वैटिकन सिटी: सेंट पीटर्स स्क्वैयर में पोप फ्रांसिस ने जब मदर टेरेसा को कलकत्ता की संत टेरेसा घोषित किया, तभी वहां हुए एक चमत्कार ने सभी का ध्यान खींचा. वैटिकन सिटी: सेंट पीटर्स स्क्वैयर में पोप फ्रांसिस ने जब मदर टेरेसा को कलकत्ता की संत टेरेसा घोषित किया, तभी वहां हुए एक चमत्कार ने सभी का ध्यान खींचा. इस समारोह में शामिल 50 वर्षीय क्रिस्टीना अपने बेटे को थामे रोये जा रही थीं. बार्सिलोना की रहने वाली इस स्पैनिश महिला ने 18 साल पहले इथियोपिया स्थित मदर टेरेसा की संस्था से बेटे हैन्नॉक को गोद लिया था. क्रिस्टीन कहती हैं, \'मुझे यह पता नहीं था कि मदर टेरेसा को आज संत घोषित किया

लंदन: स्पेन के एक कैफे मालिक ने अच्छी आदतों को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी नीति अपनाई है जिसके तहत अशिष्ट ग्राहकों से अधिक शुल्क वसूल किया जाता है जबकि ‘कृपया’ और ‘धन्यवाद’ कहने वालों को छूट दी जाती है. उत्तर-पूर्व स्पेन के कोस्टा ब्रावा पर ललांका के ब्लाउ ग्रिफेउ रेस्त्रां की स्वामी मारिसेल वलेंशिया मैड्रिड ग्राहकों की अशिष्टता से तंग आ चुकी थी. ऐसे में उन्होंने अशिष्ट लोगों को दंडित करने के लिए एक मूल्य निर्धारण प्रणाली शुरू की है. दैनिक \'द लोकल\' की रिपोर्ट के मुताबिक, अशिष्ट ग्राहकों से एक कॉफी की कीमत पांच यूरो वसूल की जाती है जबकि कृपया कहने वाले लोगों से 3.5 यूरो. ज्यादा विन्रम

ऊं गणानांत्वा गणपति हवा महे. प्रियाणां त्वा प्रियपति हवामहे. निधीनां त्वा निधि पति हवा महे वसो मम आहम नजानि गर्भधमा त्वमजासि गर्भधम. सोमवार को विघ्नहर्ता गणेश जी का यह मंत्र गूंजेगा और उनकी पूजा पूरी श्रद्धा से होगी. शास्त्रों के अनुसार भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को अग्रपूज्य देवता भगवान गणेश का मध्याह्न में अवतरण हुआ था. इसी उपलक्ष्य में भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को प्रतिवर्ष गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है. भगवान श्री गणेश की उपासना से जहां कार्यो में सफलता मिलती है, अवरोध हटते हैं, वही ज्ञान एवं बुद्धि में वृद्धि होती है तथा ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश

हिंदु धर्म की मान्यता के अनुसार भगवान शिव के प्रसाद के रूप में प्रचलित भांग का इस्तेमाल 10 हजार साल पहले पाषाणकाल में भी होता था और संभवत उस वक्त इसका इस्तेमाल नशे के लिए बल्कि खाद्य सामग्री और कपड़े बनाने के लिए किया जाता था। ब्रिटिश दैनिक डेली मेल में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि जर्मन पुरातत्व संस्थान के शोधकर्ता टेंगवेन लांग के मुताबिक पाषाण काल से ही लोग भांग के पौधे की खेती कर रहे हैं। हालांकि उस समय इसका इस्तेमाल नशे के लिये नहीं बल्कि इसके बीज से मिलने वाले पोषक तत्व और कपड़े बनाने वाले रेशों के लिए होता था। विशेषज्ञों के अनुसार यूरोप

नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग करना और अपना समय बताना हर किसी को पसंद है। अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन हैं तो यह खबर आपको चौंका देगी। ई-कॉमर्स वैबसाइट्स कई तरह के लुभावने वादे और ऑफर्स की छड़ी लगा कर ग्राहकों को आकर्षित करती हैं। इनसे प्रभावित होकर ग्राहक इन वैबसाइट्स से शॉपिंग भी करते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग के बाद अगर आपके प्रोडक्ट में कोई खराबी है या ग्राहक उसे वापस करना चाहता है तो कंपनी अपनी पॉलिसी का हवाला देते हुए ग्राहक के परेशानी का सबब बन जाती हैं। ऐसा ही एक मामला कानपुर में सामने में आया। कानपुर की रहने वाली प्रगति राज ने ऑनलाइन ऑपिंग वैबसाइट

