इस्लामाबाद। क्रिकेटर से राजनेता बने पाकिस्तान के तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान की टीवी एंकर रेहाम खान से शादी की खबरों के बाद दोनों की साथ में तस्वीरें गुरुवार को सोशल मीडिया पर सामने आईं। वहीं, पेशावर के मुफ्ती सईद ने दोनों के निकाह की पुष्टि की है। गौरतलब है कि 62 साल के इमरान खान और 43 साल की पाकिस्तान न्यूज एंकर रेहम खान के निकाह की चर्चा दिसंबर से ही हो रही थी, लेकिन उस समय इमरान ने इसे महज अफवाह करार दिया था। अभी ठीक दो दिन पहले इमरान खान ने लंदन में कहा था कि वह जल्द ही गुड न्‍यूज देंगे। कौन हैं रेहाम खान रेहाम

पेरिस। आतंकवाद के कहर से अब तक दूर रहे फ्रांस को निशाना बनाया गया। राजधानी पेरिस में बुधवार को एक विवादास्पद फ्रेंच पत्रिका के दफ्तर पर आतंकी हमला हुआ। पैगंबर के अपमान का बदला लेने का ऐलान करते हुए दो सशस्त्र नकाबपोशों ने राकेट लांचर और कालशनिकोव रायफलों से अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें दो वरिष्ठ संपादक, कार्टूनिस्ट समेत बारह लोग मारे गए। मृतकों में दो पुलिस कर्मी भी हैं। हमलावरों ने चार्ली हेब्दो पत्रिका के मुख्यालय की इमारत में घुसने के बाद पैगंबर का बदला लिया जैसे जुमले चिल्लाते सुने गए। दोपहर के वक्त हुए इस आतंकी हमले में दफ्तर में खून की होली खेली गई जिसमें बारह लोग मारे गए।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान पर उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत पूरी तरह से चरितार्थ होती है। पाकिस्तान बार-बार उकसाने की हरकत करने के बावजूद भारत पर आरोप लगा रहा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नई दिल्ली उनकेदेश को कम क्षमता वाले युद्ध में उलझाए रखना चाहता है। लेकिन पाकिस्तान भारत को मुंहतोड़ जवाब देने की काबलियत रखता है। पाक रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत अपने देश में पाक विरोधी मानसिकता को जगाए रखने के लिए ऐसा कर रहा है। भारत, पाक सेना को पूर्वी सीमा पर उलझाए रखना चाहता है। इन घटनाओं के बाद भारतीय नेतृत्व पूरी तरह

इस्लाामाबाद. मुंबई हमले के लिए आतंकियों को ट्रेनिंग और हमले के दौरान लगातार निर्देश देने वाले आतंकी जकी उर रहमान लखवी की रिहाई का रास्ताि साफ हो गया है। लखवी को बेल मिलने के बाद दबाव के चलते पाकिस्ताहन सरकार ने उसे हिरासत में रखने के लिए उसके खिलाफ 'मैनेजमेंट ऑफ पब्लिक ऑर्डर' कानून का इस्तेेमाल किया था। लेकिन सोमवार को इस्ला माबाद हाईकोर्ट ने इस आदेश को रद्द कर दिया। इस बीच, भारतीय विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में मौजूद पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित को तलब कर उनसे पूरे मामले की जानकारी ली। माना जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त से पूरे मामले को लेकर

इंडोनेशिया से सिंगापुर जा रहा, एयर एशिया का एक विमान आज हवाई यातायात नियंत्रणकर्ताओं से संपर्क टूटने के बाद लापता हो गया। इस विमान में कुल 162 लोग सवार हैं। एक विमान के सुमात्रा के पूर्वी तट से परे पूर्वी बेलितुंग के जल में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की अपुष्ट खबरें हैं। बहरहाल, विमान की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। एक परिवहन अधिकारी ने बताया कि जकार्ता हवाई यातायात नियंत्रक से विमान क्यूजेड8501 का संपर्क स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 24 मिनट के ठीक बाद टूट गया था। सिंगापुर नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएस) ने कहा कि जिस समय विमान से संपर्क टूटा, उस

नई दिल्ली। मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान के कराची में होने की पुष्टि के बाद भारत ने पड़ोसी मुल्क पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान से दाऊद को भारत के हवाले करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस बारे में भारत पहले ही पर्याप्त पुख्ता सबूत दे चुका है। भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ने टेप की रिकार्डिंग मांगी है ताकि पाकिस्तान को घेरा जा सके। अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की दुबई के एक रीयल एस्टेट एजेंट से हुई बातचीत विदेशी खुफिया एजेंसियों ने एक माह पहले रिकार्ड की है। इस टेप को वेब-पोर्टल न्यूज मोबाइल ने जारी किया। टेप की बातचीत से

