पटना : समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक के प्रदेश अध्यक्ष मो0 औसाफ लड्डन की अध्यक्षता में राज्य कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह सजद (डी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद यादव ने भाग लिया। राज्य कार्यकारिणी की बैठक लगातार तीन घंटे चली। अगामी बिहार विधान सभा 2020 के होने वाले चुनाव पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श हुआ। सभी जिलाध्यक्षों एवं राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों ने अपनी-अपनी राय रखी।
पूर्व विधायक रामकुमार यादव ने एक प्रस्ताव राज्य कार्यकारिणी की बैठक में रखा। इस प्रस्ताव का आशय था समाजवादी जनता दल (डी) अपने समान विचारधारा वाली पार्टियों से संबंध
पटना : विगत 30 वर्षों में लालू-राबड़ी और नीतीश की सरकार ने बिहार को गरीबी और बेरोजगारी के दलदल में धकेलने का काम किया है| यह आरोप लगाते हुए सुपर गठबंधन के संयोजक सह असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर, रोजगार सहित जनहित से जुड़े हर मसले पर बिहार निरंतर पिछड़ता चला गया| बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में शुमार करने का दावा करनेवाले लोग अपने परिवार और रिश्तेदारों को मालामाल करने में जुटे रहें| उन्होंने कहा कि बिहार सबसे अधिक युवा आबादी वाला प्रदेश है। लेकिन दुर्भाग्य इस बात की है कि यहां
पटना : पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन से बिहार ही नहीं बल्कि देशभर में लोग आहत हैं। इस दिग्गज नेता के मौत पर सियासत भी अब शुरू हो चुकी है। रघुवंश प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन की एस0आई0टी0 से जांच होनी चाहिए| राजद पर निशाना साधते हुए पूर्व विधायक व जन अधिकार पार्टी के नेता रामचंद्र सिंह यादव ने यह मांग की है| उन्होंने कहा कि रघुवंश बाबू जैसे स्वस्थ व्यक्ति कैसे, क्यों और किस परिस्थिति में बीमार पड़े| राजद कुनबा का तिरस्कार और मनमानी तथा उनके पुत्र का कुर्सी प्रेम रघुवंश प्रसाद सिंह के मौत का कारण बना| मैं
पटना : विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्घाटित “प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना" लूट योजना बन कर रह जायेगी। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री भारत सरकार निर्मला सीतारमण के द्वारा दो माह पहले लोकलुभावन बीस लाख करोड़ के बजट की घोषणा हुई थी। पूरे भारत में मत्स्यपालन को बढ़ावा देने के लिए 20,050 करोड़ रूपये निवेश का घोषणा हुआ है, जिसमें बिहार राज्य को मात्र 107 करोड़ राशि दिया गया है। मगर, 107 करोड़ में से एक रूपया भी निषाद समाज को नहीं मिला, क्योंकि मत्स्यजीवी सहयोग समिति के द्वारा कोई योजना लागू नही होगा। बिहार
पटना : भाजपा नेता व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राजद नेताओं द्वारा बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर लालटेन जलाए जाने पर सवाल खड़ा करते हुए पलटवार किया है| सुशील मोदी ने अपने ट्विटर पर लिखा .....
