पटना 28 जुलाई :पटना मारवाड़ी महिला समिति द्वारा आर्य कुमार रोड स्थित महाराणा प्रताप भवन में “हैप्पी फ्रेंडशिप डे का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ों की तादाद में महिलाओं ने हिस्सा लिया| राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहु ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शरीक थी| इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सदैव सक्रिय रहकर उत्कृष्ट कार्य करनेवाली महिलाओं को सम्मानित किया गया| फ्रेंडशिप डे के मौके पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में दोस्ती थीम पर आधारित गेम्स, गायन, नृत्य, नाटक में स्वयं महिलाओं ने पार्टिसिपेट कर फ्रेंडशिप डे को सेलिब्रेट किया एवं इस अद्भुत क्षण को यादगार बनाया|

पटना जून 2018 :- विश्व के सबसे बड़े ओलिंपियाड, साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल ओलिंपियाड 2017-18 में पटना के  छात्रों ने इंटरनेशनल रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया ।ओलंपियाड परीक्षा 2017-2018 में  तीस देशो के  1400 शहरो से 45000 स्कूलों के  लाखो छात्र  शामिल हुए । पटना  से 51351 छात्रों ने इस ओलिंपियाड परीक्षा में हिस्सा लिया  ।  पटना  के  ज्ञान निकेतन दानापुरकैंट के  कक्षा 11 के छात्र आशुतोष, प्रणव  ,अनुराग और प्रांजल सिंह ने  नेशनल साइबरओलिंपियाड में इंटरनेशनल रैंक दो हासिल किया। अवार्ड के तौर पर छात्रों को  सिल्वर मैडल और पचीसपचीस हज़ार की  नकद राशि इनाम से नवाज़ा गया ।

विश्व के सबसे बड़े ओलिंपियाड, साइंसओलंपियाड

कुछ ही दिनों के बाद नया साल 2018 शुरू होने वाला है। नए साल में महालक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो घर में रखी अशुभ चीजें तुरंत हटा दें। जिन घरों में अशुभ चीजें रखी रहती हैं, वहां देवी लक्ष्मी पधारती नहीं हैं। शास्त्रों में कुछ चीजें ऐसी बताई गई हैं जिनसे घर में नकारात्मकता बढ़ती है। इनसे घर में अशांति और अपवित्रता का वातावरण बनता है जो कि दैवीय शक्तियां को लौटा देता है। यहां जानिए नए साल से पहले घर से कौन-कौन सी चीजें तुरंत हटा देना चाहिए...खंडित दीपक, खंडित मूर्तियाँ ,टुटा हुआ दर्पण या किसी प्रकार का शीशा, टुटा हुआ घर का किसी तरह का

हरियाणा सरकार ने गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में डेंगू से जान गंवाने वाली सात साल की बच्ची के परिवार से अस्पताल के भारी-भरकम बिल वसूलने के आरोपों की जांच के आदेश दे दिए हैं। हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने बताया कि आरोपों पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि एक सीनियर अफसर मामले की जांच करेंगे। उन्हें मामले की जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दे दिए गए हैं। रिपोर्ट आते ही दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राज्य में किसी भी अस्पताल को लोगों के स्वास्थ्य और भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ी-लिखी और जर्मन भाषा में बीए मानसी चड्ढा ने अपने जीवन की एक कहानी शेयर की जिसके बाद लोग उनकी बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. उनकी कहानी से प्रभावित होकर स्वाति मिश्रा लिखती हैं- आप एक मजबूत इरादों वाली महिला हैं. मेरा ऐसा मानना है कि अगर किसी लड़की को वर्जिनिटी टेस्ट के लिए बोला जाये तो उसे सफेद कंबल उनके मुंह पर मारना चाहिए और वहां से निकल जाना चाहिए. उसे सीधा मीडिया के पास जाना चाहिए और अपनी शिकायत दर्ज करानी चाहिए.स्वाति मिश्रा का कहना है भारत में स्त्री और पुरुष दोनों को आत्मसम्मान की रक्षा के लिए कुछ शिक्षा दी जानी चाहिए. इसके

आखिर जीवन में सफलता और खुशी का राज क्या है? वैज्ञानिकों ने इस सवाल का जवाब जानने के लिए सात गुणों की सूची बनाई है। दावा है कि इनका विकास करके जीवन में ये दोनों चीजें हासिल की है। वैज्ञानिकों ने सफलता और खुशी के लिए सकारात्मक नजरिया, प्रेरणा, आत्मविश्वास के अलावा प्रबंधनीय चुनौतियों की सारणी बनाने को जरूरी बताया है। यूनिवर्सिटी ऑफ पोर्ट्समाउथ के शोधकर्ता डेनियल ब्राउन के मुताबिक शोध से पहले इसे लेकर सहमति नहीं बनी थी कि क्या चीजें मनुष्य को पूर्ण बनाती हैं। शोध में पाया गया कि मनुष्य का यह विकास भ्रामक रूप से सरल है। जीवन और अपने बारे में अच्छा महसूस करना और

