नयी दिल्ली : अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वर्तमान समय में भारत के क्षेत्ररक्षण को ‘दुनिया में सर्वश्रेष्ठ\' करार देते हुए आज यहां कहा कि बेहतर आधारभूत ढांचा और सुविधाएं मिलने से भारतीय टीम ने क्रिकेट के इस महत्वपूर्ण विभाग में तेजी से प्रगति की है. तेंदुलकर ने कहा, ‘‘आजकल खिलाड़ी अपनी फिटनेस के प्रति अधिक जागरुक हैं. ऐसा क्रिकेट ही नहीं हर खेल में देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ वर्षों में हमारे क्षेत्ररक्षण के स्तर में बहुत अधिक सुधार हुआ है. अस्सी और नब्बे के दशक में क्षेत्ररक्षण हमारा कमजोर पक्ष हुआ करता था लेकिन आज हमारा क्षेत्ररक्षण विश्व में सर्वश्रेष्ठ है. \'\' उन्होंने
रियो ओलंपिक के मिक्स्ड डबल्स में हिस्सा नहीं ले पाने की कड़वाहट अब भी लिएंडर पेस के मन में है। 18 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता पेस ने कहा कि भारत ने रियो में मिक्स्ड डबल्स में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं भेजी थी। आपको बता दें कि इस स्पर्धा में भारत की ओर से सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने हिस्सा लिया था। डबल्स मुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन के संदर्भ में पेस ने कहा, \"मैं स्पष्ट तौर पर कह सकता हूं कि इस ओलंपिक और पिछले ओलंपिक में हमने अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं उतारी। इस ओलंपिक में मिक्स्ड डबल्स में शानदार मौका था। एक व्यक्ति को 14 महीने में
आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में भारतीय निशानेबाजों ने तीन स्वर्ण सहित सात पदकों पर कब्जा जमाया है। भारतीय निशानेबाजों ने आज पिस्टल, राइफल और शॉटगन में पदक जीता। शुभंकर प्रमाणिक ने साल के अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल संघ के दूसरे और अंतिम जूनियर विश्व कप में पहला स्वर्ण जीता है। बंगाल के युवा निशानेबाज ने 613.8 स्कोर के साथ 50 मीटर राइफल प्रो स्पर्धा के फाइनल में क्वालीफाई किया है। फाइनल में उन्होंने 20 शॉट में 205.5 अंक से स्वर्ण पदक जीता। चेक गणराज्य के फिलिप नेपेचल 205.2 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहें। जबकि रोमानिया के द्रेगोमीर ओरदाचे ने 185.1 स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। शुभंकर ने फतेह सिंह ढिल्लो
नई दिल्ली। भारत को ओलिंपिक खेलों में एकमात्र व्यक्तिगत स्वर्ण पदक दिलाने वाले दिग्गज निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने रविवार को औपचारिक तौर पर संन्यास की घोषणा कर दी है। इस मौके पर बिंद्रा ने कहा कि अब आगे बढ़ने का और युवा पीढ़ी के हाथों कमान सौंपने का समय आ गया है। बिंद्रा हाल ही में रियो ओलिंपिक में छोटे अंतर से पदक चूक गए थे और निराश होने के बावजूद वेे अपने देशवासियों के सामने इसे जाहिर नहीं करना चाहते थे। उन्होंने कहा- मैं रियो में चौथे स्थान पर रहा और अब दो दशकों के बाद खेल से संन्यास ले रहा हूं। रियो में मैं पदक नहीं जीत सका और
रियो डि जेनेरियो.दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट की कुछ फोटोज सामने आईं हैं। जमैका का ये मास्तमौला रेसर ओपनिंग सेरेमनी के दौरान ब्राजीलियन डांसर्स के साथ सांबा डांस करते नजर आ रहे हैं। यही नहीं, इस दौरान डांसर्स भी उनके साथ मस्ती करती दिख रही हैं। वे डांस करने के साथ-साथ सेल्फी भी लेते नजर आए। फिर टारगेट है गोल्ड... - उसैन बोल्ट अब तक 6 ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। 100 मीटर फर्राटा का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके नाम है। - रियो में भी वे अपनी रेस का लोहा बनवाना चाहेंगे। हाल ही में लंदन में हुई रेस में भी वे नंबर वन रहे थे।
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली एंटिगा टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी छाए रहे। 200 रनों की पारी खेलने वाले कोहली ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े लेकिन कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी का एक रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। शुक्रवार को कोहली 200 रन बनाकर आउट हुए और यह विदेश धरती पर किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा जड़ा गया पहला दोहरा शतक है। धौनी का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके कोहली कोहली ने विदेश में तो पहला दोहरा शतक जड़ा, लेकिन कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने से चूक गए। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय कप्तान द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड धौनी के नाम पर है।
