मुंबई : उत्तर प्रदेश चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अप्रत्यािशित जीत से बंबई स्टॉईक एक्सउचेंज का सेंसेक्सर आज रिकार्ड तेजी के साथ बंद हुआ. 496 अंकों की तेजी के बाद बीएसई का सेंसेक्सच 29,443 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉदक एक्ससचेंज का निफ्टी भी 152 अंकों की तेजी के साथ 9,087 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्सस में करीब पौने दो फीसदी की तेजी दर्ज की गयी. मिडकैप और स्मॉएलकैप की बात करें तो मिडकैप के शेयर 158 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं स्मॉंलकैप के शेयरों में 192 अंकों की तेजी दर्ज की गयी. विशेषज्ञों का मानना है कि भाजपा की जीत से रिफोर्म में
मुंबई : एन. चंद्रशेखर ने आज टाटा समूह की बागडोर संभाल ली. उन्होंने समूह की धारक कंपनी टाटा संस के चेयरमैन का कार्यभार संभाला है. चंद्रशेखर ने समूह की कंपनियों में अनुशासनबद्ध पूंजी आवंटन व शेयरधारक रिटर्न का वादा किया. उन्होंने कंपनी शेयरधारकों से कहा कि वे ‘अनुयायी नहीं, अगुवा बनें.' चंद्रशेखरन ने कार्यभार संभालने के बाद कहा, ‘हम मिलकर अपने कारोबार के सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिये काम करेंगे, हम सबसे आगे होंगे. किसी का अनुसरण नहीं करेंगे.' चंद्रशेखर समूह के पहले गैर-प्रवर्तक, गैर-पारसी व गैर शेयरधारक चेयरमैन हैं. वह लंबे समय तक समूह की प्रमुख कंपनी टीसीएस के प्रमुख रहे. इस अवसर पर उन्होंने पूंजी
रांची : झारखंड में 16-17 फरवरी को होने वाले ‘मोमेंटम झारखंड' विश्व निवेशक सम्मेलन में भाग लेने के लिये अब तक 9,524 पंजीकरण कराये गये हैं. सम्मेलन में खान एवं खनन के अलावा कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, सूचना प्रौद्योगिकी, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, उर्जा एवं परिवहन आदि क्षेत्रों में भी बडे पैमाने पर निवेश आने की संभावना है. मुख्यमंत्री के सचिव एवं राज्य के उद्योग सचिव सुनील वर्णवाल ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सम्मेलन आयोजित करते समय सरकार ने कुल 4,500 के लगभग निवेशकों के पंजीकरण की उम्मीद की थी लेकिन सम्मेलन के दो दिनों पूर्व ही दोगुना से अधिक 9,524 निवेशकों ने सम्मेलन में भाग
नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही 100 रुपये का नोट जारी करने वाली है. यह नये नोट महात्मा गांधी सीरीज की डिजायन के अनुरूप होगा. आरबीआई ने एक अधिसूचना में कहा ' रिजर्व बैंक जल्दी ही महात्मा गांधी सीरीज -2005 में 100 रुपये के नये नोट जारी करेगा. इस नये नोट में रिजर्व बैंक के गर्वनर ऊर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे. नोटबंदी की घोषणा के बाद लोगों को काफी तकलीफें उठानी पड़ी. हालांकि 100 के पुराने नोट भी बाजार में चलेंगे. नये नोट ज्यादा सुरक्षा फीचर्स के साथ लैस होंगे. ज्ञात हो कि 50 रुपये के नये नोट जारी करने का पहले ही ऐलान कर चुकी है.
