पटना : एनसीपी के पूर्व नेता व बिहार के कटिहार लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे तारिक अनवर ने घर वापसी करते हुए कांग्रेस का दामन पुनः थाम लिया है। राहुल गांधी मुलाक़ात के बाद श्री अनवर के कांग्रेस में शामिल होने की खबर आई। एनसीपी से इस्तीफा देने के बाद से ही अनवर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी|
गौरतलब है कि श्री तारिक ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार द्वारा राफेल विमान डील पर दिए बयान से नाराज होकर पिछले माह लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए एनसीपी का साथ छोड़ दिया था। शरद पवार अपने ब्यान में
पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि गांधी मैदान में आयोजित भाजपा के खिलाफ विपक्षी पार्टियों की विराट रैली पूरी तरह फेल हो गयी| इस रैली में तेजस्वी यादव का भाग नहीं लेना इस बात का संकेत है कि कन्हैया और तेजस्वी में जंग शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ कन्हैया बड़ा राष्ट्रद्रोही है जिसने ‘‘भारत की बर्बादी जंग हमारी जारी रहेगी- भारत तेरे टुकड़े होंगे सौ-सौ’’ के नारा से साबित किया है वहीं तेजस्वी 27 वर्ष की उम्र में 27 से अधिक सम्पतियों के मालिक बनकर बड़ा भ्रष्टाचारी का तगमा लगा लिया है। दोनों में प्रतिस्पर्धा हो
पटना : आम आदमी पार्टी यूथ विंग के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की राजधानी के किदवईपुरी स्थित प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई। प्रदेश स्तरीय कमिटी की घोषणा के बाद यूथ विंग की यह पहली बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये आप यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष शहान परवेज ने कहा कि वर्तमान में घोषित पाँच सदस्यीय प्रदेश यूथ कमिटी का शीघ्र विस्तार किया जायेगा। साथ ही जोनल एवं जिला कमिटियों का भी शीघ्र गठन किया जायेगा। इसके लिये 15 नवम्बर तक की समय-सीमा निर्धारित की गई है। श्री परवेज ने कहा कि जिन-जिन जिलों
पटना : आम आदमी पार्टी, बिहार प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में पार्टी की छात्र इकाई 'छात्र युवा संघर्ष समिति' (सीवाईएसएस) का नए सिरे से गठन किया गया| बैठक के बाद पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू के निर्देशानुसार छात्र प्रकोष्ठ सीवाईएसएस के सभी पदाधिकारियों को पदभार दिया गया|
पार्टी की नयी छात्र इकाई 'छात्र युवा संघर्ष समिति' में 4 प्रदेश उपाध्यक्ष, 10 प्रदेश महासचिव, 3 प्रदेश सचिव 3 प्रदेश प्रवक्ता, 2 संयुक्त सचिव और 4 सोशल मीडिया प्रभारी मनोनीत किए गये हैं| इसके अतिरिक्त जयंत कुशवाहा को प्रदेश कोषाध्यक्ष जबकि प्रगति वर्मा को सिवान जिला सचिव की जिम्मेवारी सौपी गयी है।
नयी छात्र युवा
पटना : राज्य में संगठन निर्माण को लेकर आम आदमी पार्टी ने गतिविधियाँ तेज कर दी है। इस क्रम में शुक्रवार को पार्टी के बुरारी विधायक एवं बिहार के पूर्व प्रभारी संजीव झा पटना पहुँचे। राज्य कार्यालय में उन्होंने पटना जिला के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की एवं आगामी चुनावों के मद्देनजर पार्टी की भावी रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पटना जिला के कार्यकर्ताओं को विशेष भूमिका निभानी है। इसके लिये जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अतिशीघ्र बूथ-प्रभारी नियुक्त करने होंगे|
श्री झा ने कार्यकर्ताओं
