पटना 18 सितंबर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य सुविधाओं को गरीबों के दरवाजे तक पहुंचाया। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को गरीबों की सेवा में लगाते हुए विभाग ने राज्य के 534 प्रखंडों में 604 शिविर लगा करीब एक लाख 65 हजार लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की। पटना सिटी के छोटी पहाड़ी स्थित शिविर का उद्घाटन राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने संयुक्त रूप से कर इसकी विधिवत शुरुआत की। शिविर में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत और आयुष्मान भारत के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। राजधानी पटना में इसके अतिरिक्त 3 अन्य

पटना : आगामी 6 अक्‍टूबर को राजधानी पटना स्थित बापू सभागार में ग्रामीण स्‍नेह फाउंडेशन द्वारा कैंसर पीडि़तों की मदद के लिए पद्मश्री कैलाश खेर का एक म्‍यूजिकल कंसर्ट आयोजित किया जा रहा है। इस कंसर्ट का मकसद कैंसर मरीजों के लिए फंड जमा करना है। यही वजह है कि इस कंसर्ट का नाम फंड राइजिंग कंसर्ट रखा गया है। इसलिए लोगों से अपील है कि कैंसर पीडि़तों की मदद के लिए आगे आयें। उक्‍त बातें आज पटना के बीआईए हॉल में आयोजित संवाददाता सम्‍मेलन में ग्रामीण स्नेह फाउण्डेशन के सचिव सह आईएएस अधिकारी गंगा कुमार ने दी। उन्‍होंने कहा कि इस कंसर्ट द्वारा इकट्ठा होने वाले फंड

बालासोर/नई दिल्ली 3 सितंबर: बहुप्रतीक्षित फकीर मोहन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल आलापुर के उद्घाटन के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बालासोर, उड़ीसा पहुंचे जहां भाजपा विधायक दल के नेता के वी सिंहदेव के नेतृत्व मे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। हॉस्पिटल जाने के क्रम में श्री चौबे के साथ 3000 से ज्यादा कार्यकर्ता मोटरसाइकिल जुलूस के शक्ल में उनके साथ रहे।

 ज्ञातव्य हो कि आज उत्तर उड़ीसा के बहुप्रतीक्षित फकीर मोहन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का उद्घाटन उड़ीसा के

हेल्थ डेस्क :तुलसी एक औषधीय पौधा है, जिसका हर हिस्सा कई दवाओं को बनाने के काम आता है। अधिकतर लोग इसके पत्तों के फायदों के बारे में ही जानते हैं, मगर आपको बता दें कि तुलसी के बीज भी कई शारीरिक समस्याओं का निदान कर सकते हैं। इन्हें अधिकतर मिठाई या पेय पदार्थों में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन आयुर्वेद और चाइनीज औषधीय विज्ञान में तुलसी के बीजों को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। इनमें काफी मात्रा में पोषण, प्रोटीन, फाइबर और आयरन होता है। इन्हें सब्जा भी कहा जाता है, जो कि आपको कई स्वास्थ्य लाभ पहुंचाते हैं। आइए जानते हैं कि तुलसी के बीज किन समस्याओं में

अमेरिका के हार्वर्ड मेडिकल स्कूल ने एक ऐसी तकनीक ईजाद की है जिसकी मदद से पांच जानलेवा बीमारियां का उनके लक्षण दिखने से पहले ही पता लगाया जा सकेगा। शोधकर्ताओं का कहना है कि इस तकनीक से जन्म के समय ही उस बीमारी की पहचान कर ली जाएगी जिसकी आगे जाकर विकसित होने की आशंका है। दशकों पहले बीमारी की पता चलने से उसे मानव शरीर में पनपने से रोका जा सकेगा। इस तकनीक को 'पॉलीजेनिक रिस्क स्कोरिंग' नाम दिया गया है। 

'पॉलीजेनिक रिस्क स्कोरिंग' तकनीक के जरिए हार्ट अैटक से लेकर ब्रेस्ट कैंसर समेत उन पांच जानलेवा बीमारियों का पता लगाया जा सकेगा जिन संबंध डीएनए से होता है।

