भारतीय अरबपतियों की संपत्ति में 2018 में प्रतिदिन 2,200 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ|इस दौरान, देश के शीर्ष एक प्रतिशत अमीरों की संपत्ति में 39 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि 50 प्रतिशत गरीब आबादी की संपत्ति में महज तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है|ऑक्सफैम ने अपने अध्ययन में यह बात कही|रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि यही स्थिति रही, तो वर्ष 2018 से 2022 के बीच भारत में हर दिन 70 नये करोड़पति बनेंगे.रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के शीर्ष नौ अमीरों की संपत्ति 50 प्रतिशत गरीब आबादी की संपत्ति के बराबर है|दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक से पहले जारी इस
वेतनभोगी कर्मचारियों को अगले महीने खुशखबरी मिल सकती है। दरअसल, EPF (कर्मचारी भविष्य निधि) पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी हो सकती है। इससे संगठित क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ो कर्मचारियों को फायदा होगा। फिलहाल EPF पर मिलने वाला ब्याज 8.55 फीसद है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार EPFO की सालाना अंदरुनी समीक्षा में ब्याज वृद्धि के बारे में भी चर्चा की गई।
इस महीने एक अंग्रेजी अखबार ने यह खबर दी थी कि सरकार EPF की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेगी। महंगाई दर घटने की वजह से वेतनभोगी कर्मचारियों को EPF पर मिलने वाला वास्तविक ब्याज (रियल इंट्रेस्ट) बढ़ा है।2018 में PPF और NSC
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खुलवाए गए डेढ़ लाख खाते बंद हो गए हैं। एक बार भी लेनदेन नहीं होने के चलते बैंकों ने इतने खातों को डॉरमेंट यानि निष्क्रिय घोषित कर दिया है। कुछ बैंकों ने ऐसे खाताधारकों को बैंक में बुलाकर उन्हें दोबारा चालू कराने की कवायद भी शुरू की है।
साढ़े चार साल पहले 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जनधन योजना शुरू की गई थी। इसके अंतर्गत जीरो बैलेंस पर एक परिवार के प्रत्येक व्यक्ति का खाता बैंक में खोलने का प्रावधान किया गया। योजना के शुरू होते ही मुरादाबाद जिले में बैंकों में खाता खुलवाने
सोमवार को सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। आज के कारोबार में सोना 225 रुपये के उछाल के साथ 33,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक बुलियन मार्केट में सोने की कीमतों में इस तेजी की वजह सकारात्मक वैश्विक संकेतों के साथ स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी मांग रही है।
चांदी ने भी सोने की ही तरह तेजी दिखाई है। आज के कारोबार में चांदी 250 रुपये के उछाल के साथ 40,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई है। चांदी की कीमतों में इस तेजी की वजह औद्योगिक इकाईयों और
देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का दिसंबर 2018 में समाप्त तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 24.1 प्रतिशत बढ़कर 8,105 करोड़ रुपये हो गया| इससे पिछले साल इसी तिमाही में उसका मुनाफा 6,531 करोड़ रुपये रहा था| भारतीय लेखा नियमों के मुताबिक टाटा समूह की कंपनी टीसीएस की आय तीसरी तिमाही में 20.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 37,338 करोड़ रुपये हो गई जो कि एक साल पहले की इसी तिमाही में 30,904 करोड़ रुपये थी| रुपये में उतार-चढ़ाव को यदि हटा दिया जाये तो आय में 12.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी|
टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक राजेश
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Motocorp के बाद अब TVS Motor के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन और Bajaj Auto के MD राजीव बजाज ने भी दोपहिया पर माल एवं सेवा कर (GST) की दर घटाने की मांग की है। उन्होंने डिमांड करते हुए कहा कि बाइक और स्कूटर पर GST दर को घटानकर 18 फीसद किया जाए। अभी दोपहिया वाहन पर 28 फीसद GST लगाया जाता है और अगर सरकार यह रियायत देती है तो इसे दोपहिया वाहन की कीमतों पर 10 फीसद का असर पड़ेगा। यानी एक्सशोरूम कीमत से करीब 10 फीसद कम हो जाएगी।
श्रीनिवासन ने कहा, "टू-व्हीलर आम इस्तेमाल की वस्तु है।
महाराष्ट्र में 20 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी के बाद अब पश्चिम बंगाल के 8 लाख सरकारी कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी का तोहफा मिलने जा रहा है। कर्मचारियों की 1 जनवरी 2019 से ही बढ़ी हुई सैलरी का फायदा मिलेगा। इस संबंध में फैसला बीते साल जून महीने में कर लिया गया था लेकिन यह अमल में इस महीने आ रहा है।
इस फैसले का लाभ न सिर्फ राज्य सरकार के कर्मचारियों को बल्कि शिक्षकों एवं अन्य लोगों को भी होगा। यह वेतन वृद्धि महंगाई भत्ते (डीए) में इजाफे के संदर्भ में है। पश्चिम बंगाल सरकार ने 1 जनवरी 2019 से ही डीए
ईंधन की कीमतें सोमवार को भी कम हुईं हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड की कीमतों में गिरावट के चलते ईंधन की कीमतों में यह गिरावट लगातार चौथे दिन देखने को मिली है। देश के सभी प्रमुख महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल 18 से 23 पैसा प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70 रुपये के स्तर के नीचे आ गई है। इस संशोधन के साथ आज पेट्रोल 69.86 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं राजधानी में डीजल 64 रुपये के नीचे आकर आज 63.83 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।
देश की
शुक्रवार के कारोबारी दिन में शेयर बाजार में गिरावट हावी है। दिन के 11 बजकर 57 मिनट पर सेंसेक्स 413 अंकों की गिरावट के साथ 36,018 पर और निफ्टी 131 अंकों की गिरावट के साथ 10,820 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी-50 में शुमार 50 शेयर्स में से 2 हरे और 48 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 1.04 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.59 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स 330 अंकों की गिरावट के साथ 36,100 पर और निफ्टी 109 अंकों की गिरावट के साथ 10,842 पर कारोबार
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष के बचे हुए महीनों में सरकारी बैंकों में 83,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2018-2019 में बैंकों में 42 हजार करोड़ रुपये का पूंजी निवेश होगा और यह पूंजी पीसीए में जा सकने वाले बैंकों को भी दी जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा, 'यह पूंजी बेहतर वित्तीय स्थिति वाले बैंकों को दी जाएगी।' इससे चालू वित्त वर्ष में बैंकों में 65,000 करोड़ रुपये के बजाय कुल 1.06 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डाली जायेगी. जेटली ने संवाददाताओं से कहा कि पूंजी डाले जाने से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की कर्ज देने की क्षमता