पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए सत्य की जीत बताया है। उन्होंने आरोपी बनाये गये भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, डाॅ. मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा, कल्याण सिंह समेत 32 लोगों को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा बाइज्जत बरी किये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज भी न्यायपालिका पर लोगों का भरोसा बरकरार है। यह फैसला न सिर्फ भाजपा नेताओं के लिए राहत है, बल्कि देश के सवा सौ करोड़ लोगों की जीत है।  

पटना/मनेर : बिहार विधानसभा चुनाव- 2020 के मद्देनजर बुनियाद केंद्र, मनेर पटना के प्रांगण में दिव्यांग मतदाता जन-जागरूकता अभियान चलाया गया| इसके अलावा दिव्यांगों द्वारा मतदान भागीदारी रैली के साथ 'स्वीप' एक्टिविटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्यों ने हिस्सा लिया| स्वीप कोषांग पटना के अनुरोध पर बुनियाद केंद्र में एक रंगोली भी बनाई गई ताकि इस बार बिहार विधान सभा चुनाव की वोटिंग में अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें| यह रंगोली लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा|


इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी पीडब्ल्यूडी (PWD) कोषांग सह सहायक निदेशक जिला सामाजिक

पटना :  सोनी कला केंद्र, अमरेश एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी एवं एबीपी यस फिल्म्स के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता “अबकी बारी, आपकी बारी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया| गाँधी मैदान के दक्षिणी छोर स्थित आधारशिला कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता का दीप प्रज्ज्वलित कर समाजसेवी व बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राम लाल खेतान सहित निर्णायक मंडली में शामिल गणमान्य लोगों ने विधिवत उद्घाटन किया| कोरोना संक्रमण काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता में लंदन, कनाडा, जर्मनी, दुबई, नेपाल सहित भारत के अन्य कई राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा

पटना :  देश में किसानों की आवाज, विपक्ष की आवाज को अनसुनी करके पूंजीपतियों के दवाब में  केंद्र सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा में तीन किसान विरोधी बिल पास किया है। खासकर राज्यसभा में भाजपा के पास बहुमत नहीं होने के बावजूद असंवैधानिक तरीके से किसान विरोधी बिल पास किया गया, जिसको लेकर पूरे देश के किसानों में गुस्सा है।

आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह के आह्वान पर पूरे बिहार में विरोध प्रदर्शन किया गया है।  वही पटना के कार्यकर्ताओं  ने कारगिल चौक, गांधी मैदान में सड़क पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। और

पटना : भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप सिंह पूरी से मिलकर उन्हें पत्र दिया और आग्रह किया कि बिहटा (पटना) में प्रस्तावित एयरपोर्ट का शिलान्यास अतिशीघ्र किया जाए तथा एयरपोर्ट का नाम महान किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती जी के नाम पर रखा जाए। विवेक ठाकुर ने हरदीप सिंह पूरी को पत्र लिखकर कहा कि स्वामी सहजानन्द सरस्वती जी आधुनिक भारत के सबसे कद्दावर किसान नेता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। वे भारत में किसान आन्दोलन के जनक रहे।

विवेक ठाकुर ने कहा पटना जिला का बिहटा क्षेत्र उनकी

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले जहाँ जोड़ने और तोड़ने की राजनीति तेज हो गई है, वही पार्टी कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मैराथन मुलाक़ात पर विपक्षी अब तंज भी कसने लगे हैं| सुपर गठबंधन के संयोजक सह असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने कहा है कि इस बार चुनाव से पहले ही नीतीश कुमार को हार का डर सताने लगा है| उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की चुनावी वर्चुअल रैली को जनता द्वारा नकारे जाने के बाद जेडीयू के अंदर खलबली मची हुई है और इससे पार्टी प्रमुख नीतीश कुमार काफी घबराए हुए हैं| वर्चुअल

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कृषि सुधार बिल का वही लोग विरोध कर रहे हैं जो बिचौलियों के समर्थक हैं। इस विधेयक को लेकर राजद एवम उनके सहयोगी दलों ने कल राज्यसभा में जो कर्म किया उससे बिहार का सर शर्म से झुका है।
      श्री मोदी आज यहां प्रदेश भाजपा के कैलाशपति मीडिया सेंटर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्हीने कहा कि राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश बिहार से राज्यसभा के सदस्य और नामचीन पत्रकार हैं। राज्यसभा में आसन के साथ जिस घटना को कल अंजाम दिया गया उससे हर बिहारी शर्मसार है। ये वही

पटना : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या द्वारा वर्चुअल नृत्य प्रतियोगिता (सोलो डांस कम्पटीशन) का आयोजन किया गया जिसमें भारतवर्ष के कोने-कोने से रोटरी क्लब के सदस्यों एवं उनके परिजनों ने हिस्सा लिया| इस वर्चुअल नृत्य प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि सांसद एवं वॉलीवुड की सुपरस्टार अभिनेत्री हेमा मालिनी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय रोटरी के निर्वाचित अध्यक्ष शेखर मेहता भी शामिल थे|

इस कार्यक्रम के लिए देश के सभी रोटरी क्लब के सदस्यों को भाग लेने के लिए  एक महीने पहले आमंत्रित किया गया

पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा है कि लोकसभा में पारित कृषि सुधार विधेयक किसानों को बिचौलियों से मुक्ति तो दिलाएगा ही किसानों की आर्थिक उन्नति में अवरोधों से भी मुक्त कराएगा। डॉक्टर जायसवाल ने आज यहां कहा कि विधयक के विरोध पक्ष में वही लोग हैं जिनका कृषि से कभी वास्ता नहीं पड़ा। यूपीए की नीति की बखिया उधेड़ते हुए उन्होंने कहा कि जिसका कभी खेत-खलिहान से वास्ता ही नहीं पड़ा वह क्या जाने खेतीबाड़ी का हाल और किसानों का दुख दर्द। खेत, खलिहान और किसानों के हित में बीते छह वर्षों के भीतर एनडीए की सरकार ने जितने महत्तम कार्य किये

जनाक्रोश से भयभीत नीतीश कुमार ने जाति-धर्म के आधार पर लिया 'पुलिस पोस्टिंग' का सहारा  

वोट पाने और अपनी सियासत चमकाने के लिए नीतीश कुमार ने समाज को खंडित किया 

पटना : न्याय के साथ विकास की बात करनेवाले नीतीश कुमार सत्ता जाने के डर से अब खुलकर बिहार की जनता के साथ अन्याय करने पर उतारू हो गये हैं| यह आरोप लगाते हुए असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने कहा कि हर मोर्चे पर नाकाम नीतीश कुमार अब पब्लिक के आक्रोश का सामना करने से डरने लगे हैं, यही कारण है कि अब इन्होंने पुलिसिया

पटना : पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (74) का रविवार को निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। वे पिछले चार दिनों से सांस की तकलीफ से जूझ रहे थे। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को वैशाली जिले के पैतृक गांव पानापुर पहेमी में किया जाएगा। उनके निधन से पूरे  देश में खासकर राजनैतिक गलियारे में शोक की लहर है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी राजनैतिक दलों के नेताओं ने रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर अपनी शोक संवदेना प्रकट करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया है|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि


showing page 12 of 31

Create Account



Log In Your Account