शारिया अदालत कानून के अनुसार इंडोनेशिया में 30 वर्षीय महिला को सौ कोड़े मारने की सजा दी गयी, क्योंकि वह एक गैर मर्द के साथ खड़ी थी. सजा सुनने के बाद महिला कोर्ट में ही बेहोश हो गयी. इसके बाद महिला को भीड़ के सामने सार्वजनिक मंच पर घुटने टेक कर बिठा दिया गया और उसे सौ कोड़े मारे गये. इस दौरान भीड़ शोर मचा कर कोड़े मारे जाने वाले को प्रोत्साहित करती रही. लोगों ने मार खाती हुई महिला की तस्वीरें ली. इस देश में इस्लामी कानून लागू है जिसके अनुसार एक महिला का गैर मर्द के साथ खड़ा होना व्यभिचार कहलाता है. मजीदा नाम की उस महिला को

तीज में महिलाएं दुल्हन की तरह सजती और संवरती हैं. चूंकि इस मौसम में हवाओं में पर्याप्त नमी मौजूद है. ऐसे में त्वचा में किसी तरह के इन्फेक्शन का खतरा न हो, इसके लिए सप्ताह भर पहले से रोज रात में सोने से पहले कच्चे दूध से चेहरे की सफाई करके ऐलोवेरा जेल या नीम का तेल लगाएं. चेहरे की त्वचा को क्लींजिंग मिल्क से साफ करना बेहतर होगा. त्योहार के पहले त्योहार से एक दिन पहले एक बड़ा चम्मच जौ का आटा, दही, गुलाब जल, सूखे संतरे के छिलकों का पाउडर या बादाम पाउडर मिला मिश्रण बनाएं और नहाने से 20 मिनट पहले इसे चेहरे व गर्दन

यदि सच में बहुत मन हो रहा हो ‘रोना’ रोने को, तो उसे एक डायरी में लिख लें. खूब लिखें, दिल खोल कर लिखे. फिर उसे बार-बार पढ़ें, जितनी बार मन करें पढ़ें. बिलकुल उसी नशे का अनुभव आनंद मिलेगा, जो आप दूसरों को सुनाते हुए महसूस करती हैं. इसी क्रम में आपको उस समस्या का हल भी सूझने लगेगा. दोस्तो, ये बिलकुल आजमाया हुआ नुस्खा है. कोई दूसरा आपकी कमजोरियों से भी अवगत नहीं हो पायेगा. आपकी एक संपूर्ण आत्मविश्वासी छवि भी बरकरार रहेगी. दूसरों के सामने रोना रोने की आदत त्यागें. अपने आपको परहित में लगाइए. अनाथ आश्रम, वृद्धाश्रम या दिव्यांगोंकी संस्था में जाकर देखिए, आपको अपना

कहते हैं कि दर्द काे वही समझ सकता है, जो उसे सहता है। यही वजह है कि बहुत से पुरुष लेबर पेन, यानी बच्चे पैदा करने के दौरान होने वाले दर्द का मजाक उड़ाते हैं। वे कभी सोच भी नहीं सकते कि उस समय महिला को कितना दर्द सहना पड़ता है। कुछ को लगता है कि महिलाएं दर्द को बढ़ा-चढ़ाकर बताती हैं। ऐसे ही दो पुरुषों ने यह साबित करने के लिए कि लेबर पेन तो कोई भी सह सकता है, तकनीक की सहायता से दर्द का अहसास किया। फिर ऐसी हो गई हालत... -यह प्रयोग बीते मदर्स डे के दिन हुआ। मशहूर वेबसाइट बोर्डपांडा ने हाल ही में इस बारे

अफगानिस्तान : सबसे कम महिला साक्षरता अफगानिस्तान में महिलाओं की स्थिति कई वर्षों से खराब है. यहां कठपुतली के कार्यक्रम से लड़कों को महिलाओं का सम्मान करना सिखाया जा रहा है. पिछले साल अफगानिस्तान में टीवी कार्यक्रम में सेसम स्ट्रिट ने एक महिला करेक्टर को लोगों से रूबरू कराया था ताकि, रूढ़िवादी मुसलिम राष्ट्र में लड़कियों के विकास को प्रेरित किया जा सके. अब इस समूह के साथ एक कठपुतली कलाकारों का समूह शामिल हुआ है, जो लड़कों को महिलाओं के सम्मान का महत्व समझायेंगे. जरीक व जारा नाम के इन कठपुतली कैरेक्टर के माध्यम से लोग महिलाओं को सम्मान देने की कहानियां सुन रहे हैं. जरीक व जारा को


showing page 27 of 31

Create Account



Log In Your Account