मुंबई : युवराज सिंह,गौतम गंभीर,हरभजन सिंह,जहिर खान और वीरेंद्र सहवाग को एक और झटका लगा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इन खिलाडियों को झटका देते हुए अनुबंधित खिलाडियों के लिस्टक से बाहर कर दिया है. बीसीसीआई ने आज 2014-15 के लिए नया लिस्ट‍ जारी किया है. इस लिस्टव में इन खिलाडियों को जगह नहीं दिया गया है. जबकि उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बीसीसीआई ने नये अनुबंध के ग्रुप ए में शामिल किया है. भुवनेश्वर कुमार को सचिन तेंदुलकर की जगह ग्रुप में शामिल किया गया है. ज्ञात हो कि आगामी विश्व कप के लिए युवराज,सहवाग ,गंभीर,जहिर और हरभजन सिंह को टीम में शामिल नहीं किया गया

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने सचिन तेंदुलकर को एक बार फिर आइसीसी क्रिकेट विश्व कप (2015) के ब्रांड एंबेस्डर के तौर पर नियुक्त किया है। गौरतलब है कि इससे पहले 2011 में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में हुए आइसीसी विश्व कप के दौरान भी आइसीसी ने सचिन को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेस्डर बनाया था। बस फर्क इतना है कि पिछली बार वो क्रिकेट में सक्रिय थे और इस बार वो एक पूर्व खिलाड़ी के तौर पर इस भूमिका को निभाएंगे। विश्व कप के ब्रांड एंबेस्डर के रूप में सचिन विश्व कप टूर्नामेंट के साथ-साथ आइसीसी के तमाम अभियानों का प्रचार करेेंगे ताकि विश्व के इस तीसरे सबसे

मुंबई। भारतीय क्रिकेटरों को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी पत्नी के साथ रहने की अनुमति मिल गई है, लेकिन गर्लफ्रेंड को साथ ठहरने की हरी झंडी नहीं मिल सकी है। सूत्रों के मुताबिक तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम के खिलाड़ियों को अनुमति मिल गई है कि वे पत्नियों के साथ रह सकते हैं। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया जा सके। फिलहाल भारतीय टीम चार मैचों की सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट हारकर 0-2 से पीछे है। फिलहाल बोर्ड ने केवल पत्नियों को ही साथ रुकने की अनुमति दी है और खिलाड़ियों की प्रेमिकाओं को अभी इंतजार करना होगा। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ लगभग सभी

ब्रिसबेन टेस्ट मैच में पहली पारी में 408 रनों का सशक्त स्कोर बनाने के बावजूद भारत को 4 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना प्रदर्शन, लचर व दिशाहीन गेंदबाजी और विपक्षी टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों के जुझारू प्रदर्शन की वजह से मेहमान टीम को इस मैच में हार मिली। भारत इस हार के साथ ही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ गया। आईए नजर डालते है इस टेस्ट मैच में भारत की हार के कारणों पर – 1. बल्लेबाजों का गैर जिम्मेदाराना प्रदर्शन : भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के सामने उजागर हुई। विराट कोहली जहां गेंद

ब्रिसबेन। ब्रिसबेन में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के कप्तापन महेंद्र सिंह धोनी ने नया खुलासा किया है। उन्होंेने कहा कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में थोड़ी अशांति फैली है। धोनी ने कहा कि टीम में संवाद की कमी रह गई, जिसके कारण मैच के चौथे ही दिन भारत को इतनी बड़ी हार झेलना पड़ी। भारतीय टीम दूसरे टेस्टा की दूसरी पारी में 224 रन पर ढेर हो गई। इससे उसने ऑस्ट्रेालिया के सामने 128 रन का मामूली लक्ष्य रखा। जिसका नतीजा उसे चार विकेट से हार झेलकर मिला। ड्रेसिंग रूम के अंदर का यह ड्रामा शिखर धवन की चोट से शुरू हुआ। धवन को अभ्याषस के दौरान कलाई

