नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने स्पष्ट किया है कि जन धन योजना के तहत बीमा का लाभ लेने वाले लोगों को पहले की तरह राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ भी मिलता रहेगा। प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के खाताधारकों को बीमा की जो सुविधा मिलेगी वह केवल उनका खाता होने के नाते दी जा रही है। लोकसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के आखिरी क्षणों में सदन में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के स्पष्टीकरण मांगने पर वित्त मंत्री ने यह जानकारी दी। खड़गे ने कहा कि जिन लोगों ने पीएमजेडीवाई में खाते खोले हैं, उन्हें इसके तहत दुर्घटना और सामान्य जीवन बीमा उपलब्ध कराया