पटना 21 सितंबर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को निशाने पर लेते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा कि कल एक चुनावी रैली में कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमन्त्री के खिलाफ जिस तरह की अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया वह सीधे-सीधे उनके मानसिक दिवालिएपन को दर्शाता है| यह कोई पहली बार नही है जब कांग्रेसी नेताओं ने प्रधानमन्त्री के खिलाफ इस तरह की ओछी टिप्पणी की है, लेकिन राहुल ने अब खुद ही इस तरह के अभद्र शब्दों का प्रयोग कर यह साबित कर दिया कि उन नेताओं को राहुल का सीधा समर्थन प्राप्त है|
प्रधानमन्त्री बनने की छटपटाहट में राहुल गाँधी की राजनीति अब निम्न
पटना : वीरचंद पटेल स्थित जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय में हुई दलित-महादलित प्रकोष्ठों के संयुक्त कार्यकर्ताओं की बैठक में कई अहम फैसले लिए गये| इस बैठक में पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए रणनीति बनायी गयी एवं भावी कार्यक्रम का भी निर्धारण किया गया|
2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए जेडीयू अक्टूबर के प्रथम सप्ताह (01-08 अक्टूबर) में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी| इसके पश्चात 25 अक्टूबर से 3 नवम्बर के बीच प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होगा। पार्टी के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए प्रत्येक जिला में प्रभारी नियुक्त
पटना 8 सितंबर : जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने आज डुमरांव अनुमंडल स्थित कोरानसराय थाना के मुसहरी टोला महादलित बस्ती में भूख से हुए दो बच्चों की मौत मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर केस दर्ज कराने और उनके इस्तीफे की मांग की। पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार चल रही है, फिर भी लोग भूख से मरने को
पटना : मुजफ्फरपुर में सांसद पप्पू यादव और जदयू नेता व विधायक श्याम रजक पर बेगुसराय से खगड़िया जाने के क्रम में भारत बंद समर्थकों के द्वारा किये गए हमले की आम आदमी पार्टी बिहार घोर भर्त्सना करती है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि देश मे जातीय उन्माद फैला कर विघटनकारी ताकतें देश को बाँटना चाहती है| यह एक गंभीर और सोचनीय विषय है। आज देश में लोकतंत्र नही बल्कि भीड़तंत्र काम कर रहा है , जिससे लोकतांत्रिक तरीके से निपटाना होगा। भारत बंद के दौरान बिहार में कई जगह हिंसक झड़पें हुई और बिहार सरकार खामोशी से देखती रही।
पटना 31 अगस्त : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा अपनी 'खीर पॉलिटिक्स' को अब गांव-गांव तक ले जायेंगे| उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के योगदान से बननेवाली 'खीर' का संदेश गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए हर जिले में 'पैगाम-ए-खीर' कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा| कृष्ण वंशियों के दूध और कुश वंशियों के चावल से बनी इस 'खीर' को खिलाने के लिए मुसलमान भाइयों का विशेष दस्तारखान सजेगा, जहां सभी वर्ग के लोग बैठ कर इसका स्वाद चखेंगे| खीर को मीठा करने के लिए ब्राह्मण या बह्मर्षि भाइयों की चीनी और पवित्र करने के लिए दलित भाई के हाथ से तुलसी
आखिकरकार राजद सुप्रीमों और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव गुरुवार को सीबीआइ कोर्ट में सरेंडर करने के बाद जेल भेज दिए गए। जस्टिस एसएस प्रसाद की कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए होटवार जेल भेज दिया| कोर्ट ने रिम्स के डॉक्टर को लालू प्रसाद के मेडिकल चेक-अप का भी आदेश दिया है| एक बार फिर उन्होंने स्टेट गेस्ट हाउस में अपना दरबार लगाया।
इससे पहले हाई कोर्ट ने उन्हें प्रोविजनल बेल देते समय सख्त हिदायत दी थी कि वे किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम का हिस्सा न बनें और कोई राजनीतिक बयानबाजी न करें। अब जबकि बीते दिन हाई कोर्ट ने उनके प्रोविजनल बेल को