शनिदेव को लोहा अत्यधिक प्रिय है। वैज्ञानिक दृष्टि से भी पृथवी के गर्भ में सर्वाधिक रूप से लोहा ही समाया हुआ है। लोहा ही हैं जो तपकर फौलाद बनता है। वास्तविकता में शनि और मंगल के बीच लोहा ही वो कनेक्शन है जिसे यह दो ग्रह एक दुसरे से जुड़े हुए हैं। शनिदेव को मंगल की वस्तुएं चढ़ाने से बल मिलता है। कुछ विशेष अवसरों पर लोहा चढ़ाने से कलियुग के क्रोधित देवता का मन पिघल जाता है। इस विशेष योग में ज़रा सा लोहा बन जाता है पारस पत्थर। इस विशेष योग में शनिदेव पर विधि-विधान से लोहा चढ़ाने पर होती है अभीष्ट फल की प्राप्ति। पौराणिक मतानुसार व किवंदती

सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहारा की जेल से रिहाई की संभावना प्रबल होती दिख रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले हफ्ते सुब्रत राय रिहा हो सकते हैं। सहारा ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जमानत के लिए जरूरी 5000 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी का इंतजाम हो चुका है। मालूम हो कि जमानत के लिए जरूरी 5000 करोड़ रुपये नकद का एक बड़ा हिस्सा कंपनी पहले ही जमा कर चुकी है। कंपनी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया कि बैंक गारंटी का खाका तैयार हो गया है। अगले बुधवार तक बैंक गारंटी की प्रक्रिया पूरी

विल्लूपुरम (तमिलनाडु): भारत जैसे देश में आस्‍था के सामने सबकुछ कम ही है. इसी का जीता जागता उदाहरण तमिलनाडु के विल्लूपुरम में देखने को मिला. बेशकीमती सामानों की नीलामी आम बात है लेकिन तमिलनाडु के विल्लूपुरम में आस्‍था के नाम पर एक नींबू 23 हजार रुपये में नीलाम किया गया. दरअसल क्षेत्र के इडुम्बन मंदिर पिछले 11 दिनों से \'उथीराम\' नामक उत्‍सव मनाया जा रहा है. इस उत्सव मंदिर में जो भी फल चढ़ावे के रूप में चढ़ाया जाता है उसकी बाद में बोली लगायी जाती है. उत्‍सव के पहले दिन बोली में 1 नींबू 23 हजार रुपये में नीलाम किया गया जबकि अन्‍य 10 नींबू

डुमरी : निमियाघाट थानांतर्गत रोशनाटुंडा में पति द्वारा पत्नी का विवाह पड़ोसी के साथ कराने का एक दिलचस्प मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि रोशनाटुंडा निवासी मुन्ना तुरी की पत्नी सुनीता देवी का पड़ोसी टिंकू तुरी के साथ पिछले एक साल से प्रेम संबंध चला आ रहा था. रविवार की रात मुन्ना ने अपनी पत्नी को टिंकू के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया. इसके बाद उसने स्थानीय लोगों के साथ पत्नी के मायके वालों को इस मामले की जानकारी दी. सोमवार को उसने पत्नी के मायके वालों को रोशनाटुंडा बुलाया. इसके बाद यह मामला निमियाघाट थाना पहुंचा. थाना परिसर में ग्रामीणों की उपस्थिति में टिंकू पड़ोसी

निया में सबसे स्वादिष्ट भारतीय खाना है। आईआईटी जोधपुर की ओर से किए गए इस अध्ययन में दुनिया भर के ढाई हजार से ज्यादा व्यंजनों को परखा गया। अध्ययन में व्यंजनों में डाले जा रहे पदार्थ और उनके स्वाद की जांच की गई। शोधकर्ताओं ने पाया कि पश्चिमी देशों के शेफ हर व्यंजन में व्हिस्की, सेब के रस, संतरे का रस और कच्चा मीट डाल देते हैं। हर व्यंजन का 50 फीसदी स्वाद तो इन्हीं में समाया होता है। इससे पश्चिमी लोगों के ज्यादातर खाने का स्वाद एक जैसा होता है। इसके विपरीत हर भारतीय व्यंजन को बनाने का अलग तरीका और अलग मसाले होते हैं। इससे यहां हर व्यंजन का स्वाद

अहमदाबाद के कोचरब गांव में 1915 में स्थापित आश्रम में, जो बाद में शहर में ले जाया गया था और सत्याग्रह आश्रम के नाम से मशहूर हुआ था, सब लोग अपना और आश्रम का काम खुद करते थे। वे पानी भी अपने आप ही भरते थे। बापू भी अपना सब काम करते थे। जाहिर है, यह नियम उन पर भी लागू था। एक रात बापू देर तक काम करते रहे। आंख खुलने पर उन्होंने आटा भी पीसा। इससे थकान और नींद के कारण उनके सिर में दर्द होने लगा। फिर भी रोज की तरह वह पानी भरने के काम में जुटे। लोगों ने कहा, आराम करें। पानी की फिक्र न करें। पर


showing page 29 of 31

Create Account



Log In Your Account