काठमांडू/नयी दिल्ली : नेपाल में जलजले के बाद राहत व बचाव अभियान यद्ध स्तर पर जारी है, जिसमें भारतीयों के साथ अन्य देशों की एजेंसियां भी मदद कर रही हैं. भारत ने भूकंप की वजह से भयंकर तबाही झेलन वाले नेपाल में अपने राहत एवं बचाव अभियान में आज एनडीआरएफ की छह और टीमें लगा दीं. इस आपदा के चौथे दिन चार और टीमें राहत एवं बचाव अभियान में लगाए जाने के साथ ही नेपाल में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों की संख्या बढकर 16 हो गयी हैं. दस टीमें पहले से ही वहां पिछले कुछ दिनों से बचाव अभियान में जुटी हैं. हर एनडीआरएफ टीम में करीब

नयी दिल्ली/ काठमांडू : सोमवार की दोपहर सवा तीन बजे तक मृतकों की तीन देशों नेपाल, भारत व तिब्बत में संयुक्त संख्या 3818 तक पहुंच चुकी है. शाम में रायटर्स ने नेपाल के आधिकारिक सूत्र के हवाले से अपनी वेबसाइट पर खबर दी कि अकेले नेपाल में मृतकों की संख्या 3726 पहुंच चुकी है. वहां के एक एक आधिकारिक सूत्र के हवाले से इस एजेंसी ने मृतकों की संख्या 5000 तक जाने की आशंका जतायी है. वहीं, भारत व तिब्बत में अबतक आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मृतकों की संख्या क्रमश: 72 व 20 है. हालांकि अन्य सूत्रों के हवाले से यह संख्या भारत में अधिक बतायी जा रही है.

नयी दिल्ली/ काठमांडू : सोमवार को सुबह नेपाल में एक बार फिर लोगों का भरोसा डगमगा गया. यहां सुबह लगभग 6.25 बजे भूकंप के हल्के झटके एक बार फिर महसूस किये गये. हालांकि इसमें किसी जान माल के नुकसान की खबर नही है. लोग इन झटकों के बाद घर जाने से डर रह हैं. समाचार एजेंसी रायटर्स ने सुबह 10 बजे के आसपास पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर दी कि नेपाल में आये भूकंप से मरने वालों की संख्या अबतक 3218 पहुंच चुकी है. वहीं, भारत में मरने वालों की आधिकारिक संख्या 66 तक पहुंच चुकी है, जबकि चीनी न्यूज एजेंसी के अनुसार, भूकंप से तिब्बत में

विश्व के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में शुमार हाफिज सईद ने एक बार फिर खुलेआम भारत को धमकी दी है. पाकिस्तानी चैनल 24 के साथ बातचीत करते हुए हाफिज सईद ने कहा कि भारत को यह चाहिए कि वह कश्मीर को आजाद कर दे. कश्मीरी वर्षों से अपनी आजादी के लिए लड़ रहे हैं, सैकड़ों लोग वहां शहीद हो चुके हैं. ऐसी स्थिति में हम कश्मीरियों की लड़ाई में हक के साथ उनके साथ हैं. अगर भारत कश्मीरियों को उनका हक नहीं देगा, तो हम उनके साथ जेहाद के लिए तैयार हैं. जब चैनल के पत्रकार ने उससे यह पूछा कि आप कहते हैं कि आपके पास हथियार नहीं है,

26 मई 2014 को प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद नरेंद्र मोदी कई देशों का दौरा कर चुके हैं. उनके विदेश दौरे का खास मकसद है कि विदेशी निवेश को आकर्षित किया जाए जिससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके. मोदी अपनी तीन देशों फ्रांस, जर्मनी और कनाडा का दौरा संपन्न कर लौट रहे हैं. और इस तरह वे प्रधानमंत्री बनने के बाद 15 देशों की यात्रा कर चुके हैं. कांग्रेस मोदी की यात्रा पर लगातार हमले बोलते रहती है कि मोदी के विदेश दौरे से देश को कुछ नया नहीं मिलता है. विदेशों में जाकर वह कांग्रेस सरकार द्वारा की गयी शुरुआत को ही दुहराते हैं. उधर भाजपा

बर्लिन : दो दिवसीय जर्मनी दौरे के दूसरे दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बर्लिन पहुंचे. बर्लिन में उनका राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया गया. नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. उनके स्वागत के लिए जर्मन चांसलर आंगेला मार्केल खुद मौजूद थीं. आज नरेंद्र मोदी जर्मन चांसलर से बातचीत करने वाले हैं. जर्मनी के विदेश मंत्री ने भारतीय प्रधानमंत्री से मुकालात की है. इससे पहले आज जर्मनी में रह रहे भारतीय पेशेवरों नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे भारत को वैश्विक विनिर्माण हब बनाने में मदद के लिए दोनों देशों के बीच सेतु का काम करें. इसके साथ ही उन्होंने भारत में अनुकूल माहौल का वादा किया. मोदी