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मत्स्य, पशुपालन और कृषि से जुड़ी 294.53 करोड़ की जिन योजनाओं की सौगात बिहार को दी, उससे राज्य में किसानों की आय बढ़ेगी, दुग्ध उत्पादन बढ़ेगा और अकेले मछली पालन में 55 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।
पशुओं का चारा तक चट कर सात पुश्त के लिए सम्पत्ति बनाने वालों ने पशुपालकों के वोट से राज तो किया, लेकिन उनकी आय बढ़ाने के लिए
पटना : राष्ट्रीय जनता दल द्वारा बेरोजगारी के मसले पर बल्ब और ट्यूबलाइट बुझाकर विरोध किये जाने के तरीके पर असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सुपर गठबंधन के अध्यक्ष ललन यादव ने राजद नेताओं की मानसिकता पर सवाल खड़ा किया है| उन्होंने कहा कि 15 साल बनाम 15 साल तक बिहार पर राज करनेवाले लोग एक बार फिर जनता को गुमराह करने की कवायद में जुटे हुए हैं, लेकिन इस बार इनकी हर कोशिश नाकाम होगी| बिहार विधान सभा के इस चुनाव में जनता जागरूक है और उनके हर प्रश्न का जबाब एनडीए और महागठबंधन नेताओं को देना होगा| उन्होंने कहा कि बिहार की जनता
पटना : विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने आज पटना में कहा कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में हम युवा सरकार बनाएंगे, इसके लिए हम संकल्पित है और महागठबंधन एकजुट है। उन्होंने महागठबंधन में खटपट की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह सिर्फ अफवाह है। पटना कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि अभी महागठबंधन के सभी घटक दल अपने अपने स्तर से विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हैं। वीआईपी पार्टी भी तैयारी कर रही है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि हमारे बीच कोई दिक्कत है। महागठबंधन हर हाल में इस बार बिहार
पटना : विस चुनाव से पहले राजद में मची भगदड़ के लिए तेजस्वी को दोषी करार देते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ पिछले लोकसभा चुनाव की तरह आगामी विस चुनाव में महागठबंधन की दुर्गति तय है, जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ तेजस्वी यादव और उनका अहंकार जिम्मेवार होगा. उनके अहंकार के कारण ही आज इनके कई दिग्गज नेता राजद छोड़कर जा चुके हैं और कई अन्य कतार में लगे हुए हैं. दूसरी तरफ अनुभवहीन नेतृत्व के कारण जमीनी स्तर पर इनके कार्यकर्ताओं का मनोबल साफ़ ध्वस्त हो चुका है. हकीकत में राजद में मची यह भगदड़ महागठबंधन के दलों के लिए खतरे की
पटना : विकासशील इंसान पार्टी के युवा नेता संतोष सहनी ने आज महागठबंधन को एकजुट बताते हुए बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को हराने की बात कही है। उन्होंने आज पटना में कहा कि वीआईपी पार्टी विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका को लेकर पूरी तरह स्पष्ट है। हमारे लिए सीट से ज्यादा मायने रखता है बिहार में महागठबंधन की मजबूत सरकार बनाना। ये बात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी कह चुके हैं। हम महागठबंधन के सिपाही हैं। महागठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनाव में उतरेगी । बिहार में नई प्रगतिशील सरकार बनायेगी।
उन्होंने कहा कि आज बिहार की बदहाली किसी से
पटना : वैश्विक महामारी कोरोना काल में होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने की कवायद में तमाम राजनैतिक पार्टियां जुट गई है| एक तरफ जहां चुनावी दंगल में विजयी पताका लहराने का दमखम रखनेवाले प्रत्याशियों की तलाश तेज हो गयी है वही दूसरी ओर मतदाताओं का विश्वास हासिल करने के लिए जातीय समीकरण के ताने-बाने बुने जा रहे हैं| सत्ता में बने रहने और कुर्सी पर काबिज होने के लिए चाल, चरित्र और चेहरा को ताक पर रखकर नेताओं के दल-बदल का सिलसिला चरम पर है| इन सबके बीच असली देशी पार्टी की अगुवाई में दर्जनों छोटी-बड़ी पार्टियां चुनावी
पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने आगामी बिहार विधान सभी चुनाव को लेकर सोशल इंजीयरिंग पर काम कर रहे है. इसी क्रम में उन्होंने आज 94 सीटों पर सोशल इंजीयरिंग को ध्यान में रखकर घोषणा करते हुए बताया कि इन विधानसभा क्षेत्रों में किस जाति के उम्मीदवार को टिकट देंगे. अब तक घोषित 94 सीटों में जिसमे यादव 20, भूमिहार ब्राह्मण 16, मुसलमान 13, दलित 9, अतिपिछड़ा 9, राजपूत 7, कुशवाहा 5 और अन्य में 5 शामिल हैं. पप्पू यादव ने कहा कि जाप बिहार में विकास कि राजनीति करेगी. हम सभी धर्म और जातियों को साथ लेकर चलेंगे ताकि सभी