ब्रिसबेन टेस्ट : ब्रिसबेन : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान टीम ने छह विकेट खोकर 256 रन बना लिये हैं. कल के 221 रन से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपने दो विकेट जल्द ही गंवा दिये. फिलहाल स्मिथ और जॉनशन क्रिज पर जमे हैं. इससे पहले गुरुवार को निचले क्रम के विकेट जल्दी गंवाने के कारण भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने से चूक गयी, लेकिन उमेश यादव ने तीन विकेट जल्दी लेकर टीम को मैच में लौटा दिया. बुधवार के स्कोर चार विकेट पर 311

ब्रिस्बेन। यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मुरली विजय और शिखर धवन की सलामी जोड़ी इस समय मैदान में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना कर रही है। जानसन ने अपना पहला ओवर मैडन डाला है। उनकी गेंदों का सामना मुरली विजय ने किया। भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए है। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के अलावा आर अश्विनी और उमेश यादव इस मैच में खेल रहे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। वहीं, नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की वापसी से उत्साहित भारतीय क्रिकेट टीम गाबा की जीवंत पिच पर खेले जा

ब्रिस्बेन। सिडनी के एक कैफे पर हुए आतंकी हमले के बाद बुधवार से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाले दूसरे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। गाबा स्टेडियम के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। गौरतलब है कि सोमवार को सिडनी के एक कैफे में एक बंदूकधारी हमलावर ने 17 घंटों तक दर्जन भर से ज्यादा लोगों को बंदी बनाए रखा था और अंत में पुलिस ने अंदर घुसकर उस आतंकी को मार गिराया था जिस दौरान तीन लोगों की मौत भी हो गई। इसी घटना को नजर में रखते हुए मेहमान भारतीय क्रिकेट टीम और ब्रिस्बेन टेस्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

कोलंबो। दुनिया के महान क्रिकेटरों में से एक महेला जयवर्धने ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015 के बाद जयवर्धने भी क्रिकेट के वनडे प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे। जयवर्धने ने यह बात ट्विटर के जरिये लोगों को बतायीं। उन्होंने ट्वीट किया, "आख़िरी बार अपने मैदान पर अपने साथियों के साथ अभ्यास करने जा रहा हूं..." आपको बता दें कि मंगलवार को श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच सीरीज़ का सातवां और आख़िरी मैच खेला जाना है। यह श्रीलंका की ज़मीन पर महेला का आखिरी मैच होगा। इस मैच के लिए प्रैक्टिस करने से पहले जयवर्द्धने ने ट्वीट किया। हालांकि वह वर्ल्डकप से पहले न्यूज़ीलैंड में वन-डे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में पहले क्रिकेट टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जडने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की टेस्ट बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में 16वें स्थान के साथ शीर्ष 20 में पहुंच गए हैं. कोहली के दो शतकों के बावजूद भारत को मैच में 48 रन से हार का सामना करना पड़ा लेकिन यह बल्लेबाज 11 स्थान की लंबी छलांग के साथ शीर्ष 20 में पहुंच गया है. कोहली के 703 अंक हैं और वह भारतीय बल्लेबाजों में शीर्ष पर हैं. चेतेश्वर पुजारा को एक स्थान का नुकसान उठाना पडा है और वह 18वें स्थान पर हैं. आईसीसी ने एक बयान में बताया कि भारत के कार्यवाहक

खेल डेस्क. एडिलेड ओवल मैदान पर 22 साल बाद फिर से टीम इंडिया जीत के करीब पहुंचकर हार गई। 25 जनवरी 1992 को मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भी टीम इंडिया को ऐसी ही करीबी हार मिली थी, जैसी विराट कोहली एंड कंपनी को झेलनी पड़ी। तब हार का अंतर 38 रन था और अब 48 रन का है। इस हार ने टीम को एक तोहफा भी दिया है, विराट कोहली के रूप में एक आक्रामक कप्तान। एग्रेसिव एटीट्यूड जिस एटीट्यूड के साथ विराट ने टीम को लीड किया, वह काबिल-ए-तारीफ है। कोहली किसी भी मौके पर हताश नहीं दिखे। मैच की पहली गेंद से लेकर नतीजा आने तक उन्होंने अपने


showing page 31 of 32

Create Account



Log In Your Account