जोहांसबर्ग : महात्मा गांधी की एक प्रतिमा को लोगों के एक समूह ने यहां विरुपित कर दिया है. इन लोगों ने जातिवादी ताने देते हुए गांधी को प्रतिमा पर बाल्टियों में भरकर सफेद पेंट फेंका. सुरक्षा गार्ड नतांदजो ख्वेपे ने कहा कि यह घटना कल हुई जब दोपहर के समय लोगों का एक समूह कार में यहां पहुंचा और प्रतिमा और पास में लगी पट्टिका पर सफेद पेंट फेंका. उस पट्टिका पर दक्षिण अफ्रीका में गांधी के इतिहास का विवरण था. उनके हाथों में तख्तियां थीं जिस पर लिखा था नस्लवादी गांधी को हटाया जाए. शहर के केंद्र में स्थित इस प्रतिमा के बारे में माना जाता है कि यह

रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी जता कर हिलेरी क्लिंटन ने 2016 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव का बिगुल बजा दिया है. पूर्व प्रथम अमेरिकी महिला दूसरी बार अमेरिका की प्रथम नागरिक बनने की लडाई में कूद पडी हैं. 2008 में भी वे इस लडाई में कूदी थी, लेकिन उन्होंने पहले दौर में अपनी पार्टी में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का चुनाव बराक ओबामा से हारना पडा था. उस समय ओबामा उनके प्रतिद्वंद्वी थे, आज वे उनके साथ खडे नजर आ रहे हैं. तभी तो ओबामा ने कहा है कि हिलेरी क्लिंटन बेहतरीन राष्ट्रपति साबित होंगी. हालांकि इस बयान से इतर यह भविष्य के गर्त में

हनोवर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत में वैश्विक विनिर्माण कार्य का केंद्र बनने की भारी क्षमता है और उन्होंने दुनिया को सबसे तीव्र गति से वृद्धि कर रही भारतीय अर्थव्यवस्था के साथ भागीदारी करने के लिए आमंत्रित किया. मोदी ने यहां दुनिया के सबसे बडी औद्योगिक प्रदर्शनी हनोवर मेसे में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ ‘भारतीय पवेलियन’ का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है. भारत की युवा आबादी व मांग दुनिया को भारत की ओर आकर्षित कर रही है.’’ भारत इस प्रदर्शनी में भागीदार देश है. मोदी ने कहा कि न केवल जर्मनी बल्कि पूरी दुनिया भारत

न्यूयार्क: हिंदी को एक वैश्विक भाषा के रुप में प्रोत्साहन देने के लिए यहां पास में एक ‘हिंदी केंद्र’ स्थापित करने की योजना पर काम चल रहा है. यह केंद्र एक अकादमिक एवं सांस्कृतिक केंद्र के रुप में कार्य करेगा और भारतीय एवं अमेरिकी विश्वविद्यालयों के बीच आदान-प्रदान कार्यक्रमों को सुगम बनाएगा. महावाणिज्य दूत ज्ञानेश्वर मुले ने पिछले सप्ताह न्यू जर्सी स्थित रगर्स यूनिवर्सिटी के परिसर में आयोजित दूसरे अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में जुटे शिक्षाविदों, कारोबारियों, जन अधिकारियों और सामुदायिक नेताओं को भारत सरकार की ओर से ‘‘अंतरराष्ट्रीय हिंदी केंद्र’’ के लिए समर्थन का आश्वासन दिया. सम्मेलन आयोजित करने वाले हिंदी संगम फाउंडेशन के प्रबंधक ट्रस्टी अशोक ओझा

वाशिंगटन : भारत और अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करने के लिए अमेरिकी रक्षामंत्री एश्टन कार्टर मई में भारत की यात्रा करेंगे. पेंटागन ने कल एक बयान में कहा, मंत्री कार्टर भारत की यात्रा करेंगे. वह राष्ट्रपति बराक ओबामा की इस वर्ष की शुरुआत में भारत की यात्रा के बाद द्विपक्षीय संबंधों में आयी मजबूती को नये आयाम पर ले जाने के लिए भारत जायेंगे. वह अमेरिका और भारत के रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए भारत की यात्रा करेंगे. कार्टर रक्षा तकनीक और उन्होंने उप रक्षामंत्री के तौर पर जो व्यापार पहल शुरू की थी, उसकी दिशा में भारत के साथ सहयोग को आगे बढाएंगे


showing page 14 of 18

Create Account



Log In Your Account