चयनकर्ताओं ने लंबी बहस के बाद 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जो इस बार खिताब बचाने उतरेगी। मुंबई में 2 घंटे से भी लंबी चली बैठक के बाद चयनकर्ताओं ने टीम की घोषणा कर दी। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले महीने से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में तीन देशों की त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेलेगी। सीरीज में भारत के अलावा मेजबान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें भाग लेंगी। घोषित 15 सदस्यीय टीम इंडिया में 4 खिलाड़ी बाएं हाथ के हैं जबकि 11 दाएं हाथ के। इसके अलावा जहां तक टीम संयोजन की बात है तो चयनकर्ताओं ने 7 बल्‍लेबाजों और 6 गेंदबाजों के

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल 15 खिलाड़ियों की सूची में शामिल अप्रत्याशित नामों में स्टुअर्ट बिन्‍नी का नाम शामिल है। बिन्‍नी लंबे समय से टीम इंडिया से जुड़े नहीं रहे हैं और उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ 16 नवंबर को खेला था। उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर पिछले साल ही शुरू किया था। 30 साल के इस उभरते आलराउंडर को अपने करियर में अभी तक सिर्फ 6 वनडे मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वह बहुत शानदार नहीं रहे हैं। हालांकि उन्होंने पिछले साल ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ एक वनडे मैच में 4 रन देकर 6 विकट लेकर वनडे में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बने

नयी दिल्ली : खेल मंत्रालय ने देश की चोटी की बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को पद्मभूषण पुरस्कार देने की सिफारिश की है और साथ ही दावा किया कि भारतीय बैडमिंटन संघ ने निर्धारित समय सीमा तक इस खिलाड़ी के नाम की सिफारिश नहीं भेजी थी. खेल मंत्रालय ने आज यहां एक बयान में कहा, साइना नेहवाल की उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए खेल विभाग ने फैसला किया है कि साइना का नाम पदम भूषण की सिफारिश के लिये गृह मंत्रालय को भेजा जाए हालांकि सिफारिश करने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. साइना ने शनिवार को निराशा व्यक्त की थी कि भारतीय बैडमिंटन संघ ने पिछले साल अगस्त में

नई दिल्ली। आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। ये टीम खिताब बचा पाएगी या नहीं, ये तो टूर्नामेंट शुरू होने के बाद ही पता चल सकेगा लेकिन फिलहाल इस टीम को लेकर कुछ मुद्दों पर चर्चा जरूर होगी। क्या हैं ये बातें, आइए जानते हैं। - 15 में से 11 पहली बारः चयनकर्ताओं ने विश्व कप के लिए जिस 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया है उसमें 11 खिलाड़ी पहली बार इस महाआयोजन का दबाव झेलने उतरेंगे। यानी साफ है कि अनुभव के मामले में पिछली बार के मुकाबले ये टीम कहीं नहीं टिकती। ये हैं टीम के वो 11 खिलाड़ी जिन्होंने

मुंबई। इंतजार की घड़ी खत्म हुईं और विश्व कप 2015 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल की अगुआइ में चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई 15 सदस्यीय विश्व कप टीम की घोषणा बीसीसीआइ सचिव संजय पटेल ने की। ये 15 सदस्यीय टीम ही अब महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में अपने खिताब की रक्षा करने उतरेगी। विश्व कप 14 फरवरी से 29 मार्च के बीच ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में खेला जाएगा। तकरीबन यही टीम टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया में होने वाली ट्राई सीरीज में भी हिस्सा लेगी हालांकि धवल कुलकर्णी और मोहित शर्मा दो ऐसे नाम होंगे जो ट्राई सीरीज तो खेलेंगे लेकिन विश्व कप में

