दावोस. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) शुरू होने से पहले जारी इन्‍क्‍लूसिव डेवलपमेंट इंडेक्‍स में भारत को 62वां स्‍थान मिला है।यह लिस्‍ट इमर्जिंग देशों के बीच तैयार की गई है। इसमें चीन और पाकिस्‍तान को भारत से अच्‍छी रेटिंग मिली है। चीन को 26वां और पाकिस्‍तान को 47वां स्‍थान मिला है। 

 

वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम हर साल यह इंडेक्‍स जारी करता है। इसमें नार्वे सबसे इन्‍क्‍लूसिव एडवांस इकोनॉमी बना हुआ है, जबकि लिथुआनिया टॉप पर कायम है। दावोस में आयोजित हो रहे डब्ल्यूईएफ में दुनिया भर के लीडर शामिल हो रहे है। इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भी शामिल हैं। 

 

इस इंडेक्‍स को तैयार करने में तीन मानकों को आधार

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली साल 2018 के आम बजट में बड़ी घोषणा कर सकते हैं, जिसका मकसद हर परिवार को सस्ते हेल्थ इन्श्योरेंस स्कीम के जरिए इलाज की गारंटी देना होगा। इसके लिए सरकार बजट में यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम का ऐलान कर सकती है। साथ ही इसके लिए पहले साल 1800 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान भी किया जा सकता है। स्कीम के तहत जहां बीपीएल परिवारों को बहुत थोड़ी  रकम प्रीमियम के रूप में देनी होगी, वहीं सामान्य परिवारों को भी सस्ते प्रीमियम पर हेल्थ इन्श्योरेंस का लाभ मिल सकेगा।

 

क्या है प्लान?

 

सूत्रों के अनुसार  यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को लेकर हेल्थ मिनिस्ट्री, फाइनेंस मिनिस्ट्री और प्रधानमंत्री कार्यालय के लेवल

नई दिल्‍ली.   राजनीतिक दलों को अब बॉन्ड के जरिए चंदा दिया जाएगा। मंगलवार को वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने इसका एलान कर दिया। उन्होंने लोकसभा में कहा कि राजनीतिक दलों को डोनेशन देने के लिए SBI की चुनिंदा ब्रांचेस से इंटरेस्‍ट फ्री बॉन्‍ड्स खरीदे जा सकेंगे। हालांकि, इसके लिए डोनर को एसबीआई में केवायसी डिटेल्‍स देनी होंगी।

कब और कितने बॉन्‍ड खरीदे जा सकेंगे?

- ये बॉन्‍ड जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्‍टूबर के 10 दिनों में बिक्री के लिए मुहैया होंगे। 
- जेटली ने यह भी कहा कि आम चुनाव वाले साल के दौरान बैंक में बॉन्‍ड्स 30 दिन के लिए मुहैया होंगे। इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड 1000, 10000, 1 लाख, 10 लाख और

मुंबर्इः गुजरात आैर हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा की जीत मिलने की खुशी में घरेलू शेयर बाजारों में खूब पटाखे फूटे. बंबर्इ स्टाॅक एक्सचेंज (बीएसर्इ) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 138 अंक की तेजी के साथ 33,601 आैर निफ्टी 55 अंक की बढ़त के साथ 10,388 के स्तर पर बंद हुआ. एनएसर्इ में मिडकैप सूचकांक 0.84 फीसदी आैर स्माॅलकैप सूचकांक 0.21 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है.

घरेलू शेयर बाजारों में रियल एस्टेट सेक्टर को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं. बैंक (0.61 फीसद), ऑटो (1.23 फीसद), वित्तीय सेवा (0.57 फीसद), एफएमसीजी (0.09 फीसद), आईटी (0.24 फीसद), मेटल (1.66 फीसद) और

नयी दिल्ली : विनिर्माण क्षेत्र में तेजी से हुए सुधार की वजह से सितंबर महीने की दूसरी तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि की गति ने जोर पकड़ा है. बुधवार को सरकार की आेर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 6.3 फीसदी पर पहुंच गयी है. पिछली तिमाही में जीएसटी आैर नोटबंदी की वजह से जीडीपी वृद्धि दर 5.7 फीसदी पर पहुंच गयी थी. बताया जा रहा है कि विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर 1.2 फीसदी की वजह से 7 फीसदी तक पहुंच गयी है. 

गुरुवार को केंद्रीय सांख्यिकी विभाग (सीएसआे) की आेर से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, सितंबर महीने में समाप्त हुर्इ

बेंगलुरु की एक कंपनी ने काफी सस्ती दरों पर इंटरनेट डेटा की पेशकश की है. दरअसल, डेटा की दरें इतनी कम है कि जियो वालों को भी अपने प्लान्स के बारे में सोचना पड़ेगा. इस कंपनी का नाम है वाई-फाई डब्बा.

