नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के मामले पर शुक्रवार को सरकार पर फिर हमला बोला. कहा कि यह समझ से परे है कि इतने बड़े मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुमति के बिना सीबीआइ ने लुकआउट नोटिस बदला होगा.

गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘सीबीआइ ने बड़ी खामोशी से डिटेन नोटिस को इन्फॉर्म नोटिस में बदल दिया, जिससे माल्या देश से बाहर भाग सका. सीबीआइ सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करती है. ऐसे में यह समझ से परे है कि इतने बड़े और विवादित मामले में सीबीआइ ने प्रधानमंत्री की अनुमति के बगैर लुकआउट नोटिस बदला होगा.’

राहुल गांधी ने गुरुवार को भी इस मामले को

डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट थम नहीं रही। बुधवार को यह 22 पैसे कमजोर होकर 72.91 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक पहुंच गया। हालांकि, मिडसेशन में रिकवरी आ गई। रुपया मंगलवार को 24 पैसे गिरकर 72.69 पर बंद हुआ था। कच्चा तेल महंगा होने और शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली से रुपए पर दबाव बढ़ा। आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा कि सरकार और रिजर्व बैंक पूरी कोशिश कर रहे हैं कि रुपए की कीमत हद से ज्यादा न गिरे।

गौरतलब है कि देश के शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुले| प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.26 बजे 25.88 अंकों की मजबूती

केंद्र सरकार की तरफ से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलने वाले मनदेय को बढ़ाने का फैसला किया गया है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बताया कि केंद्र सरकार ने देशभर के आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में केंद्र के हिस्से में वृद्धि करते हुए आशाकर्मियों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर दुगुना करने तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 3000 रूपये से बढ़ा कर 4500 रूपये करने का फैसला किया है। आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से नरेंद्र मोदी ऐप एवं वीडियो लिंक के माध्यम से संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने बताया कि जिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 2250 रूपये था, उन्हें अब 3500 रूपये मिलेगा। आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 1500 रूपये के स्थान पर

तेलंगाना में एक दर्दनाक हादसा हुआ है| यहां तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की एक बस खाई में गिर गई| इस हादसे में 6 बच्चे समते  52 यात्रियों की मौत हो गई है| जानकारी के मुताबिक बस कोंडागट्टू से जगतियाल के रास्ते में थी| इसी दौरान यह हादसा हुआ| बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल होने की वजह से यह भयानक हादसा हुआ| बस में 70 से ज्यादा यात्री सवार थे| मृतकों में कम से कम 6 बच्चे भी शामिल हैं| तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने आज 'भारत बंद' किया है| कांग्रेस के इस बंद का 21 विपक्षी दलों, कई व्यापारिक और समाजिक संगठनों ने समर्थन है| वहीं, कुछ पार्टियां ऐसी भी हैं जो कांग्रेस के नेतृत्व करने के चलते इस विरोध में शामिल नहीं हो रही हैं| लेफ़्ट दल का भी भारत बंद को समर्थन मिला| कर्नाटक समेत कई राज्यों में स्कूलों, कॉलेजों और दफ़्तरों में छुट्टी कर दी गई थी| दवा दुकानों, अस्पताल और एंबुलेंस को बंद से बाहर रखा गया है| कुछ जगह से तोड़फोड़ की भी खबरें देखने को मिली|

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए सभी विपक्षी दलों का 'देश की एकता, अखंडता और लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।' पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस की तरफ से बुलाये गए 'भारत बंद' के तहत सोमवार को हुए विरोध प्रदर्शन में पूर्व प्रधानमंत्री बोल रहे थे।

रामलीला मैदान में आयोजित विरोध प्रदर्शन में सिंह ने कहा, '' इतनी बड़ी संख्या में विपक्षी दलों के नेताओं का शामिल होना बहुत महत्वपूर्ण कदम है। मोदी सरकार ऐसा बहुत कुछ कर चुकी

श्रीनगर घाटी में पत्थरबाजी रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नई रणनीति तैयार की है। इसके तहत पुलिस के जवान पत्थरबाज बनकर असली मुजरिमों को गिरफ्तार कर रहे हैं। शुक्रवार को पुलिस ने यही स्ट्रैटजी अपनाकर जामा मस्जिद के पास दो ऐसे गुनहगारों को गिरफ्तार किया, जो पत्थर फेंकने वाली भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे।  पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को नमाज के बाद भीड़ ने पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने शुरुआत में इसका कोई जवाब नहीं दिया। न तो तुरंत आंसू गैस के गोले छोड़े, न ही लाठीचार्ज किया। 

पथराव के कुछ देर बाद 100 से ज्यादा लोग एकजुट हो

नयी दिल्ली : दिल्ली के अम्बेदकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में आज से भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है| संभवतः इस बैठक में डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में आई गिरावट, पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में हुई बेतहाशा वृद्धि, SC/ST अत्याचार निवारण संशोधन विधेयक को लेकर सवर्ण समाज की नाराजगी सहित अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी| इस बैठक का केंद्र बिंदु पार्टी के दिवंगत नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी होंगे|

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं प्रदेश इकाई के अध्यक्षों की बैठक हुई| बैठक में पार्टी ने अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में 2014 के

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने सोमवार यानी 10 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस के मुताबिक उसके इस बंद को सभी विपक्षी दलों का समर्थन हासिल है। बंद सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक के लिए बुलाया गया है। इस दौरान कांग्रेस के सभी राज्यों के मुख्यालयों, जिला मुख्यालयों और पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस की मांग है कि सरकार पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के अंदर लाए जिससे इनकी बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाई जा सके।  

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड तोड़ ढंग से बढ़

एससी एसटी एक्ट को लेकर लाए गए अध्यादेश के खिलाफ सवर्ण समुदाय की तरफ से बुलाए गए भारत बंद का देशभर में व्यापक असर देखने को मिला। इसका ज्यादा असर मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में नजर आया। मध्यप्रदेश के शहडोल और बिहार के आरा में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बिहार में जहां कुछ जगहों पर ट्रेनों को रोक दिया गया तो वहीं आरा में पुलिस पर पथराव के बाद भारी हिंसा की खबर सामने आई है।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने 20 मार्च को एससी-एसटी अत्याचार निवारण एक्ट में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी और अग्रिम जमानत से जुड़े कुछ बदलाव किए थे।

बीजेपी के दो सांसदों ने महिलाओं द्वारा कानूनों के दुरुपयोग के जरिये पुरुषों की प्रताड़ना से जुड़ी शिकायतों पर सुनवाई के लिए के एक आयोग के गठन की मांग की है| हालांकि इसे लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शनिवार को कहा कि हर किसी को अपनी मांग रखने का अधिकार है लेकिन ‘मुझे नहीं लगता कि पुरुष आयोग की कोई जरूरत है|’ उत्तर प्रदेश के घोसी और हरदोई से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदस्यों हरिनारायण राजभर और अंशुल वर्मा ने कहा कि वह ‘पुरुष आयोग’ के लिए समर्थन जुटाने के लक्ष्य के साथ 23 सितंबर को नयी दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे|


showing page 33 of 73

Create Account



Log In Your Account