पटना 06 जुलाई : जन अधिकार पार्टी (लो) ने विशेष राज्‍य के दर्जे की मांग, महिलाओं की सुरक्षा और युवाओं को गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा व रोजगार उपलब्‍ध कराने के मुद्दे पर कल यानी 7 जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया है। पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष अखलाक अहमद ने बंद की तैयारी की समीक्षा के बाद पत्रकारों से चर्चा में कहा कि बिहार बंद का आह्वान बिहार के व्‍यापक हित में किया गया है। उन्‍होंने बिहार के व्‍यापक हित में बंद का समर्थन करने की अपील अन्‍य पार्टियों से भी की।

श्री अहमद ने कहा कि पार्टी के राष्‍ट्रीय संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव के

  • पुलिस बहाली घोटाले के खिलाफ हुआ धरना व आक्रोश मार्च
  • दलालों, अधिकारियों व नियुक्‍त संस्‍थाओं की मिलीभगत से होता है घोटाला

पटना 2 जुलाई: जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा है कि पुलिस बहाली में प्रशासनिक स्‍तर पर व्‍यापक घोटाला हुआ है और इसकी जांच की जानी चाहिए। आज पटना के गर्दनीबाग में पुलिस बहाली में धांधली के खिलाफ आयोजित धरना और आक्रोश मार्च को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि इस बहाली में आरक्षण के नियमों का भी पालन नहीं किया गया। इसमें महिलाओं की नियुक्ति अप्रत्‍याशित ढंग से हुई है।

श्री यादव ने कहा कि राज्‍य में आयोजित

  • निषाद SC/ST आरक्षण के लिए मोटरसाईकल महारैली में सन ऑफ़ मल्लाह ने किया शक्ति प्रदर्शन

  पटना/दरभंगा 01 जुलाई : दरभंगा में आज निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी के आह्वान पर चिलचिलाती धूप में हजारों की संख्या में निषादों ने मोटरसाइकिल महारैली कर निषाद आरक्षण के लिए आंदोलन की विशालता दिखाई| बेनीपुर स्टेडियम से पोलो मैदान दरभंगा तक रैली निकाली गई|

मोटरसाइकिल महारैली को संबोधित करते हुए सन ऑफ़ मल्लाह ने कहा कि निषाद विकास संघ के अथक प्रयासों तथा निषाद क्रांति के प्रभाव से आखिरकार बिहार सरकार ने निषाद आरक्षण के लिए आवश्यक एथ्नोग्रफिक रिपोर्ट केंद्र को भेज दी है| यह हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि है| पिछले 3 सालों

पटना 01 जुलाई: आगामी लोकसभा और विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अरशद रहमान को जन अधिकार पार्टी (लो) के अल्‍पसंख्‍यक प्रकोष्‍ठ का प्रदेश अध्‍यक्ष मनोनित किया गया है। उन्‍हें पार्टी के राष्‍ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव की सहमति के बाद अल्‍पसंख्‍यक प्रकोष्‍ठ का प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया गया है।

इस मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी (लो) बिहार को मजबूत विकल्‍प और विपक्ष देने के लिए बूथ स्‍तर पर संगठन मजबूत करेगी। पार्टी की राज्‍य कमेटी से लेकर बूथ कमेटी तक को मजबूत किया जाएगा। 2019 और 2020 में पार्टी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी और जनता को

पटना 01 जुलाई: पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह सपा प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद यादव ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ‘‘जन्मदिवस समारोह’’ को संम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी| उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के विशेष पहल से समाजवादी ताकतों की एकजुटता के कारण सांप्रदायिकता का प्रतीक भाजपा को गोरखपुर, फूलपुर, कैराना तथा नूरपुर में हुए उपचुनाव में करारी हार मिली| देवेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि देश में अद्योषित आपातकाल जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है। ऐसे में देश का संविधान, इतिहास, विरासत और लोकतंत्र खतरे

बिहार को बनाने व बचाने की लड़ाई लड़ रही है जापलो: पप्‍पू यादव

  • विशेष राज्‍य के दर्जे के लिए 7 जुलाई को बिहार बंद
  • पार्टी की बैठक में संगठनात्‍मक मुद्दों पर हुआ मंथन
  • प्रदेश कार्यकारिणी, जिला अध्‍यक्ष और सभी प्रकोष्‍ठ अध्‍यक्ष समेत पार्टी के पूर्व उम्‍मीदवार भी हुए शामिल
  • 2019 और 2020 के चुनाव की तैयारी में जुटी पार्टी

