पटना : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने आज कहा कि आजादी के दशकों बाद भी बैंकिंग सुविधा से अछूते रहे करोड़ो लोगों को बैंकों से जोड़ने के लिए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी जनधन योजना ने सफलता का नया रिकॉर्ड बना दिया है. ताजा आंकड़ों के अनुसार जनधन खातों में कुल जमा राशि में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह 1,50,939.36 करोड़ रुपये पार कर चुकी है. इसके साथ ही जनधन खातों की संख्या भी बढ़कर 44.23 करोड़ हो गई है. इन जन धन खातों में से 34.9 करोड़ खाते सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में और 8.05 करोड़ खाते क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में हैं. वहीं शेष 1.28 करोड़ खाते निजी क्षेत्र के बैंकों में

पटना : स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा गतिशक्ति योजना जल्द लांच किए जाने की घोषणा के बारे में बताते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने इससे बिहार को अत्यधिक लाभ मिलने की बात कही| उन्होंने कहा कि बिहार का विकास हमेशा से प्रधानमन्त्री मोदी की प्राथमिकताओं में शुमार रहा है| यही वजह है कि बिहार की आधारभूत संरचनाओं के विकास से लेकर, ग्रामीण अर्थव्यवस्था तक के सशक्तिकरण तक में केंद्र सरकार काफी अहम योगदान देती आ रही है| केंद्र सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है जिससे बिहार और बिहार की जनता लाभान्वित नही हुई हो और अब गतिशक्ति योजना के लांच होने के

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि दोगुनी हो सकती है. इसका सीधा लाभ 12.13 करोड़ से अधिक किसानों को मिलता है. अगर सरकार इस पर फैसला लेती है और किसानों को मिलने वाली राशि दोगुनी हो जाती है, तो 6000 रुपये के जगह किसानों को 12000 रुपये मिलेंगे, जो तीन किस्तों में किसानों को दिये जायेंगे.

बिहार के मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह सकेंत दिये हैं. हाल में ही बिहार के कृषि मंत्री ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिहं तोमर से मुलाकात की थी वह इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मिले थे. इस मुलाकात के

पटना :  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के संबंध में प्रस्तावित विधेयक का प्रस्तुतीकरण दिया गया। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव वंदना किनी ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट-2021 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। प्रस्तुतीकरण के अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के संबंध में प्रस्तावित विधेयक पर विस्तृत जानकारी दी गयी है। इसके कुछ बिन्दुओं पर और गहन विचार- विमर्श करने की आवश्यकता है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शीघ्र ही इस पर गहन विचार-विमर्श एवं स्थल भ्रमण कर पुनः प्रस्तुत किया जाय। उन्होंने कहा कि

भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने संसद भवन में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात किया। शिष्टाचार मुलाकात में भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने प्रधानमंत्री को बिहार के नवादा जिला के कादिरगंज स्थित हथकरघा उद्योग केंद्र से निर्मित चादर तथा पटना जिला के पालीगंज के सिगोरी स्थित हथकरघा उद्योग केंद्र से निर्मित सूती वस्त्र भेंट किया।

विवेक ठाकुर ने बिहार के भूले हुए हस्तकला एवं हथकरघा उद्योग केंद्र को पुनर्जीवित करने का जो प्रयास किया जा रहा है इससे प्रधानमंत्री को अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने इसकी सराहना की और विवेक ठाकुर को प्रोत्साहित व प्रेरित किया। विवेक ठाकुर ने प्रोत्साहन के

पटना :  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2021-22 के बिहार बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बजट की सराहना की है| उन्होंने कहा कि बजट संतुलित और सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से अब तक राज्य की अर्थव्यवस्था में विकास दर डबल डिजिट में रही है। यह बजट विकास दर को और गति देगा।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2021-22 के कुल बजट व्यय का आकार 2,18,302.70 करोड़ रूपये है जिसमें राज्य के विकास योजना मद में 1,00,518.86 करोड़ रूपये एवं स्थापना और प्रतिबद्ध व्यय मद में 1,17,783.84 करोड़ रूपये है। इस बजट में शिक्षा विभाग

पटना :14 फरवरी 2021, देश में पेट्रोल के दाम आसमान पर पहुंच गया है और इधर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अपनी गलतियों का ठीकरा दुसरो के सर फोड़ रहे हैं। दो दिन पूर्व राज्यभा में तेल कीमतें कम नहीं कर पाने को लेकर लाचारी जताई थी। शनिवार को उन्होंने खेद जताते हुए तेल संपन्न देशों को जिम्मेदार ठहराया। उधर देश के कुछ शहरों में प्रीमियम पेट्रोल के दाम शनिवार को 100 रुपये के पार पहुंच गए।

आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश प्रवक्ता बबलू कुमार प्रकाश ने कहा कि जिस भाजपा को लोगों ने कांग्रेस की महंगाई और भ्रष्टाचार से तंग आकर समर्थन

देश में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है| पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने खेद जताते हुए इसका ठीकरा तेल संपन्न देशों पर फोड़ दिया। धर्मेंद्र प्रधान ने तेल उत्पादक देशों को कृत्रिम रूप से कीमतों में बढ़ोतरी का दोषी ठहराया| उन्होंने कहा कि हम कीमतों को लेकर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं| उत्पादक देश तेल के उपभोग कर्ता देशों के हितों की अनदेखी कर रहे हैं।

धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन के कारण दुनिया भर में पेट्रोलियम उत्पादों की मांग में कमी आई और पेट्रोलियम उत्पादकों को उत्पादन

त्योहारों का मौसम शुरू होते ही सर्राफा बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही है| ग्लोबल मार्केट में कमजोर ट्रेंड के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ है| एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक़ आज तीसरे दिन सोने का भाव 32 रुपये टूटकर 51,503 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,535 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा, चांदी की कीमत भी 626 रुपये गिरकर 62,410 रुपये प्रति किलोग्राम रही. पिछले दिन बंद भाव 63,036 रुपये था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी मामूली गिरावट के साथ क्रमश: 1,901 डॉलर प्रति औंस तथा 24.18 डॉलर प्रति

ग्रेटर नोएडा में (उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर में) एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाने के लिए कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) के अधिकारियों के बीच करार पर हस्ताक्षर हो चुका है| इसको लेकर जल्द ही काम शुरू होनेवाला है और 2023 तक जेवर से उड़ान शुरू होने की उम्मीद है| ज्यूरिख कंपनी के कर्मचारी भारत पहुँच चुके है|

यमुना एक्सप्रेस- वे के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने बताया कि हवाईअड्डे के निर्माण के लिए ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी ने यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से विशेष उद्देश्य कंपनी बनाई है. इस कंपनी

पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रुंगटा ने कहा कि बिहार में कृषि सुधार विधेयक का विरोध करने वाले दल कांग्रेस व राजद पहले यह बतलायें कि बिहार में एनडीए सरकार द्वारा 2006 में कृषि उत्पाद बाजार समितियों को जो बंद किया गया था,  इसे क्या पुनः जीवित करना चाहते हैं ? पहले यह स्पष्ट करें। जहाँ तक न्यूनतम समर्थन मूल्य का सवाल है तो कांग्रेस अपने साठ साल के शासन काल में समर्थन मूल्य में मामूली वृद्धि कर केवल दिखावा करने का काम किया है। स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करने का काम मोदी सरकार बनने के बाद ही ढंग से शुरू हुआ


showing page 2 of 28

Create Account



Log In Your Account