नई दिल्ली। भारी छूट, खराब उत्पादन और डिलीवरी में देरी के चलते पहले से ही आलोचना झेल रही ई-कॉमर्स कंपनियों की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं। जल्द ही इन कंपनियों का नियमन नौ मंत्रालयों के जरिए किया जा सकता है। इनमें सूचना और प्रसारण व आईटी एवं संचार मंत्रालय भी शामिल होंगे। इसके अलावा, ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए रिजर्व बैंक के नियमों का अनुपालन भी अनिवार्य हो सकता है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने सचिवों की समिति के समक्ष ई-कॉमर्स कंपनियों के नियमन के संबंध में एक नोट रखा है। मंत्रालय ने अपने नोट में कहा है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर के लिए एक समान अवसर और नियमन
शिरडी : महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री राम शिंदे ने कहा है कि साईं बाबा ट्रस्ट ने नासिक कुंभ मेला और साईबाबा की 'समाधि' शताब्दी समारोह के लिए शिरडी में 1200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का एक प्रस्ताव भेजा है. उन्होंने कहा कि साईं बाबा की समाधि शताब्दी समारोह के लिए शिरडी विकास प्राधिकरण स्थापित करने के लिए भी एक प्रस्ताव दिया गया है. उन्होंने कल यहां कहा, नासिक में इस साल के उत्तरार्ध में होने वाले कुंभ मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड को देखते हुए और 2018 में होने वाले श्री साईं बाबा समाधि शताब्दी उत्सव के मद्देनजर साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट ने तकरीबन 1200 करोड़ रुपये की विकास
नयी दिल्ली : वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम ने सरकार से कर प्रशासन में समानता, पारदर्शिता और उचित व्यवहार पर जोर देते हुये करदाताओं के लिये अनुपालन सरल बनाने तथा कर छूट की सीमा तीन लाख रुपए किये जाने की सिफारिश की है. फिलहाल आयकर पर छूट की सामान्य सीमा ढाई लाख रुपये तक की है. सरकार को अपने बजट पूर्व ज्ञापन में एसोचैम ने कहा है कि कर मुक्त आय की सीमा ढाई लाख से बढाकर तीन लाख रुपये की जानी चाहिये. तीन से छह लाख रुपये की आय पर 10 प्रतिशत, छह लाख से 12 लाख की आय पर 20 प्रतिशत और 12 लाख रुपये से अधिक
नई दिल्ली। डाकघरों में बचत खाता रखने वाले लोग भी अब डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। डाकघर ऐसे ग्राहकों के लिए एटीएम भी लगा पाएंगे। हालांकि ये सुविधाएं फिलहाल केवल उन्हीं डाकघरों के बचत खाताधारकों को मिल पाएगी जो कोर बैंकिंग साल्यूशन पर संचालित हो रहे हैं। डाकघरों के बचत खाताधारकों को यह सुविधा प्रदान करने के लिए केंद्र ने सरकारी बचत बैंक अधिनियम, 1875 के नियमों में बदलाव किया है। वित्त मंत्रलय ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके मुताबिक कोर बैंकिंग साल्यूशन प्लेटफार्म पर संचालित होने वाले डाकघरों में खातों का संचालन भी ग्राहक इलेक्ट्रानिक कर सकेंगे। जिन ग्राहकों को डेबिट कार्ड जारी होगा वे उसका
नई दिल्ली। अगर आपका किसी बैंक में खाता है और उसका इस्तेमाल आप नहीं कर रहे हैं, तो उसे फौरन बंद करा दें क्योंकि आपके खाते का गलत इस्तेमाल हो सकता है। बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर ऐसे खातों का गलत इस्तेमाल की खबरें लगातार मिल रही हैं। अब बैंक भी ऐसे ग्राहकों से संपर्क साध रहे हैं और उनसे कहा जा रहा है कि वे इस तरह के खातों को बंद कर दें, वरना उनका गलत इस्तेमाल होने पर उनसे भी पूछताछ होगी। आरबीआई के एक अधिकारी का कहना है कि ऐसे बहुत से खाते हैं और कुछ खातों में कुछ रकम भी जमा है। ऐसे में इस रकम का
नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक के पास दिसंबर 2014 के पहले पखवाडे तक 557.75 टन सोना था और उस समय इसका बाजार मूल्य 1,176.6 अरब रुपये यानी 1,898.52 करोड डालर था. सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार, देश के केंद्रीय बैंक के पास 19 दिसंबर 2014 की स्थिति के अनुसार 557.75 टन सोना था जिसमें से 265.49 टन सोना विदेश में बैंक ऑफ इंग्लैंड और अंतरराष्ट्रीय निपटान बैंक की सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया है. रिजर्व बैंक ने बताया कि मार्च 2014 के मूल्य निर्धारण (अमेरिकी डालर में) के अनुसार सोने का यह भंडार उसके कुल विदेशी मुद्रा भंडार का करीब 6.9 प्रतिशत रहा.
