पटना : हेयर केयर में देश का सबसे अग्रणी ब्रांड "जावेद हबीब हेयर स्टूडियो” का एक और सैलून पटना शहर में अब शुरू हो गया है। हेयर स्टाइलिस्ट एवं एक्सपर्ट जावेद हबीब ने राजधानी पटना के कदमकुआँ स्थित ॐ बिहार कॉम्प्लेक्स में “जावेद हबीब हेयर स्टूडियो” (सैलून) का भव्य शुभारंभ किया। ॐ बिहार कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर, शॉप नंबर 20,25 में “जावेद हबीब हेयर स्टूडियो” के ग्रैंड ओपनिंग के अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों में काफी उत्सुकता देखी गयी। जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी लिमिटेड का यह पटना में 10 वां आउटलेट है। जावेद हबीब भारत में पर्सनल केयर के क्षेत्र में देश का प्रमुख हेयर एंड
पं. शीलभद्र याजी की 117 वीं जन्म दिवस समारोह बख्तियारपुर स्थित पं. शील भद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल ट्रेनिंग संस्थान में मनायी गयी। पं. शीलभद्र याजी की जीवन दृष्टि, जीवन मुल्य और उच्चतर आदर्श न सिर्फ अपने कालखंड में महत्त्वपूर्ण रहे बल्कि उनकी प्रांसगिकता समकालिन युवा मानस पटल पर सदैव व्याप्त है।
उनकी महान जीवन गाथा आत्म त्याग, देश-प्रेम, समाजसेवा, शिक्षा का विकास, समाज के नीचले स्तर पर जी रहे लोगों के अधिकार के प्राप्ति के लिए सतत् प्रयत्न और एक गहन सार्वभौम जीवन दृष्टि की उपज थी।
पं. शीलभद्र याजी का योगदान भारतीय स्वतंत्रता की लड़ाई में जहां एक अनुपम दृष्टांत प्रस्तुत करता है वही स्वतंत्रता के बाद उपस्थित नयी सामाजिक, राजनैतिक
पटना : बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ द्वारा बिंदेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित महाबैठक में अमोद कुमार निराला सर्वसम्मति से तीसरी बार संघ के प्रदेश अध्यक्ष चुने गये|
बिहार राज्य पंचायत परिषद सभागार में आयोजित इस महाबैठक में राज्य के 35 जिलों के जिलाध्यक्ष/संयोजक/संगठन प्रभारी/ चुनाव प्रभारी सहित दर्जनों पंच सरपंच उप सरपंच उपस्थित हुए| सर्वसम्मति से तीसरी बार बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के अध्यक्ष चुने गये अमोद कुमार निराला का कार्यकाल वर्ष 2026 तक होगा| सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद समर्थकों, शुभचिंतकों एवं साथियों ने फुल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया|
नयी दिल्ली: भारतीय सेना के साथ बातचीत में चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा को पार कर लापता हुए एक भारतीय लड़के का पता चल गया है। पीएलए ने कहा कि उचित औपचारिकताओं के बाद उसे वापस भेज दिया जाएगा।
इस कम्युनिकेशन के बाद भारतीय सेना चीनी दावे की पुष्टि कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या लड़का वही है, जो लापता बताया गया था। सेना ने गुरुवार को पीएलए की मदद मांगी थी ताकि लापता लड़के की पहचान मिराम टैरोन के रूप में की जा सके और उसे स्थापित प्रोटोकॉल
राजेन्द्र नगर (रोड नंबर 6 सी) स्थित पार्क का होगा उद्धार, नई पहल की खूंटी से शुरू हुई कवायद
पटना : नई पहल की खूंटी के माध्यम से राजेन्द्र नगर (रोड नंबर 6 सी) स्थित पार्क में ‘शुद्ध-आबोहवा (स्वच्छता) और रोजगार’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया|
इस अवसर पर प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ0 श्रवण कुमार, पर्यावरणविद (भूतपूर्व सैनिक) संजय पाण्डेय एवं पटना मारवाड़ी महिला समिति की प्रांतीय अध्यक्ष नीना मोटानी के सहयोग से सामूहिक श्रमदान के जरिये पार्क की साफ़-सफाई भी की गई| साफ़-सफाई के कार्य में 50 से अधिक स्थानीय लोगों
