मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ में आयोजित कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में वीर सावरकर और नाथूराम गोडसे के संदर्भ में वितरित किये गये विवादित बुकलेट पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे ओछी मानसिकता का नतीजा बताया है| उन्होंने कहा कि वीर सावरकर महान थे और हमेशा महान रहेंगे| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तर्ज पर मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस सेवादल ने कैडर तैयार करने के मकसद से भोपाल के बैरागढ़ में शिविर लगाया है| 2 जनवरी से प्रारंभ हुए कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में साहित्य का वितरण किया गया है जिसमें नाथूराम गोडसे और सावरकर के विवादित संबंधों

दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्री सिद्धगंगा मठ म्यूजियम की नींव रखी| जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद में CAA पास हुआ है जिसका खिलाफत कर कांग्रेस और उनके साथी देश की जनता को गुमराह कर अपनी सियासत चमकाने में जुटे हैं| इनका यह विरोध देश की संसद के खिलाफ दिख रहा है| उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का जन्म धर्म के आधार पर हुआ था, क्योकि बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ था| पाकिस्तान में हिंदू-जैन-सिख-बौद्ध पर धर्म के आधार पर अत्याचार होने के कारण हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर भारत आना पड़ा है|

गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस एंड कंपनी अफवाह फैलाकर देश की जनता को गुमराह कर रही है| राहुल गांधी को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि इस एक्ट में कहीं भी अल्पसंख्यक समाज को नागरिकता छीनने का प्रावधान ही नहीं है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में उन्होंने कहा कि अगर एक भी जगह किसी की नागरिकता लेने का प्रावधान है तो कांग्रेस के लोग उसे सार्वजनिक करें| इस एक्ट में बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जो अल्पसंख्यक भाई आए हैं, उन्हें नागरिकता देने का प्रावधान है|

अमित शाह ने कहा

नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन और नागरिकता संशोधन अधिनियम पर जारी विरोध के बीच दिल्ली में आयोजित भाजपा की आभार रैली में प्रधानमंत्री ने NRC को पूरे भारत में लागू करने से इनकार किया| उन्होंने कहा कि साल 2014 से एनआरसी पर कोई चर्चा ही नहीं हुई है और सर्वोच्चयालय के कहने पर असम में इसे लागू करना पड़ा|

आभार रैली में मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके 'अर्बन नक्सली साथी' एनआरसी पर देश के मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर का डर दिखा रहे हैं| देश में तो डिटेंशन सेंटर ही नहीं हैं| वोट बैंक की राजनीति करनेवाली कांग्रेस सत्ता से बेदखल

नागरिकता संशोधन कानून ( CAA) और NRC को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में जारी हिंसक झड़प और विरोध प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों की सम्पत्ति जब्त हो सकती है| इस सन्दर्भ में बने कानून का रिव्यू कर केंद्र सरकार कानून में बदलाव करने पर विचार कर रही है और केंद्र ने देश भर से हिंसा के दौरान डैमेज पब्लिक प्रॉपर्टी की विस्तृत जानकारी मांगी है| गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले उपद्रवियों के खिलाफ केंद्र सरकार सख्त कार्रवाई कर सकती है|

उत्तर प्रदेश के लखनऊ सहित अलग-अलग हिस्सों में CAA को लेकर हुए

नागरिकता (संशोधन) कानून को लेकर जामिया मिलिया इस्लामिया (दिल्ली) और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा इंडिया गेट पर धरना दिया| प्रियंका गांधी के साथ इस धरना में पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, केसी वेणुगोपाल और पीएल पुनिया समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहें| नागरिकता कानून के मद्देनजर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए डीएमआरसी ने ऐतिहयात के तौर पर पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन मेट्रो के एंट्री और एग्जिट गेट को बंद कर दिया है| पटेल

पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून  के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है| मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील के बावजूद पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज, डोमकल के हरिशंकरपुर और 34 नंबर नेशनल हाईवे पर प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर आगजनी की, वही कई स्थानों पर रेल यातायात को भी बाधित किया गया|  आज सुबह तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने CAA और NRC के विरोध में प्रदर्शन किया. विरोध कर रहे लोगों ने बीजेपी के स्थानीय कार्यालय में आग के हवाले कर दिया. गौरतलब है की शनिवार को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ ममता बनर्जी ने राज्य में हिंसक प्रदर्शन करने वालों से

शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के अंदर कई मुद्दों पर सता पक्ष और विपक्ष के बीच हुई नोकझोंक के बाद अब सार्वजनिक रूप से भाजपा-कांग्रेस के बीच भिडंत जारी है| कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा है कि राहुल गांधी 1000 जन्म भी अगर ले-ले तो वे वीर सावरकर की बराबरी नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370, एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक और नागरिकता कानून 2019 जैसे मुद्दों पर पाकिस्तान की भाषा बोलनेवाले राहुल गांघी कभी भी वीर और देशभक्त सावरकर नहीं हो सकते.

गौरतलब है कि शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में

सोमवार को लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल के पास होने के बाद बुधवार को इस पर राज्‍यसभा में दोपहर 2 बजे से चर्चा शुरू होगी जिसके लिए आठ घंटे का समय निर्धारित किया गया है| इस बीच आध्‍यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने ट्वीट कर कहा, 'मैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह 1 लाख से अधिक तमिल श्रीलंकाई नागरिकों को नागरिकता देने पर विचार करें, जो इस देश में पिछले 35 वर्षों से शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं'. वहीं AIADMK ने इस बिल के लोकसभा में पारित होने के बाद इसे कल उच्‍च सदन यानि राज्यसभा में लाए जाने पर समर्थन देने

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन विधेयक सोमवार को लोकसभा के पटल पर रखा जिसका विपक्षी दलों ने इसे अल्पसंख्यक विरोधी करार देते हुए हंगामा किया| विपक्षी दलों के हंगामे के पर अमित शाह ने कहा कि यह बिल अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है। मुस्लिम समुदाय का इस विधेयक में एक बार भी जिक्र नहीं किया गया है। बावजूद इसके लोकसभा में इस पर चली एक घंटे की बहस में विपक्षी सदस्य बिल पेश होने का विरोध करते रहे। इस बिल को अल्पसंख्यकों के खिलाफ और संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन बताया जा रहा है। विरोध और हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ने बिल पेश

 शंखनाद : हाल ही में हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ रेप और जिंदा जला कर मारने के मामले में पकड़े गए चारों आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर है।  रेप और हत्या के इस मामले से देश भर में लोग आक्रोशित थे। ऐसे में तेलंगाना पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपियों को क्राइम सीन पर ले गई थी जहां उन्होंने भागने की कोशिश की तो पुलिस को एनकांउंटर करना पड़ा। हैदराबाद में मुठभेड़ स्थल पर लोगों ने पुलिस के साथ जश्न मनाया है। लोगों ने घटनास्थल पर पुलिसकर्मियों पर फूल भी बरसाए हैं। हैदराबाद में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म और हत्या के चारों आरोपियों की पुलिस


showing page 13 of 73

Create Account



Log In Your Account