भारत ने 5 वनडे मैचों की सीरीज के नेपियर में खेले गए पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर दौरे का शानदार आगाज किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली मेजबान टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे सिर्फ 38 ओवर में 157 रन पर ढेर हो गई, जो कि उसका अपनी सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले वह भारत के खिलाफ 1994 में ऑकलैंड में 142 रन पर ढेर हुई थी। जवाब में भारत ने 34.5 ओवर्स में ही 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड को 157 रन पर समेटने में कुलदीप यादव (4/39), मोहम्मद शमी
आईसीसी (ICC) के 2018 के अवॉर्ड्स की घोषणा की जा रही है। आईसीसी अवॉर्ड्स में साल 2018 के इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर ऋषभ पंत चुने गए हैं। आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर में चार भारतीय क्रिकेटरों को शामिल किया गया है, जबकि आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। विराट कोहली टेस्ट और वनडे दोनों टीमों के कप्तान चुने गए हैं।
विराट कोहली को आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी इस तरह से विराट कोहली के नाम दर्ज हुई।
विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच डाला| भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में 2-1 से और वनडे में भी 2-1 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई धरती में पहली बार सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया| कोहली से पहले कोई भी भारतीय कप्तान ऐसा नहीं कर पाया था|
बहरहाल वनडे सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की बड़ी भूमिका रही| धौनी ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक जमाये, जिसमें वो दो बाद नाबाद रहे| शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया| धौनी ने आखिरी वनडे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने एक खास मुकाम हासिल कर लिया। मेलबर्न में तीसरे वनडे मैच में धौनी ने 34 रन बनाते ही ऑस्ट्रेलिया में अपने 1000 वनडे रन पूरे कर सकते हैं। ये धौनी का ऑस्ट्रेलिया की धरती पर आखिरी वनडे मैच भी हो सकता है। क्योंकि 2019 विश्व कप के बाद उनके संन्यास लेने के कयास लगाए जा रहे हैं, तो ऐसे में अगर धौनी इस मौके को नहीं भुनाते को जीवनभर उन्हें इस बात का मलाल रहता। इस पारी में धौनी ने मौजूदा सीरीज़ का अपना तीसरा अर्धशतक भी लगाया।
दक्षिण अफ्रीका ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 107 रन से हराकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। दक्षिण अफ्रीका इस जीत से आईसीसी रैंकिंग में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि पाकिस्तान सातवें स्थान पर खिसक गया है। पाकिस्तान ने 381 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के चौथे दिन सुबह तीन विकेट पर 153 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा अपने बाकी बचे सात विकेट 120 रन के अंदर गंवा दिए। उसकी टीम दूसरी पारी में 273 रन पर सिमट गई।
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज हराकर नया इतिहास रचा है। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया पहली एशियाई टीम है। भारत की इस उपलब्धि पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने भी खुशी जाहिर की है।
आगे की स्लाइड्स में देखें टीम इंडिया की तारीफ क्या बोले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी...पाकिस्तान के महान फास्ट बोलर वसीम अकरम ने कहा, 'टीम की इस परफॉर्मेंस के लिए विराट कोहली की खूब प्रशंसा होनी चाहिए। मुझे लगता है कि इस परफॉर्मेंस के बाद टीम इंडिया का घरेलू क्रिकेट का ढांचा और मजबूत होगा।' अकरम ने कराची में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट में भारत की ओर से ऋषभ पंत ने शतक लगाया। पंत का ऑस्ट्रेलिया में यह पहला शतक है। उन्होंने यह शतक लगाते ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए। यही नहीं, वे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर हैं।
ऋषभ ने पिछले साल सात सितंबर को इंग्लैंड के ओवल मैदान पर दूसरी पारी में 114 रन बनाए थे। वह उनके करियर का पहला शतक था। अब उन्होंने सिडनी टेस्ट में 159 रन की नाबाद पारी खेली। ऋषभ
भारत और आस्टेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। सीरीज का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सेंचुरी जड़ डाली। पंत ने अपनी सेंचुरी के साथ एक खास मामले में महेंद्र सिंह धौनी को भी पीछे छोड़ दिया है, इसके अलावा वो ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सेंचुरी ठोकने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर भी बन गए हैं।
भारत की ओर से एशिया से बाहर विकेटकीपरों की सेंचुरी जड़ने की लिस्ट में ऋषभ पंत दूसरी बार शामिल हो गए हैं। एशिया से बाहर दो टेस्ट सेंचुरी जड़ने वाले पंत इकलौते भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी
भारत और आस्टेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 303 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 130 रन बनाकर नॉटआउट लौटे, इसके अलावा मयंक अग्रवाल ने 77 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बात करें तो जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए, जबकि नाथन लायन और मिशेल स्टार्क के खाते में एक-एक विकेट गया।
भारत फिलहाल मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है और इसका सबसे ज्यादा श्रेय जाता
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है। 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच से पहले रवींद्र जडेजा फिट हो गए हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने एक बयान जारी कर कहा कि जडेजा कंधे की चोट से उबर चुके हैं और अब वह मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। बीसीसीआइ ने कहा कि जडेजा को इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान कंधे में चोट लग गई थी और
कप्तान शाकिब अल हसन के ऑलराउंड खेल और लिटन दास के अर्धशतक की मदद से बांग्लादेश ने दूसरे टी-20 मैच में गुरुवार को यहां वेस्टइंडीज को 36 रन से हराया। बांग्लादेश ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की। सीरीज का तीसरा और अंतिम शनिवार को खेला जाएगा।
दास (34 गेंदों पर 60 रन) के टी-20 में दूसरे अर्धशतक तथा शाकिब (नाबाद 42) और महमदुल्लाह (नाबाद 43) के बीच पांचवें विकेट के लिए केवल सात ओवर में 89 रन की अटूट साझेदारी से बांग्लादेश ने चार विकेट पर 211 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया। बांग्लादेश का अपने घर में टी-20 में