नई दिल्ली। अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में संयुक्त रूप से होने वाले क्रिकेट विश्वकप के लिए भारतीय टीम का एलान छह जनवरी को होना है। विश्व कप 2011 में टीम इंडिया के सबसे बड़े स्टार बन कर सामने आए युवराज सिंह की टीम में वापसी की संभावना बनने लगी है। आपको बता दें कि पिछले विश्वकप में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले युवराज सिंह को भारतीय टीम की 30 संभावित खिलाडि़यों की सूची में शामिल नहीं किया गया था। छह जनवरी को बीसीसीआइ की चयन समिति द्वारा विश्व कप 2015 में खेलने वाले टीम इंडिया के 15 खिलाडि़यों की घोषणा की जाएगी और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस टीम

सिडनी। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीच सीरीज में संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। अब धौनी एक बार फिर अपने प्रसंशकों को चौंकाने वाले हैं। संन्यास लेने के बाद भी धौनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में खेलते नजर आ सकते हैं। छह जनवरी से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के लिए धौनी को रिद्धिमान साहा के स्थानापन्न के रूप में रखा गया है। यानि चौथे टेस्ट के लिए धौनी स्टैंडबाई विकेटकीपर के रूप में टीम में हैं। टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री ने इसकी पुष्टि की है। अगर चौथे और अंतिम टेस्ट से पहले ऋद्धिमान साहा चोट से नहीं उबर पाते हैं तो उनकी जगह

सिडनी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम मैच छह जनवरी से है। इसमें टीम की कमान नए कप्तान विराट कोहली संभालेंगे। लेकिन इस दौरान धोनी ड्रेसिंग रूम में शायद ही रहें। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी इस दौरान स्वदेश लौट सकते हैं। 6 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया में वनडे ट्राई सीरीज और वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनी जाएगी। ऑस्ट्रेलिया में ट्राई सीरीज 18 जनवरी से खेली जाएगी। महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट से संन्यास लेने के एक दिन बाद टीम इंडिया मेलबर्न से सिडनी पहुंच गई। हालांकि, इस दौरान भी उनके संन्यास के फैसले को लेकर अटकलें जारी रहीं। लेकिन न तो धोनी और न

सिडनी। नए वर्ष के मौके पर भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट के साथ दोपहर की चाय का लुत्फ उठाया साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उनके आवास किरिबिलि हाउस में उनसे साथ फोटो भी खिंचवाई। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने टोनी एबॉट के साथ टीशर्ट और ट्राउजर में फोटो खिंचवाई। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी इस तस्वीर में नजर नहीं आ रहे हैं। इससे ये पता नहीं चल पाया कि वो इस मौके पर टीम के साथ थे या नहीं। गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में 6 जनवरी से

विदेशी धरती पर टीम इंडिया ने एक और टेस्ट सीरीज गंवा दी है। ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4 मैचों की टेस्ट सीरीज बचाने के लिए भारतीय टीम को मेलबर्न टेस्ट मैच को हर हाल में जीतना था, लेकिन वह ड्रॉ कराने में कामयाब रही। मेलबर्न टेस्ट के ड्रॉ होते ही भारत ने टेस्ट सीरीज में बराबरी का मौका गंवा दिया। इस हार के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौं‌का दिया। भारत जारी सीरीज में 0-2 से पीछे है लेकिन सीरीज का अंतिम मैच अभी खेला जाना है इसलिए धोनी के संन्यास लेने के बाद टीम की कमान विराट कोहली को सौंप

6 साल तक टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करने के बाद महेंद्र ‌सिंह धोनी ने अचानक संन्यास की घोषणा कर दी। वैसे भी ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद उनकी कप्तानी छिनी जाने की चर्चाएं काफी गर्म थी। इसी बीच सभी को चौंका कर धोनी ने ऐसा कदम उठाया जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर रहा था। कई पूर्व क्रिकेटरों ने धोनी के इस फैसले को आड़े हाथो भी लिया। मोनिंदर अमरनाथ का कहना है कि जिस वक्त धोनी की टेस्ट मैचों में काबलियत पर अंगुली उठाई जा रही थी। उन्हें अपने को साबित करना था। लेकिन उल्टाम उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों से किनारा कर दिया। हालांकि धोनी का इस बारे में कहना


showing page 29 of 32

Create Account



Log In Your Account