आईसीसी विश्व कप के अभ्यास मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर अपनी दमखम दिखा दी है| पहले अभ्यास मैच में अफगानिस्तान ने मजबूत गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान को 47.5 ओवरों में 262 रनों पर ढेर कर दिया और फिर हसमातुल्लाह शाहिदी की नाबाद 74 रनों की पारी के दम पर 49.4 ओवरों में सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली|

शाहिदी ने अपनी नाबाद पारी में 102 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए. उनके अलावा हजरतुल्लाह जाजई ने 28 गेंदों में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 48 रनों की पारी खेल टीम को तेज शुरुआत दी|

ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसाक शनिवार को पुरुष वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बनीं. 31 साल की क्लेयर ने आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन 2 के फाइनल मैच में यह उपलब्धि हासिल की| उसने नामीबिया और ओमान के बीच खेली जा रही आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन दो के फाइनल में अंपायरिंग की|

गौरतलब है कि क्लेयर पोलोसाक ने नवंबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मैच से अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग करियर का आगाज किया था. इससे पहले महिलाओं के 15 वनडे मैच में अंपायरिंग कर चुकी हैं। 2016 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के बीच हुए वनडे मैच

ईएसपीएन ने विश्व के 100  एथलीट्स की लिस्ट जारी कर दी है। सालाना ईएसपीएन दुनिया भर की दिग्गज और फेमस खेल शख्सियतों की एक लिस्ट जारी करता है। पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस लिस्ट में टॉप पर हैं। इसके बाद बॉस्केट बॉल खिलाड़ी लेब्रोन और एफ सी बार्सिलोना के कप्तान लियोनल मेसी का नाम आता है। जहां तक भारतीय खिलाड़ियों का सवाल है तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान समेत 8 क्रिकेटर इस सूची में शामिल हैं।

भारतीय खिलाड़ियों में से केवल विराट कोहली ही इस लिस्ट में टॉप टेन में जगह बना पाए हैं। उनका नाम सातवें नंबर

भारत ने सीरीज में पहले दो मैच जीत लिए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए अगले दो मैच जीतकर सीरीज में वापसी कर ली है। पांचवें मैच में ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए मेहमान टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है। आइए देखते हैं पांचवें वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है। 

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने पुलवामा आतंकवादी हमले  में केन्द्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (CRPF) के 40 जवानों के शहीद हो जाने के मद्देनजर भारतीय कप्तान विराट कोहली  के अलावा वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर को सम्मानित करने के फैसले को रद्द कर

 ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर इस महीने के अंत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ 22 मार्च से पांच वनडे की सीरीज खेलनी है। सीरीज के आखिरी दो मैच 29 और 31 मार्च को होंगे। दूसरी ओर, बॉल टैम्परिंग विवाद के बाद स्मिथ-वॉर्नर पर लगा 12 महीने का प्रतिबंध भी 28 मार्च को हट जाएगा। ऐसे में दोनों खिलाड़ी आखिरी दोनों वनडे में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

पाक के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं स्मिथ-वॉर्नर

पाक के खिलाफ सीरीज के लिए चुनी गई टीम में स्मिथ-वॉर्नर का नाम नहीं है, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

भारतीय टीम बुधवार को जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरेगी, तो उसका इरादा सीरीज बचाने का होगा। विराट ब्रिगेड इस समय दो मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। विशाखापट्टनम में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को तीन विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 27 फरवरी (बुधवार) को बेंगलुरू में खेला जाएगा|यह मैच भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7:00 बजे शुरू होगा।

मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD पर किया जाएगा। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं...

टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान),

भारत की नजरें पूरी तरह से आगामी विश्व कप  2019 पर टिकी हैं, लेकिन टीम दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार (27 फरवरी) को जब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी तो चाहेगी कि घरेलू सीरीज नहीं गंवाए। विशाखापत्तनम में पहले टी-20 में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण भारत को तीन विकेट ही हार का सामना करना पड़ा था और टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। पहला टी-20 मैच हारने के बाद इस बार टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलावों के साथ उतर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत से पूरा देश दुखी है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी फाउंडेशन की ओर से दिए जाने वाले आरपी-एसजी खेल पुरस्कार समारोह को टाल दिया। अब ये पुरस्कार बाद में दिए जाएंगे।
पहले ये पुरस्कार शनिवार को दिए जाने थे। आरपी-एसजी स्पोर्ट्स ऑनर साल भर में खेल के क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को दिए जाते हैं।

विराट कोहली ने ट्वीट कर पुरस्कार समारोह रद्द किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘आरपी-एसजी स्पोर्ट्स ऑनर्स का कार्यक्रम मुल्तवी किया जाता है। दु:ख की इस घड़ी

भारत के कार्यवाहक कप्तान न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को पछाड़कर टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में रोहित शर्मा 102 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पहले नंबर पर क्रिस गेल और मार्टिन गप्टिल (103 छक्के) के साथ संयुक्त रूप से हैं। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम भी दर्ज हो गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में (टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेंट में) सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले 7 खिलाड़िय़ों की सूचि निम्न प्रकार है|

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चौथा वनडे मैच हैमिल्टन में गुरूवार को खेला जाएगा। रोहित शर्मा इस मैच में कप्तानी करेंगे। रोहित अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में दोहरे शतक लगाने में माहिर हैं और वो इस मुकाबले में एक और दोहरा शतक लगाएंगे। हैमिल्टन में होने वाला चौथा वनडे मैच उनका 200वां वनडे मैच होगा। रोहित इस मुकाबले को अपने लिए यादगार बनाना चाहेंगे।भारतीय टीम ये सीरीज़ पहले ही जीत चुकी है और अब टीम इंडिया की नजरें ‘क्लीन स्वीप ’ पर रहेगी। वहीं वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक बना चुके रोहित कार्यवाहक कप्तान के रूप में अपने उम्दा रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेंगे। सेडन पार्क की बल्लेबाजों की मददगार पिच

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शुक्रवार को कहा कि पृथ्वी शॉ और शुभमान गिल के भारतीय टीम में आने से साबित हो गया है कि आगामी प्रतिभाएं तेजी से परिपक्व हो रही हैं और इससे टीम के भीतर प्रतिस्पर्धा बढी है। पृथ्वी शॉ ने पिछले साल अक्तूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और अपने पहले ही मैच में शतकीय पारी खेली थी। जबकि शुभमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे श्रृंखला में टीम में शामिल किया गया है। दोनों बल्लेबाजों ने एक साल पहले न्यूजीलैंड में भारत की अंडर-19 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से


showing page 4 of 32

Create Account



Log In Your Account