मोहाली : क्रिस गेल के तूफानी शतक की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल के मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रन से हरा दिया जो मौजूदा सत्र में उसकी पहली पराजय है|
ताबड़तोड़ क्रिकेट के बेताज बादशाह गेल ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए 63 गेंद में 104 रन बनाये जिसमें 11 छक्के और एक चौका शामिल था | उनकी इस पारी की मदद से पंजाब ने तीन विकेट पर 193 रन बनाये | जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 178 रन ही बना सकी | मनीष पांडे ने 42 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के के साथ नाबाद 57 रन
बॉल टैम्परिंग विवाद सामने आने के बाद मीडिया से मुखातिब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ फुट-फुटकर रो पड़े| उन्होंने कहा कि यह उनकी लीडरशिप की नाकामी है| इसके लिए स्टीव स्मिथ ने माफ़ी मांगी है| स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरुन बैनक्रॉफ़्ट पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाबंदी लगा दी है| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी स्मिथ और वॉर्नर के आईपीएल में खेलने पर इस साल बैन लगा दिया है| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जाँच में डेरेन लीमैन को क्लीन चिट दे दी है हालांकि इस बीच लीमैन ने कहा है कि वे मौजूदा दौरे के बाद अपना पद छोड़ देंगे|
संवाददता सम्मलेन कर स्टीव स्मिथ ने अफ़सोस जताते हुए कहा है कि इसका मुझे बहुत दुख है| वॉर्नर
आठ साल पहले दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स के आखिरी दिन स्वर्ण पदक जीतनेवाली साइना नेहवाल अगले महीने गोल्डकोस्ट में इस प्रदर्शन को दोहराने को एक बार फिर आतुर हैं| इस उपलब्धि को हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं| उन्होंने कहा कि भारत 2010 में पदक तालिका में दूसरे स्थान पर था। साइना ने उन दिनों को याद करते हुए कहा कि मुझे तिरंगे के साथ पोडियम पर खड़े होकर इतना अच्छा लगा कि मैं भूल नहीं सकती। आपको बता दें कि साइना ने 2006 में 15 साल की उम्र में राष्ट्रमंडल खेलों की टीम स्पर्धा में पदार्पण किया था और न्यूजीलैंड की रेबेका बेलिंगम को 21-13, 24-22 से हराकर भारत को मिश्रित टीम स्पर्धा का कांस्य
बॉल टेम्परिंग विवाद में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगना तय हो गया है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि साउथ अफ्रीका में हुए बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने ये फैसला लिया है। बोर्ड का मानना है कि इस गैरकानूनी काम से टीम की साख गिरी है। इतना ही नहीं स्मिथ और वॉर्नर के बाद टीम के कोच डेरेन लेहमन पर भी गाज गिरी है। दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका टेस्ट में टीम के बॉलर बैंक्रॉफ्ट बॉल से छेड़छाड़ करते हुए पकड़े गए थे। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया।
श्रीलंका में चल रही निदाहास टी20 ट्राई सीरीज के छठे मैच में हुए हंगामे को लेकर ICC ने कार्रवाई कर दी है। ICC ने बांग्लादेश के दो प्लेयर्स को निशाने पर लेते हुए उन पर जुर्माना लगाया है और डिमेरिट प्वाइंट्स दिए हैं। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और बल्लेबाज नुरुल हसन पर आईसीसी ने मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। बांग्लादेश टीम के दोनों खिलाड़ियों को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के तहत दोषी पाया गया है। दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में उनकी शर्मनाक हरकत के लिए दोषी ठहरया गया है।शाकिब को आईसीसी की धारा 2.1.1 (साथी खिलाड़ियों को उकसाने) के तहत दोषी पाया गया है,
नयी दिल्ली : दो सदस्यीय प्रशासकों की समिति और बीसीसीआई के तीन प्रमुख पदाधिकारियों के बीच की जंग तब और गहरा गई जब विनोद राय की अगुवाईवाली पैनल ने कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी के तमाम कामकाजी अधिकार छीन लिये|
