पटना : बिहार विधानसभा में याचिका समिति के सभापति व भाजपा नेता डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर नारी शक्ति कार्य में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रक्षाबंधन अवसर के पहले महिला उद्यमियों के लिए 1,625 करोड़ की राशि जारी कर सौगात दी।

पीएम मोदी ने दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला एवं स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों से बातचीत की और देश को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने महिला उद्यमियों को कहा कि आप उद्यमशीलता का दायरा बढ़ाने के लिए आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में ,आर्थिक भागीदारी के लिए ,आज बड़ी भूमिका निभा रही

पटना : भारतीय जनतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना मुख्तार अली ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ़ की है| उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के डेढ़ दशक के कार्यकाल में बिना भेदभाव के बिहार के हर इलाके और हर तबके का समुचित विकास हुआ है|

पटना : बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने नई दिल्ली में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडविया से मुलाकात कर बिहार में उर्वरक आपूर्ति सहित उर्वरक से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया।

कृषि मंत्री ने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री को किसानो के हित में उर्वरक पर बिहार सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के बारे मे विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि किसानों के मूल्य से अधिक कीमत  पर उर्वरकों से संबंधित शिकायत पर दोषी उर्वरक कंपनियों और पदाधिकारियों पर त्वारित कारवाई किया जा रहा है । 

कृषि मंत्री ने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री से

पटना : बिहार सचिवालय सेवा संघ के महासचिव प्रशांत कुमार प्रतिनिधिमंडल के साथ अपने जायज मांगों को लेकर उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड ,जेडीयू से मुलाकात की तथा उनके द्वारा उन्हें बताया गया कि बिहार सचिवालय सेवा संवर्ग का मूल पद  सचिवालय सहायक सचिवालय के कार्यशैली के मेरुदंड माना जाता है|

सहायक (Assistant) का अर्थ होता है 'To Assist The Government' अर्थात प्रत्यक्ष रूप से सरकार के नीतिगत निर्णय निर्धारण में भूमिका निभाना। इस सेवा के मूल पद क्रमशः प्रशाखा पदाधिकारी,अवर सचिव,उप सचिव एवं  संयुक्त सचिव (निदेशक समकक्ष) के पद को सुशोभित करते हैं।

ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा केंद्रीय

पटना : आम आदमी पार्टी, बिहार के नेता मृणाल कु राज ने बाराबंकी में लखनऊ अयोध्या हाईवे पर हुए बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इस हादसे में मृत 18 लोगों के आत्मा की शांति और परिजनों को दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति देने की प्रार्थना ईश्वर से की है। बता दें कि हरियाणा से बिहार जा रहे हैं। इस बस में ज्यादातर बिहार के मजदूर थे। 

उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार एवं बिहार सरकार से घायलों के लिए उचित इलाज तथा उनके परिजनों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सहायता केंद्र की मांग की है।

पटना : जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र कुमार विभूति ने भारत सरकार में इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह की कार्य-कुशलता की सराहना की है| उन्होंने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सानिध्य में इस्पात विभाग को वे अपनी मेहनत और लगनपूर्ण कार्यशैली से बहुत आगे ले जाने का कार्य करेंगे| बिहार में जब वे जनता दल यूनाइटेड के संगठन प्रभारी थे| तब उन्होंने पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए काफी संघर्ष और सकारात्मक प्रयास किया| जब वे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने तब तेली, कानू, हलवाई, चौरसिया, बढ़ई जाति के लोग अपनी जाति को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने

बोकारो चास : भारतीय वैश्य महिला मंडल की बैठक में महिलाओं के स्वावलंबन एवं अधिकार पर चर्चा हुई| महिलाओं को स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया गया ताकि रोजगार करके परिवार एवं बच्चों को उच्च शिक्षा दिला जा सकें|

जिला अध्यक्ष मोनिका गुप्ता ने कहा कि बेटियों की शादी पर लाडली समृद्धि सामाजिक जनसहयोग योजना के अंतर्गत संस्था द्वारा आर्थिक सहयोग किया जायेगा| उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित, महिलाओं को पारिवारिक सहायता नहीं मिलती है तो जीवन यापन करने के सभी रास्ते बंद हो जाते है| ऐसी कठिन परिस्थितियों के लिए परिवार एवं समाज में पुर्नस्थापित होने

पटना : बिहार समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव देवेन्द्र सिंह यादव ने कहा है कि जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम की पुनः शुरुआत कर खोई हुई साख को स्थापित करने की क़वायद में जुटे है नीतीश कुमार| उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार की जनता पूरी तरह से नकार चुकी है इसलिए अब उनका हर हथकंडा नाकाम साबित होगा| बिहार की जनता जाग चुकी है अब लोगों को गुमराह कर वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होंगे| उन्होंने कहा कि 2020 के चुनाव में उन्हें मुंह की खानी पड़ी है| लेकिन जोड़-तोड़ की राजनीति कर वे अनुकंपा पर मुख्यमंत्री बने हुए

पटना : बिहार विधानसभा याचिका समिति के सभापति डॉ प्रेम कुमार ने एनडीए सरकार को किसानों की सबसे बड़ी हितैसी बताया है। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार किसानों के हर सुख दुख में हर कदम पर हमेशा किसानों के साथ पूरी दृढ़ता से खड़ी रही है। आपदा की प्रत्येक स्थिति में सरकार किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करती आई है। अभी हाल ही में बिहार के पटना, वैशाली,भोजपुर ,बक्सर,अरवल,पश्चिम चंपारण, दरभंगा, मधुबनी,शेखपुरा, लखीसराय,खगड़िया,मधेपुरा,सहरसा,पूर्णियाँ,अररिया और कटिहार सहित कुल 16 जिलों के 141 प्रखंडों में किसानों को  यास तूफान से फसल की क्षति हुई थी । इसके लिए आपदा कृषकों के सिंचित खेत में हुई फसल क्षति

पटना : विपक्षी दलों पर चुटकी लेते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि जहां भाजपा के लिए राजनीति सेवा का जरिया है, वहीं राजद-कांग्रेस जैसे दलों के लिए राजनीति मात्र मेवा खाने का साधन है. राजद-कांग्रेस के राज में बिहार में आने वाली हर आपदा में राहत के नाम पर कैसी लूट मचती थी वह सभी को याद ही होगा. मलाई इनके नेता खाते थे और गाज अफसरों पर गिरती थी. आज कोरोना जैसी आपदा देखकर इनके मुंह लार टपक रही है, लेकिन एनडीए सरकार के सत्ता में रहने के कारण इनके हाथ चवन्नी भी नहीं

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि हमने जो लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून बनाया है वह भी बहुत प्रभावकारी है| हमने उसे देखा है, लेकिन फिर भी लगा कि सारे लोग नही जा पाते हैं और कई तरह की समस्या झेल रहे हैं| ऐसी समस्याओं का जो लोक शिकायत निवारण कानून में जो प्रावधान है उसके अलावे भी कुछ बातें होंगी| इसलिए पुनः जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम की शुरुआत करनी पड़ी| आवश्कता पड़ने पर लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून का एक्स्पैनशन भी करेंगे| लोगों की जो शिकायत हो उसका बेहतर ढंग से समाधान हो| इसके अलावा बहुत लोग सुझाव लेकर भी आते हैं तो


showing page 5 of 31

Create Account



Log In Your Account