वाई-फाई डब्बा के प्लान के बारे में बात करें तो इसमें 2 रुपये में 100 MB डेटा, 10 रुपये में 500 MB डेटा और 20 रुपये में 1 GB डेटा दे रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 24 घंटे है. यहां खास बात यह है कि टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो 19 रुपये में 150 MB डेटा और 52 रुपये में 1 GB डेटा दे रही है.

बात करें इस कंपनी के

क्रेडिट रेटिंग देने वाली अमेरिकी संस्था मूडीज ने भारत की 'सॉवरेन कंट्रीज' रेटिंग में 14 वर्षों बाद सुधार करते हुए बीएए2 कर दिया है। मूडीज द्वारा किया गया यह सुधार भारत के लिए बड़ा सकारात्मक कदम है। मूडीज ने इससे पहले वर्ष 2004 में संस्था ने भारत की क्रेडिट रेटिंग में सुधार करते हुए उसे बीएए3 किया था। वर्ष 2015 में संस्था ने भारत की क्रेडिट रेटिंग को स्थिर से बढ़ाकर सकारात्मक कर दिया था। बीएए3 न्यूनतम निवेश श्रेणी की रेटिंग थी जो जंक दर्जे से थोड़ी ही ऊपर है।

देश की अर्थव्‍यवस्‍था में हुआ सुधार
मूडीज ने भारत सरकार के बॉन्ड की रेटिंग BAA3 से बढ़ाकर BAA2 कर

मुंबई : देश में अर्थव्यवस्था की सुस्त चाल को लेकर चौतरफा आलोचना झेल रही सरकार के लिए एक अच्छी खबर है. आगामी 10 वर्षों में भारतीय की अर्थव्यवस्था 6 खरब डॉलर होने की उम्मीद है, जो कि दुनिया की तीसरे सबसे बडी अर्थव्यवस्था होगी. वैश्विक वित्तीय सेवा फर्म मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रपट में यह बात कही है. रिपोर्ट के मुताबिक इसके पीछे डिजिटलीकरण का महत्वपूर्ण योगदान होगा. मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक, भारत का डिजिटलीकरण अभियान आने वाले दशक में (सकल घरेलू उत्पाद) जीडीपी की वृद्धि दर को 0.50-0.75 प्रतिशत (50-75 आधार अंक) बढ़ाएगा. मॉर्गन स्टेनली के अनुसंधान (भारत) के प्रमुख रिद्धम देसाई ने यहां पत्रकारों से कहा, हमें उम्मीद

पटना : फेस्टिवल सीजन में केवल नए ही नहीं बल्कि पुरानी यूज्ड कार की डिमांड भी पीक पर होती है. ऐसे में अगर आपका बजट कम है, तो राजधानी में आपके लिए यूज्ड कार भी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. शहर में पुरानी कारों का मार्केट में अच्छा क्रेज है. सेकेंड हैंड कार लेना सिर्फ लो बजट वालों की ही नहीं बल्कि उनकी भी पसंद है, जो अलग-अलग कारों की ड्राइविंग का मजा लेने के शौकीन हैं. शहर में यूज्ड कार का मार्केट काफी बड़ा है. इस मार्केट में आपको लॉ कॉस्ट से लेकर हाई कॉस्ट तक की कार आसानी से मिल जायेगी. इसमें मारुति 800 से लेकर ऑडी,

देश के सबसे बड़े बैंक SBI (स्टे,ट बैंक ऑफ इंडिया) ने अपने पांच पूर्व एसोसिएट बैंक के ग्राहकों से नई चेक बुक के आवेदन के लिए कहा है। एसबीआई बैंक ने ग्राहकों को तुरंत प्रभाव से नई चेक बुक का आवेदन करने के लिए इसलिए कहा है क्योंंकि 30 सितम्बईर, 2017 के बाद पुराने बैंक के चेक और IFS कोड वैलिड नहीं होंगे। यानी कि दी गई तारीख के बाद इन्हें इनवैलिड करार दिया जाएगा। खुशखबरी: SBI ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, अब ये हो सकता है मिनिमम बैलेंस एसबीआई ने ग्राहकों से कहा है कि नई चेक बुक के लिए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम या फिर शाखा में

नयी दिल्ली : देश के मोबाइल पेमेंट एप बाजार में अब गूगल कंपनी ने भी दस्तक दे दी है.गूगल प्ले ल्टोर व एपल एप स्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकता है. भीम एप की तरह ही तेज भी हर बैंक अकाउंट धारक के साथ काम करेगा. तेज में व्यवसायियों के लिए अलग से बिजनेस एप दिया गया है, इसके सहारे कारोबारी ग्राहकों से पैसे ले पायेंगे. गूगल तेज एप के क्या हैं फायदे इस एप के सहारे आप दोस्तों से पैसे ले और दे सकते हैं. आप इसे अपने फोन से लिंक कर ऑनलाइन शॉपिंग भी कर पायेंगे. 'तेज कैश' नाम से एक अद्भुत फीचर्स दी गयी है. जिसके


showing page 15 of 28

Create Account



Log In Your Account