पिछले सप्ताह उच्चतम न्यायालय में दाखिल सातवीं स्टेटस रिपोर्ट में वह पहले ही इनकी बर्खास्तगी की मांग कर चुके हैं| अब पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से कोई भी फैसला लेने पर लगाने के साथ ही लोढ़ा समिति से जुड़े मसलों में कानूनी खर्चो के लिए बीसीसीआई के धन का इस्तेमाल करने से भी उन्हें रोक दिया गया है| अब वे सीओए की अनुमति के बिना विभिन्न बैठकों
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच उलझे रिश्ते में खटास बढ़ता ही जा रहा है| गुरुवार को फिर से वकील के साथ लालबाजार आकर पत्नी हसीन जहां ने पति मोहम्मद शमी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी| हसीन जहां ने अपने पति पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया है। हसीन जहां ने उन पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि शमी ने आलिश्बा नाम की एक पाकिस्तानी लड़की से रुपये लिए थे। यह रुपये इंग्लैंड से भेजे गए थे।लालबाजार सूत्रों के मुताबिक शाम छह बजे के करीब अपने वकील जाकिर हुसैन के साथ वह लालबाजार आयी और संयुक्त आयुक्त
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के सभी फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली हमेशा सुर्खिओं में बने रहते हैं. दक्षिण अफ्रीका में कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रच डाला और ऐतिहासिक जीत दर्ज कर स्वदेश लौट चुकी है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को उसकी सरजमीं पर वनडे और टी-20 सीरीज में करारी शिकस्त दी. टेस्ट में भी भारतीय टीम ने अफ्रीका को चुनौती दी, लेकिन टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका में कोई सीरीज जीती है.
दक्षिण अफ्रीका में कोहली ने कई व्यक्तिगत रिकॉर्ड अपने नाम किये. वनडे में सचिन के बाद वो दुनिया के सबसे
स्पोर्ट्स डेस्क: कर्नाटक के प्लेयर श्रीनाथ अरविंद ने रिटायरमेंट लेने का एलान कर दिया। 34 साल के अरविंद टीम में मीडियम पेसर बॉलर के तौर पर खेलते थे और अच्छी बैटिंग भी करते थे। इस क्रिकेटर ने एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए भी एक टी-20 मैच खेला है। गौरतलब है कि कर्नाटक की टीम ने सौराष्ट्र को 41 रन से हराते हुए तीसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। इस जीत के साथ ही श्रीनाथ अरविन्द ने सन्यास लेनें की घोषणा की|विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की जीत के बाद अरविंद ने कहा, 'मैंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने का निर्णय किया है। मुझे इस
नयी दिल्ली : प्रशासकों की समिति की मुंबई में हुई बैठक में तीन मौजूदा मानद पदाधिकारियों के भविष्य और इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान महिला टी20 प्रदर्शनी मैच पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई| संभावना जतायी जा रही है कि समिति अगली स्थिति रिपोर्ट पर भी चर्चा कर सकती है जिसे वह सुप्रीम कोर्ट को सौंपने की योजना बना रही है| चर्चा के मुताबिक़ के सीओए तीन मुख्य पदाधिकारियों के खिलाफ कुछ कड़ी कार्रवाई की सिफारिश कर सकती है जिसमें कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और कार्यवाहक कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी का नाम शामिल हैं|
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, संभावना है कि सीओए तीनों को
बेंगलुरु- इंडियन प्रीमियर लीग 11 के लिए बेंगलुरु में दो दिनों तक चले इस नीलामी में 8 फ्रेंचाइजों ने मिलकर करीब 432 करोड़ रुपये खर्च करके 169 प्लेयर्स को खरीदा| आईपीएल- 11 में सबसे महंगे खिलाफ बेन स्टोक्स रहे, जबकि दूसरे नंबर पर जयदेव उनादकट रहे| नीलामी में राजस्थान ने बेन स्टोक्स को सबसे अधिक 12.5 करोड़ में खरीदा वहीं दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को 11.50 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदकर इतिहास रच डाला| हालांकि इसमें राजस्थान रायल्स ने बढ़-चढ़ कर बोली लगायी.
किंग्स इलेवन और राजस्थान रायल्स के पास खर्च करने के लिये अधिक धनराशि थी क्योंकि उन्होंने केवल एक खिलाड़ी रिटेन किया था| इन दोनों ने दूसरे दिन भी मोटी