बीजिंग। चीन ने उम्मीद जताई है कि नए साल में भारत के साथ उसके सैन्य संबंध बेहतर होंगे। उसे यह भी भरोसा है कि दोनों देश वास्तविक नियंत्रण रेखा पर टकराव के मसले को सुलझाने के लिए सही दिशा में कदम बढ़ाने में कामयाब होंगे। चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता यांग यू जून ने कहा कि अगले साल चीन-भारत के साथ सहयोग कर दोनों देशों की सेनाओं के बीच वार्ता, आदान-प्रदान और सहयोग आगे बढ़ाएगा। सीमा क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम करने के लिए "सीमा सुरक्षा सहयोग समझौता" को विशेष रूप से वास्तविक रूप में लागू करने की वकालत भी उन्होंने की। संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए यांग यू

हांगकांग। मध्यम हांगकांग में रुपयों से भरी वैन से 96 करोड़ 67 लाख 19 हजार 148 रुपए का कैश बॉक्सए गिर गया, जिससे सड़क पर बिखरे रुपयों को बटोरने के लिए लोगों की लाइन लग गई। राहगीर, वाहन चालक रुक-रुक कर पैसे बटोरने के लिए टूट पड़े। इसके चलते मध्यं हांगकांग की व्यिस्तक ग्लू सेस्ट र रोड में ट्रैफिक जाम हो गया। हर कोई अधिक से अधिक नोट बटोरने के लिए टूट पड़ा। व्यपस्त‍ हाईवे पर बैंकनोट हर तरफ बिखरे पड़े थे। हालत यह हो गई कि हथियारों से लैस, हेलमेट और बुलेटप्रूफ वेस्ट़ पहने पुलिसकर्मियों को भारी तादात में मौके पर भेजना पड़ा। हालांकि, अभी तक यह स्पफष्टट नहीं हो सका

वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस के संदेश के साथ गुरुवार को दुनिया भर में धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया। भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया के अलावा यूरोपीय देशों में भी ईसा मसीह के जन्मदिन पर लोगों ने जमकर खुशियां मनाईं। सेंटा क्लॉज ने करोड़ों बच्चों को बांटे उपहार उत्तरी ध्रुव के अपने गांव से बुधवार शाम 4.30 बजे सेंटा क्लॉज दुनिया भर के बच्चों को उपहार बांटने की काल्पनिक यात्रा पर निकले। दरअसल, अमेरिका और कनाडा की सेना बच्चों की खुशी के लिए नोराडट्रैकसेंटा नाम की वेबसाइट के जरिये इस एनीमेटेड यात्रा को दिखाती है। 1950 से चली आ रही इस परंपरा में दिखाया जाता है कि अमेरिका और कनाडा के लड़ाकू विमान सेंटा

लॉस एंजिलिस। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अब तक के सबसे बड़े साइबर हमले के बाद बहु प्रतीक्षित फिल्म 'द इंटरव्यू' की रिलीज रोकने के सोनी पिक्चर्स के फैसले को गलत ठहराया है। सोनी के फैसले पर टिप्पणी करते हुए ओबामा ने कहा, 'हां, मुझे लगता है कि उन्होंने गलती की है। हम किसी धमकी की वजह से अपने तरीके नहीं बदल सकते हैं। हम सिर्फ इसलिए फुटबॉल खेलना नहीं छोड़ सकते कि आतंकी हमले की धमकी दी गई है। सोनी को मुझसे बात करनी चाहिए थी।' एफबीआइ द्वारा मामले में उत्तर कोरिया का हाथ होने की घोषणा पर ओबामा ने कहा कि अमेरिका उचित समय और जगह पर प्रतिक्रिया

इस्लामाबाद। आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के कमांडर और पेशावर में स्कूल पर आतंकी हमले की निगरानी करने वाले आतंकी उमर मंसूर ने ऐसे और आतंकी हमले करने की धमकी दी है। बताया जाता है कि मंसूर ने अगली बार पाकिस्तानी फौज और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिवारों को निशाना बनाने की भी धमकी दी है। टीटीपी की वेबसाइट पर जारी उमर मंसूर के वीडियो में अंग्रेजी सब टाइटल के साथ उमर मंसूर को धमकी देते हुए दिखा गया है। उसने कहा है कि अगर पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसियों ने आतंकवाद रोधी अभियानों को नहीं रोका तो वह पेशावर जैसे और हमले करेंगे। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार


showing page 17 of 18

Create Account



Log In Your Account