कोलंबो: भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आज श्रीलंका को 278 रन से हरा दिया. विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने पहला टेस्ट जीता है. आज भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका की पारी को ध्वस्त कर दिया. इस मैच को भारतीय टीम लंच से पहले ही जीत लेती, लेकिन बारिश के कारण मैच लंच ब्रेक तक पहुंच गया. लेकिन लंच के बाद तुरंत ही भारत ने मैच अपने नाम कर लिया. आज सुबह जब श्रीलंका की टीम भारत द्वारा दिये गये 413 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वह दबाव में थी, क्योंकि कल ही उसके दो विकेट गिर गये
गाले : भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंका को पांच झटके देते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट में पहले दिन लंच से पहले मेजबान टीम का स्कोर 7 विकेट पर 162 रन कर दिया. इतना ही नहीं भारतीस गेंदबाजों ने दबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए महज 182 रनों पर पहले ही दिन श्रीलंका की पारी ही समाप्त कर दी. सूखी विकेट पर टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का श्रीलंका का फैसला गलत साबित हुआ. तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पारी के सातवें ओवर में ही सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (09) को पवेलियन भेज दिया जिसके बाद श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाये. करुणारत्ने ने इशांत की उछाल लेती
नयी दिल्ली : जिंबाब्वे दौरे के लिये भारतीय टीम के कप्तान चुने गये अजिंक्य रहाणे ने भले ही मुंबई की अंडर-17 और अंडर-19 टीमों की अगुवाई की है लेकिन सीनियर स्तर पर उन्हें केवल दो मैचों में कप्तानी करने का अनुभव है. बीसीसीआई ने सीमित ओवरों के नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और टेस्ट कप्तान विराट कोहली सहित कई सीनियर खिलाडियों को जिंबाब्वे में होने वाले तीन वनडे और दो टी20 मैचों की श्रृंखला के लिये विश्राम दिया है जिसके कारण रहाणे को पहली बार राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा. भारत की तरफ से 15 टेस्ट, 55 वनडे और 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके रहाणे के लिये कप्तानी
अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने चार साल के बाद आज एकदिवसीय टीम में वापसी की, जबकि चयनकर्ताओं ने जिम्बाब्वे के अगले महीने के दौरे के लिये कई सीनियर खिलाड़ियों को विश्राम देकर दूसरी श्रेणी की टीम का चयन किया। विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने भी वनडे टीम में वापसी की, जबकि तेज गेंदबाज संदीप शर्मा और लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को भी अंजिक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम में शामिल किया गया है। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय, अंबाती रायुडु और भुवनेश्वर कुमार उन सीनियर खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें दौरे के लिये चुना गया है। चयन समिति की बैठक के बाद बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने टीम की घोषणा की।
टीम इंडिया में कोच पद को लेकर एक नया विवाद सामने आ रहा है. मीडिया में कुछ दिनों पहले खबर थी कि बांग्लादेश दौरे पर गयी टीम इंडिया के अंतरिम कोच रवि शास्त्री को ही भारतीय टीम का नियमित कोच बनाया जाएगा. लेकिन इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. मीडिया में चल रही खबर के अनुसार रवि शास्त्री ने कोच पद के लिए एक बड़ी शर्त बीसीसीआई के सामने रख दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शास्त्री कोच पद के चयन के लिए सलाहकार समिति के नये सदस्य सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की दखलअंदाजी नहीं चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शास्त्री ने बीसीसीआई के सामने