कोरोनेरी आर्टरी,

मुंबई 05 जुलाई: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज अखिल भारतीय भौतिक चिकित्सा एवं पुनर्वास संस्थान अस्पताल, मुंबई का दौरा कर उन्होंने संस्थान की वर्तमान स्थिति पर बैठक की और महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने संस्थान के निदेशक, चिकित्सकगण और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने संस्थान को योग के लिए भी तैयार करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि “ योग आज भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में भी लोगों को निरोग रहने के लिए आकर्षित कर रहा है। योग करने में कोई ख़र्च नहीं आता इसके लिए सिर्फ थोड़ा

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और सूरीनाम के राष्ट्रपति डेजायर डेलानो बटरेसे के साथ सूरीनाम में बिहार भाजपा अध्यक्ष श्री नित्यानंद राय ने योगासन किया|

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और सूरीनाम के राष्ट्रपति डेजायर डेलानो बटरेसे एवं भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सूरीनाम में योग किया। इस योग शिविर में भारतीय समुदाय के स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। 

श्री नित्यानंद राय ने कहा कि- "सूरीनाम की विदेश यात्रा पर स्थानीय लोगों के बीच मिलने- जुलने और योगासन करते हुए बिलकुल अपनापन महसूस हुआ। यहाँ के 37फीसदी भारतीय मूल

पटना 20 जून :अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 21 जून को प्रातः 6.00 बजे योगाभ्यास किया जायेगा। कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में महामहिम राज्यपाल योग कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे तथा इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं रामकृपाल यादव, बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, सांसद, विधायकगण तथा अन्य लोग उपस्थित रहेंगे। पटना सहित बिहार के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग मैदानों, पार्कों एवं अपने घरों में योगाभ्यास करेंगे।

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपील की है कि पाटलीपुत्र खेल परिसर में

पटना, 17 जून: बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री सह जदयू नेता डॉ अशोक चौधरी ने आज डॉक्टर प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर के अत्याधुनिक कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन मीठापुर स्थित कौशल्या अपार्टमेंट में किया।

इस अवसर पर डॉ चौधरी ने संस्था के द्वारा जटिल से जटिल जांच बिहार के लोगों को कम समय में उपलब्ध कराने के प्रयासों की सराहना की| वर्तमान समय में स्वास्थ्य संबंधी उत्पन्न हो रही तरह-तरह की समस्याओं की जिक्र करते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि छोटे-छोटे कलेक्शन सेंटर की भूमिका भी काफी अहम है, जो समाज के गरीब वृद्ध और निशक्त जनों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा

पटना मारवाड़ी महिला समिति के द्वारा आज कदमकुआं के सब्जी मंडी में प्लास्टिक प्रदूषण एवं उससे स्वास्थ्य पर पड़नेवाले दुष्प्रभावों के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से पोलीथिन बैग का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की| इस जन जागरूकता अभियान में पटना मारवाड़ी महिला समिति से जुडी सदस्यों ने हाथों में बैनर, पोस्टर, तख्ती लेकर प्लास्टिक के इस्तेमाल से उपजे  कई तरह के प्राकृतिक संकटों  एवं स्वास्थ्य पर होनेवाले खतरों के प्रति लोगो को आगाह किया| समिति से जुड़ी महिलाओं द्वारा तैयार किये गये कपड़े के थैलों का वितरण भी कदमकुआं सब्जी मंडी में आयें लोगों के बीच किया गया ताकि लोग इससे आकृष्ट होकर पोलीथिन का वहिष्कार कर कपड़े

 पटना, 14 जून: दिल्ली के विज्ञान भवन में आज देष के सभी राज्यों के हेल्थ मिनिस्टर्स कनक्लेव-2018 में आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिषन की तैयारी पर विस्तार से चर्चा हुई। कानक्लेव में सभी राज्यों ने इस योजना के तहत होने वाली तैयारियों के संदर्भ में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाष नड्डा एवं नीति आयोग के सदस्य एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। 


      बिहार राज्य में इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में एक करोड़ 59 हजार 665 लाभार्थी परिवार एवं शहरी क्षेत्रों में 8 लाख 65 हजार 521 परिवार चिह्नित किए गए हैं। सर्वेक्षण का अंतिम


showing page 13 of 17

Create Account



Log In Your Account