न्यूज़ एजेंसी :पाकिस्तान की एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार कश्मीर मुद्दे के हल के लिये एक प्रस्ताव तैयार कर रही है। मंत्री ने इस प्रस्ताव के मसौदे को 'विवाद सुलझाने के लिये आदर्श करार दिया है।' मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने एक टेलीविजन वार्ता कार्यक्रम के दौरान यह खुलासा किया लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव का विवरण नहीं दिया। 

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक मजारी ने इस हफ्ते के शुरू में एक उर्दू भाषा के समाचार चैनल के एंकर को बताया, 'हम एक हफ्ते के अंतर प्रस्ताव तैयार कर लेंगे और पक्षकारों के बीच इसे वितरित कर देंगे।' उन्होंने कहा कि संघर्ष समाधान के लिये आदर्श

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने इमरान खान (Imran Khan) को देश का अगला प्रधानमंत्री चुन लिया है. पीटीआई (PTI) प्रमुख इमरान खान 18 अगस्त (शनिवार) को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे| पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान को 176 मत मिले, वहीं पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज प्रमुख शाहबाज शरीफ को केवल 96 मत मिले| 65 वर्षीय अध्यक्ष इमरान खान और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने इस सदन के शीर्ष नेता के लिए नामांकन दायर किया था।

'डॉन न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार, 13 अगस्त (सोमवार) को ही निवर्तमान एनए अध्यक्ष अयाज सादिक ने 342 सदस्यीय सदन में सदस्यों को शपथ दिलाई| शपथ ग्रहण समारोह में नामित प्रधानमंत्री

अमेरिका पर भारतीय मूल के रेस्तरां मालिक पर नस्लीय टिप्पणीकरने का मामला सामने आया है। रेस्तरां में आए एक ग्राहक और उसके परिवार का स्वागत भारतीय रीति-रिवाज से किया गया था। खाना खाने के बाद उसने रेस्तरां का फोटो क्लिक किया था। बाद में उसने फोटो को टैग करते हुए फेसबुक पर लिखा कि शायद मैं अल कायदा को पैसा दे रहा हूं। ऐशलैंड में किंग्स डिनर के नाम से रेस्तरां चलाने वाले ताज सरदार ने बताया, "यह कमेंट पढ़ने के बाद काफी दुख हुआ। मैं समझ नहीं पाया कि क्या वह गंभीर था? सरदार ने बताया कि वह 2010 से ऐशलैंड में रह रहे हैं। उम्मीद है कि उस व्यक्ति के

लंदन (एएफपी)। खुशहाल और रहने लायक शहरों की सूची में पिछले सात सालों से अव्वल रहे मेलबर्न को पछाड़ते हुए वियना ने शीर्ष पर अपनी जगह बना ली है। वहीं दमिश्क ने इस सूची में अंतिम पायदान पर रहा है। यह सर्वे 2004 में पहली बार किया गया जिसके बाद से यह हर साल जारी है।

मुकाबले में थे 140 शहर
इकॉनमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट रैंकिंग्स द्वारा 140 शहरों का सर्वे किया गया। इस सर्वे में मेलबर्न भले ही पिछड़ गया हो पर वियना को इसने कांटे की टक्कर दी। इसके अनुसार, वियना को 99.1 और मेलबर्न को 98.4 पॉइंट मिले थे।

अपराध में कमी ने वियना को रखा शीर्ष पर
दरअसल, अपराध दर

12 साल से पेप्सीको के सीईओ पद पर आसीन इंद्रा नूई को कंपनी ने हटाने का फैसला कर लिया है। भारतीय मूल की इंद्रा नूयी की जगह रेमन लगुआर्ता पेप्सिको के नए सीईओ होंगे। कोल्ड ड्रिंक्स और फूड सेक्टर की जानी-मानी कंपनी पेप्सीको की सीईओ इंदिरा नूई इस साल अक्टबूर में अपना पद छोड़ेंगी। देंगी। उन्हें कॉर्पोरेट क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में देखा जाता रहा है। कंपनी ने बताया है कि इंद्रा नूयी आगामी 3 अक्टूबर को अपना पद छोड़ देंगी।  

नूयी की जगह रेमन लगुआर्ता लेंगे। रेमन को कंपनी ने पिछले साल ही प्रेसिडेंट पद की जिम्मेदारी सौंपी थी। बता दें कि इंद्रा नूयी

अमेरिका ने लश्कर-ए-तैयबा कमांडर अब्दुल रहमान अल-दाखिल समेत तीन को विशेष वैश्विक आतंकी घोषित किया। अब्दुल रहमान हाल तक जम्मू क्षेत्र में आतंकी संगठन का संभागीय कमांडर था। दो अन्य लोगों में पाकिस्तानी आतंकी समूह के लिए वित्त की व्यवस्था करने वाले हमीद-उल हसन एवं अब्दुल जब्बार शामिल हैं।

