवसीय 'पटना आइडियाथॉन 2018 ' का आयोजन सरदार पटेल भवन-401 अपोजिट गोल्फ क्लब, न्यू पुलिस भवन कैंपस, राजवंशी नगर, बेली रोड, में 3 और 4 दिसबंर को किया गया है।


showing page 2 of 8

Create Account



Log In Your Account