मुजफ्फरपुर/पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर के एम0आई0टी0 कैंपस में राज्य में पूर्ण नशामुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह मुक्ति हेतु चलाए जा रहे समाज सुधार अभियान में शामिल हुए।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में आने के लिए आप सबको धन्यवाद देता हूं और बधाई देता हूं। 5 जीविका दीदियां ने अपने अनुभव को साझा किया उनको बधाई देता हूं। समाज सुधार अभियान का जो हमारा मकसद है आपलोगों को पता है। सिर्फ विकास का काम करेंगे तो उससे काम नहीं चलेगा। आपने 24 नवंबर 2005 से हमलोगों को काम करने का मौका दिया उस समय से आपलोगों
पटना : बिहार पंचायत चुनाव 2021 के चुनावी दंगल में उतरे प्रत्याशी मतदाताओं का आशीर्वाद पाने की हरसंभव कोशिश में जुटे हुए हैं ताकि विरोधियों को पटखनी देकर रणभूमि में अपने जीत का पताका फहरा सके| दानापुर प्रखंड अंतर्गत लखनी बिगहा पंचायत के वार्ड संख्या 8 से एक संघर्षशील, जुझारू, कर्मठ, जनप्रिय वार्ड मेम्बर प्रत्याशी शंकर कुमार लगातार जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद पाने की हर मुमकिन कोशिश में जुटे हुए हैं| नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद से ही वे अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं| बिहार पंचायत के चुनावी समर में लगातार दो बार से शंकर कुमार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं| इस बार उनका चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी छाप और
पटना : बिहार में लोक आस्था का महा छठपर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। चार दिनों तक चलनेवाला सूर्योपासना का महापर्व छठ अनुष्ठान बिहार का सबसे बड़ा पर्व है।
सम्पूर्ण भारत खासकर उत्तर भारत की अधिकांश आबादी लोक आस्था का पर्व मनाती है। कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद छठ महापर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है| हालांकि इस बार भी पटना में कई छठव्रतियों को गंगा घाटो पर जाने वंचित रहना पड़ेगा। राजधानी पटना के कलेक्टेरियेट घाट समेत कई घाटों पर दलदल होने या पानी की गहराई अधिक होने के कारण घाटों
पटना : दानापुर दक्षिणी क्षेत्र संख्या-4 से जिला परिषद प्रत्याशी भानू पासवान ने चुनावी दंगल में अपनी जीत का दावा किया है| उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है| चुनाव प्रचार अभियान में स्वयं लोग शामिल होकर मेरे पक्ष में मतदाताओं से वोट देने की अपील कर रहे हैं ताकि सम्पूर्ण इलाके का समुचित विकास हो सके|
बिहार पंचायत चुनाव 2021 के चुनावी दंगल में विजयी पताका लहराने के लिए सभी उम्मीदवार जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। निवर्तमान प्रत्याशी अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में जुटे हुए हैं तो अन्य उम्मीदवार अपनी जीत
पटना : बिहार पंचायत चुनाव 2021 हर मायने में खास बन गया है। सभी पद के लिए उम्मीदवार जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। निवर्तमान प्रत्याशी अपनी कुर्सी बचाने के लिए मेहनत कर रहे तो नए प्रत्याशी अपनी जमीन तलाशने में लगे हुए है। मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह-तरह के लोक लुभावन वादे भी कर रहे हैं। कोई आदर्श पंचायत बनाने की बात कर रहे तो कोई महिलाओं को सम्मान दिलाने की बात कर रहे हैं।
पटना जिले के फुलवारी शरीफ प्रखंड अंतर्गत मैनपुर अंदा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी विक्की कुमार ने चुनावी
पटना : सरपंच प्रत्याशी उषा देवी ने नामांकन पत्र दाखिल कर पंचायत के विकास के लिए लोगों से वोट देने का आह्वान किया है| फुलवारी प्रखंड के रामपुर फरीदपुर पंचायत से सरपंच पद का चुनाव लड़ रहे उषा देवी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात डोर टू डोर जनसम्पर्क कर रहे हैं| मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए उषा देवी लगातार न सिर्फ लोगों से अपील कर रहे हैं बल्कि इस दौरान वे कई वायदे भी लोगों से कर रहे हैं| उषा देवी की माने तो जीत पर जनता की मुहर लगने के बाद वे मतदाताओं की अपेक्षाओं पर पूरी