पटना 30 जून: जन अधिकार पार्टी (लो) के  संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा है कि पार्टी बिहार को बनाने और बचाने की लड़ाई लड़ रही है। इस काम में लोगों का भी व्‍यापक समर्थन मिल रहा है। आज पटना में पार्टी की ओर से आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि

  • राजनीतिक फायदे के बजाय विशेष राज्‍य का दर्जा के लिए गंभीर हों मुख्‍यमंत्री : अनिल कुमार
  • नीति आयोग और वित्त आयोग से विशेष राज्‍य का दर्जा मांग जनता को गुमराह कर रहे नीतीश कुमार : अनिल कुमार
  • नरेंद्र मोदी सरकार दलितों – म‍हादलितों को मिले संवैधानिक अधिकारों को खत्‍म करने की कर रही कोशिश
  • जनतांत्रिक विकास पार्टी का ‘दलित – महादलित अधिकार बचाओ’ महासम्‍मेलन 2 जुलाई को

पटना :  मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्‍य के मुद्दे पर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं| संवाददाता सम्मेलन कर जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अनिल कुमार ने यह आरोप लगाया है|  उन्होंने कहा कि राजनितिक लाभ लेने के लिए समय-समय पर नीतीश कुमार

पटना, 29 जून। भारतीय जनता पार्टी  के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने कहा है कि करोड़ों अरबों रुपए के घोटालों का निरन्तर खुलासा होते रहने से प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बौखला गए हैं। इस बौखलाहट में छोटी मुंह बड़ी बात कहने से जनता के बीच उनकी छीछालेदर हो रही है सो अलग।

श्री टाइगर ने आज यहाँ कहा कि अपनी 27-28 वर्षों की अल्पायु में अरबों रुपए की सम्पत्ति अर्जित करने का खुलासा होने से तेजस्वी यादव की मना मनोदशा बिगड़ गयी है। सूबे की जनता भी आश्चर्य में है कि बिना किसी व्यापार और कारोबार के लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने अरबों रुपए की सम्पत्ति कैसे अर्जित

पटना 27 जून : भाजपा नेता व बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने संवाददाता सम्मेलन कर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर प्रहार करते हुए कई आरोप लगाये| पत्रकारों से बातचीत के क्रम में सुशील मोदी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर कई सवाल खड़े किए| उन्होंने कहा कि “तेजस्वी यादव केवल  750 करोड़ का मॉल ही नहीं बनवा रहे थे बल्कि करोड़ों के लोहे का व्यापार भी करते हैं’’| वे  Lara & Sons नामक Iron & Steel बेचने वाले प्रतिष्ठान के भी मालिक हैं।

सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव Jindal Steel & Power Ltd., Jindal Centre,  12 भिखाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली केHanlding & Storage Agent के रूप में 2012 से काम कर रहे हैं। Jindal Steel ने

बसपा सुप्रीमों  व पूर्व मुख्यमंत्री  मायावती ने बीजेपी की केन्द्र व इनकी विभिन्न राज्य  सरकारों पर घोर ग़रीब, मज़दूर, किसान, दलित व पिछड़ा वर्ग-विरोधी होने का आरोप लगाते हुये कहा कि इनकी सरकारों में इन वर्गों का जिस प्रकार से भयंकर शोषण, उत्पीड़न व अन्याय लगातार होता चला आ रहा है उसके बाद इन वर्गों के हित व कल्याण  के बारे में इनको बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं बचा है अर्थात् बीजेपी के नेताओं को इन वर्गों के बारे में कोई भी बात करने के पहले अपने गिरेबान में झाँक कर जरूर देखना चाहिये कि इनका अपना रिकार्ड  कितना ज्यादा जातिवादी व दाग़दार है।

बीजेपी की केन्द्र व इनकी

  • जाप(लो) ने शुरू किया हस्‍ताक्षर अभियान
  • तीन माह तक चलेगा अभियान
  • सांसद पप्पू यादव ने सात जुलाई को बिहार बंद के लिए लोगों से मांगा समर्थन

 पटना 25 जून: बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा दिलाने लिए जन अधिकार पार्टी (लो) ने  आज हस्‍ताक्षर अभियान की शुरुआत की। यह अभियान तीन महीने तक चलेगा। पार्टी इस हस्ताक्षर अभियान के दौरान संग्रह किये गये हस्‍ताक्षर को राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, सर्वोच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश और नीति आयोग को भेजेगी।

हस्‍ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए पार्टी के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा कि विशेष राज्‍य के दर्जे के लिए आवश्‍यक सभी शर्तों को बिहार पूरा करता है। बिहार प्राकृतिक आपदा बाढ़


showing page 36 of 54

Create Account



Log In Your Account