नई दिल्ली. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ऑपरेशन क्लीन मनी की शुरुआत कर दी है। इसके तहत नोटबंदी के दौरान हुए 18 लाख लोगों के कैश डिपॉजिट का वेरिफिकेशन किया जाएगा। रेवेन्यू सेक्रेटरी हसमुख अढिया ने बताया, "ऐसे बड़े कैश डिपॉजिटर्स की पहचान की गई है, जिनका प्रोफाइल नोटबंदी के दौरान किए गए डिपॉजिट से मैच नहीं कर रहा है।"कैश के सोर्स के बारे में पूछा जाएगा... - बता दें कि नोटबंदी के दौरान हुए बड़े कैश डिपॉजिट का वेरिफिकेशन करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ऑपरेशन क्लीन मनी शुरू किया है। - IT डिपार्टमेंट ऑपरेशन के पहले चरण में डिपॉिजट का ई-वेरिफकेशन भी करेगा। - हसमुख अढिया ने कहा, "ऐसे लोगों
नयी दिल्ली : नोटबंदी के बाद के हालात पर सुझाव के लिए चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में गठित मुख्यमंत्रियों की समिति ने आज पीएम को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इस रिपोर्ट के आधार पर संभव हैं कि केंद्र सरकार बजट में कोई बदलाव लाये. रिपोर्ट में नोटबंदी के प्रभाव को कम करने के लिए डिजिटल लेन-देन को बढ़ाने की सिफारिश की गयी है. रिपोर्ट में इस बात पर भी जोर है कि 50 हजार से ज्यादा की नकद निकासी पर टैक्स लगाना चाहिए, ताकि डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा मिले. इसके अलावा समिति ने डिजिटल लेन-देन में लगने वाले टैक्स को खत्म करने की भी सलाह दी गयी है. सूत्रों की
नयी दिल्ली : नोटबंदी से देश से नकली नोटों के प्रचलन और कालेधन को समाप्त करने के सरकार के दावों में पलीता लगता दिखाई दे रहा है. वजह यह है कि मौद्रिक नीतियों की समीक्षा करने और नोटों के प्रचलन पर नजर रखने वाले रिजर्व बैंक के पास ही फिलहाल नोटबंदी के बाद से देश में नकली नोटों के प्रचलन का ब्योरा नहीं है. एक आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा मांगी गयी सूचना के जवाब में रिजर्व बैंक ने नकली नोटों से संबंधित किसी तरह के आंकड़े होने से इनकार किया है. नोटबंदी के बाद देश में नकली नोटों के प्रचलन को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता ने अनिल वी गलगली ने रिजर्व बैंक
इस साल बजट को लेकर आम लोगों के साथ -साथ अर्थशास्त्रियों की नजर टिकी हुई है. नोटबंदी के बाद पेश होेने वाले इस बजट सरकार कई मह्त्वपूर्ण घोषणाएं कर सकती है. नोटबंदी के बाद उपभोग मांग और निजी निवेश को बढ़ाने का प्रयास सरकार को करना चाहिए. यह बात इवाइ के एक सर्वेक्षण में सामने आयी है. कर सलाहकार कंपनी इवाइ के एक बजट पूर्व सर्वेक्षण में 81.42 प्रतिशत लोगों का मानना है कि कॉरपोरेट कर की दर को मौजूदा 30 प्रतिशत से घटा कर 25 प्रतिशत किया जाये और इसमें अधिभार एवं उप कर को अलग रखा जाये. ‘मेक इन इंडिया' को गति प्रदान करने के लिए 72 प्रतिशत
बेंगलुरु में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के चार कर्मचारी और एक मैनेजर पर कथित तौर पर कर्नाटक सरकार में शामिल एक मंत्री के पुराने नोट एक्सचेंज कराने में मदद करने का आरोप है।ये कर्मचारी सीबीआई के रडार पर हैं। इन कर्मचारियों में एक मैनेजर स्तर का अधिकारी भी शामिल है। सीबीआई सूत्रों ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि इन कर्मचारियों पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। इसमें एक सीनियर आरबीआई अधिकारी का भी नाम सामने आ रहा है। अगर आरोप सही साबित हुआ तो इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया में चलाई जा रही एक ऑनलाइन पीटीशन में पीएम मोदी से आग्रह किया गया है
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने शब्दों की वजह से सिर्फ सोशल मीडिया पर ही भूचाल नहीं लाते बल्कि उनके शब्द पूंजी बाजार पर सीधे तौर पर असर डालते हैं। ट्रंप के एक ट्वीट की वजह से यूएस की विमान बनाने वाली कंपनी के स्टॉक मार्केट से एक अरब डॉलर (678 करोड़) गाएब हो गए। इंडिपेंडेंट की खबर के मुताबिक ट्रंप के जिस ट्वीट से स्टॉक मार्केट में भूचाल आया उसमें कहा गया कि कंपनी एक नया 747 एयर फोर्स वन प्लेान बना रहा है जिसकी कीमत कंट्रोल से ज्यादा है। सरकार कंपनी के साथ करार खत्म करे!। ये ट्वीट शिकागो ट्रिब्यून में छपी उस खबर के तुरंत बाद आया जिसमें बोइंग
नई दिल्ली. RBI ने 500-1000 के जितने नोट छापे, देश में पिछले पांच साल में उनमें करीब दोगुना बढ़ोतरी हो गई थी। ऐसा बाजार में फेक करंसी और ब्लैकमनी की वजह से हुआ। पुराने बड़े नोट बंद करने के सरकार के फैसले से इस पर काफी हद तक लगाम लगने की उम्मीद है। बाजार में कुछ समय की मंदी के बाद महंगाई कम हो सकती है। मकान 20-25 फीसदी सस्ते हो सकते हैं। अगले महीने आरबीआई जब मॉनेटरी पॉलिसी का रिव्यू करेगा, तब लोन पर इंटरेस्ट रेट 1 से 1.5 फीसदी तक कम हो सकता है। Dainikbhaskar.com ने द फाइनेंशियल प्लानर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के मेंबर जितेंद्र सोलंकी, पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स