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि सभी जनधन बैंक खातों को आधार से जोडा जाना चाहिये. उन्होंने बैंकों से इस प्रक्रिया में तेजी लाने और वित्तीय साक्षरता बढाने के प्रयास दोगुने करने को कहा. प्रधानमंत्री ने सभी बैंकरों को ईमेल भेजकर जनधन योजना को अमल में लाने के लिये उनके उल्लेखनीय कार्य की सराहना की है और कहा है कि देश के कुल परिवारों में से 99.74 प्रतिशत योजना के दायरे में लाये गये हैं जो कि लक्ष्य से अधिक है. उन्होंने कहा कि सरकार इस बात को सुनिश्चित करेगी कि और भी कई योजनाओं में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जाये. प्रधानमंत्री ने
मुंबई। अर्थव्यवस्था के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद में गुरुवार को लगातार छठे दिन दलाल स्ट्रीट में तेजी का जश्न जारी रहा। देसी और विदेशी निवेशकों की तेजडि़या लिवाली से सेंसेक्स पहली बार 29000 अंक के पार जाकर रुका। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का यह संवेदी सूचकांक इस दिन 117.16 अंक उछलकर 29006.02 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ। छह सत्रों में यह 1659.20 अंक की छलांग लगा चुका है। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 31.90 अंक बढ़कर 8761.40 अंक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ 28957.79 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह नीचे में 28892.23 अंक तक
नयी दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने देश में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए आज सीएलए क्लास सेडान पेश की है जिसकी कीमत (दिल्ली शो-रुम में) 31.5-35.9 लाख रुपये के दायरे में होगी. यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों विकल्पों में तीन मॉडल में उपलब्ध होगी जिनकी कीमत 31.5 लाख से 35.9 लाख रुपये के बीच होगी. मर्सिडीज-बेंज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी एबरहार्ड केर्न ने बताया 'हमें उम्मीद है कि सीएलए से बिक्री संख्या में इजाफा होगा. इसीलिए हमने भारत में इस कार के उत्पादन का फैसला किया.' उन्होंने कहा '2013 और 2014 में हमारी बिक्री 50 प्रतिशत से अधिक बढी और विश्व
नई दिल्ली। देश की अदालतों में अटके पड़े लाखों चेक बाउंस के मामलों को जल्द निपटाने की तैयारी है। मोदी सरकार इसके लिए फरवरी में लोक अदालत लगाने के साथ, बजट सत्र में नया कानून लाने का रोडमैप तैयार कर रही है। सरकार की कोशिश है कि चेक बाउंस के मामलों को जल्द निपटा कर कर्ज लेने वाले कस्टमर और बैंकों को राहत दी जाए। साथ ही अदालतों में भी अटके पड़े मामलों में कमी लाई जाए। वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा मामले विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मनीभास्कर को बताया कि बैंकों ने बजट पूर्व बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली के सामने चेक बाउंस के लाखों
नई दिल्ली। केंद्र सरकार, उद्योग जगत और आम जनता की मांग को लंबे समय से दरकिनार कर रहे रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन का दिल भी आखिरकार पसीज गया। उन्होंने गुरुवार की सुबह सभी को हैरत में डालते हुए रेपो रेट में 0.25 फीसद की कटौती के जरिये शुभ दिनों की शुरुआत कर दी। यह कदम न सिर्फ होम, ऑटो लोन व अन्य कर्जो को सस्ता करने का रास्ता साफ करेगा, बल्कि इससे देश में निवेश का माहौल बनाने में जुटी मोदी सरकार की कोशिशों को भी बल मिलेगा। यही वजह है कि रिजर्व बैंक (आरबीआइ) की इस घोषणा के बाद सेंसेक्स ने 729 और निफ्टी ने 217 अंक की