अब्दुल रहमान लंबे समय से लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है और 1997 से 2001 के बीच भारत में लश्कर-ए-तैयबा के हमलों के लिए उसका मुख्य संचालक था। लश्कर-ए-तैयबा अमेरिका की विदेशी आतंकी संगठनों की सूची में शामिल है। ब्रिटिश बलों ने 2004 में इराक में दाखिल को पकड़ा था। इसके बाद उसे इराक और अफगानिस्तान में अमेरिकी हिरासत में रखा गया और 2014 में

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने कहा है कि अगर सत्ता में आने के बाद वह पाकिस्तान को प्रतिद्वंद्वी देश भारत से आगे नहीं ले गए तो उनका नाम बदल देना। पीएमएल-एन प्रमुख ने शनिवार को सरगोधा में एक रैली में लोगों से कहा, “अगर मैं छह महीनों में बिजली की कटौती के संकट को खत्म नहीं करता हूं तो आप मेरा नाम बदल सकते हैं।” 

उन्होंने यह भी कहा कि वे (भारतीय) वाघा सीमा पर आएंगे और पाकिस्तान को अपना गुरु कहकर बुलाएंगे। 'एक्सप्रेस न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पाकिस्तान को मलेशिया और तुकीर् के स्तर पर लाएंगे। उन्होंने

आतंकी संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान में ईद के मद्देनजर सरकार के संघर्ष विराम के प्रस्ताव को मानने के कुछ घंटों बाद ही 20 सुरक्षाबलों की हत्या कर दी। एजेंसी के मुताबिक, संघर्षविराम होने के बाद तालिबान विद्रोहियों ने अल-सुबह कला-ए-जल जिले में कई सुरक्षा चौकियों पर हमले किए, जिसमें 20 सुरक्षाबल मारे गए, 6 घायल हैं। इससे पहले राष्ट्रपति अब्दुल गनी ने सात दिन तक संघर्ष विराम की बात रखी थी, लेकिन आतंकी संगठन सिर्फ तीन दिन के लिए राजी हुआ था। बता दें कि 2001 में अमेरिका से संघर्ष शुरू होने के बाद ये पहली बार है कि तालिबान ने सुरक्षाबलों के साथ ऐसा समझौता किया हो।

तालिबान ने इससे

पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के राष्ट्रीय पहचान पत्र और पासपोर्ट को पाकिस्तानी प्रशासन ने निलंबित कर दिया है| प्रशासन ने यह कदम मुशर्रफ के खिलाफ राष्ट्रद्रोह मामले की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत के आदेश पर उठाया| 74 वर्षीय मुशर्रफ को वर्ष 2007 में देश में आपातकाल लगाने के लिए मार्च 2014 में राष्ट्रद्रोह के आरोपों में दोषी करार दिया गया था| देश में आपातकाल लगाने के बाद कई वरिष्ठ न्यायाधीशों को उनके घरों में नजरबंद कर दिया गया था और 100 से अधिक जजों को बर्खास्त कर दिया गया था| पूर्व राष्ट्रपति 18 मार्च 2016 को चिकित्सा उपचार के लिए दुबई चले गये थे| कुछ महीने बाद ,

क्यूबा की राजधानी हवाना के होज़े मार्टी हवाईअड्डे के नज़दीक एक बड़ा विमान हादसा हुआ है| हादसे में 106 लोगों के मारे जाने की ख़बर है| देश की सरकारी एयरलाइन क्यूबाना डे एविएशन का बोइंग 737 विमान हवाना के होज़े मार्टी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है| स्थानीय मीडिया से मिल रही खबरों के मुताबिक यह विमान हवाना से पूर्व की ओर स्थित शहर होलगन जा रहा था, इस विमान में केबिन क्रू के सदस्यों को मिलाकर कुल 110 लोग सवार थे जिसमें यात्रियों की संख्या 104 बताई जा रही है| क्यूबा के राष्ट्रपति मिगेल डियाज़ कनेल दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं, उन्होंने कई मौतों की आशंका जताई है|

एक प्रत्यक्षदर्शी ने

अफगानिस्तान के पूर्वी नंगारहर प्रांत के जलालाबाद में एक स्टेडियम में क्रिकेट मैच के दौरान हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई और 45 के करीब लोग घायल हो गए। स्पोर्ट्स स्टेडियम में हो रहे डे नाइट मैच को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे। आंतकियों ने स्टेडियम को निशाना बनाते हुए शुक्रवार की देर शाम कई सिलसिलेवार धमाके किए। हालांकि अभी तक किसी भी आंतकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान सरकार देश में क्रिकेट को काफी बढ़ावा देने दे रही है, जबकि वहां के स्थानीय आतंकी सगठन लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। अफगानिस्तान के


showing page 9 of 18

Create Account



Log In Your Account