जम्मू/नई दिल्ली.कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में सीजफायर वॉयलेशन के दौरान हुई गोलीबारी में बीएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल नितिन सुभाष शहीद हो गए। शनिवार सुबह भी पाक ने आरएस पुरा और कठुआ सेक्टर में सीजफायर वॉयलेशन किया। हाल ही में सीमापार से घुसपैठ रोकते हुए अब तक 7 जवान (आर्मी के 4-बीएसएफ के 3) शहीद हो चुके हैं। वहीं, शुक्रवार शाम पाक आतंकियों ने एलओसी पर अटैक किया। कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकियों से एनकाउंटर में आर्मी का एक जवान शहीद हो गया। एक आतंकी भी मारा गया। पर आतंकियों ने भागने से पहले शहीद जवान के शव को क्षत-विक्षत कर दिया। सिर भी काट दिया था।

मुंबई : नागपुर की दशहरा रैली में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की और इशारों-इशारों में भारतीय सेना के द्वारा उड़ी हमले के बाद किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया आज मोदी सरकार का लोहा मान रही है हमें भी उम्मी.द है धीरे-धीरे मोदी के नेतृत्व में देश आगे और तरक्की करेगा. सर्जिकल स्ट्राइक का नाम लिये बिना भागवत ने मोदी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि यह पहली सरकार है जो ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई कर रही है जिससे भारतीय सेना का मनोबल बढा है. उन्होंने कहा कि सेना के पाराक्रम का हम अभिनंदन करते हैं. फिर

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के तीन आतंकवादी संगठनों के कम से कम 250 आतंकवादी कश्मीर घाटी में सक्रिय हैं जो भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में किये गए लक्षित हमले का ‘‘बदला\' लेने के लिए सुरक्षा बलों को निशाना बनाने का प्रयास कर रहे हैं. शीर्ष सरकारी सूत्रों ने गुप्तचर सूचना के हवाले से कहा कि लश्करे तैयबा, जैशे मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के 250 आतंकवादियों में से अधिकतर ने लक्षित हमले से पहले 28 और 29 सितम्बर की दरमियानी रात को घुसपैठ की थी. लक्षित हमले में उनके संगठनों को काफी नुकसान पहुंचा था. सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों को सीमा पार स्थित उनके आकाओं ने स्पष्ट

वॉशिंगटन. अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से बॉर्डर पर तनाव खत्म करने को कहा है। साथ ही ये अपील भी की है कि दोनों देशों की मिलिट्री को बातचीत रास्ते खुले रखने चाहिए ताकि इलाके में शांति बरकरार रखी जा सके। बता दें कि भारत ने 28-29 सितंबर की दरमियानी रात पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया था जिसमें 38 आतंकी और 2 पाक आर्मी के जवान मारे गए थे। इससे पहले सीमापार से आतंकियों ने उड़ी के आर्मी हेडक्वार्टर पर हमला किया था जिसमें 19 जवान शहीद हो गए थे। ये बोलीं विदेश विभाग की स्पोक्सपर्सन... - अमेरिका की विदेश विभाग की स्पोक्सपर्सन एलिजाबेथ ट्रूडो के मुताबिक, \"हम दोनों देशों

लाहौर-- गुरुवार सुबह इंडियन आर्मी ने एलान किया कि उसने एलओसी पार कर पाक के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी कैम्प तबाह कर दिए हैं। पाक के खिलाफ भारत के इस पहले सर्जिकल स्ट्राइक की खबर लगते ही नवाज शरीफ के होमटाउन लाहाैर में हलचल मच गई। जट्टी उमरां में उनके घर रायविंड पैलेस के पास इमरान खान की पार्टी अगले ही दिन धरना देने वाली है। लेकिन फोकस इमरान से इंडियन आर्मी पर शिफ्ट हो गया। पढ़ें, भारत के इस कदम पर पाक का मीडिया, अवाम, सियासी लोग और मिलिट्री क्या सोच रही है... 1. नवाज के घर का नजारा - पनामा पेपर लीक्स में पाकिस्तान के पीएम नवाज के परिवार

नई दिल्ली. पहली बार LoC पार कर इंडियन आर्मी ने PoK में सर्जिकल स्ट्राइक किया। 3 किलोमीटर अंदर घुसकर 5 सेक्टर में 7 ठिकाने तबाह किए। 38 जवानों को मार गिराया। इसकी पूरी प्लानिंग दिल्ली में बैठ कर नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने की। हमले का कुल वक्त 4 घंटे (12.30-4.30 बजे) का था। जवानों की टीम ने रेंगते हुए LoC पार किया, ताकि दुश्मन को इसकी भनक तक न लगे। स्ट्राइक खत्म करने के बाद आर्मी ने अपने बयान में कहा कि सभी जवान सुरक्षित लौट आए। Pok में 4 घंटे चले सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी कहानी... 1# कैसे हुई सर्जिकल स्ट्राइक की प्लानिंग ? - एजेंसियों से मिले इनपुट

श्रीनगर- जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में स्थित आर्मी बेस पर हुए आतंकी हमले के बाद शहीद 17 जवानों को आज श्रीनगर में आर्मी के बादामी बाग कैम्प में श्रद्धांजलि दी जाएगी। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और सेना प्रमुख दलबीर सुहाग श्रीनगर में हैं। जम्मू कश्मीर में रविवार को हुए आतंकी हमले में ताजा जानकारी के अनुसार सेना के तीन और जवान शहीद हो गए हैं। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक इस आतंकी हमले में कुल 20 जवान शहीद हो चुके हैं। हालांकि अभी तक सेना की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। लगभग 18 जवान गंभीर रुप से घायल हैं। कश्मीर में 26 सालों में यह सबसे बड़ा

नई दिल्लीि। रविवार की अल सुबह उरी में आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में देश के जो वीर सपूत शहीद हुए उनके जाने के बाद अब केवल उनकी बहादुरी के किस्सेल ही बचे हैं। इन शहीदों में 15 जवान तो केवल बिहार रेजिमेंट के ही थे जबकि दो डोगरा रेजिमेंट के थे। हमला तब हुआ जब बिहार रेजिमेंट के जवान उरी पहुंचे थे और यहां तैनात डोगरा रेजिमेंट के जवानों की जगह लेने वाले थे। सोमवार को हमले में शहीद जवानों को पुष्पांडजलि दी जाएगी। इन शहीदों के जाने के बाद अब देशभर में उनकी बहादूरी के गाथाएं सुनाई जाएंगी। इन्होंने दी शहादत 6-बिहार रेजीमेंटः हवलदार एनएस रावत: 6 बिहार रेजिमेंट

मल्टीमीडिया डेस्क। \'यह बात तब की है जब पाकिस्तान से टूटकर बांग्लादेश अलग नहीं हुआ था। इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं। पड़ोसी मुल्क की हरकतों से भारत परेशान था। सैन्य कार्रवाई करना चाहता था, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी का दबाव था। इंदिरा ने सोवियत संघ से कहा, हम तो बांग्लादेश को अलग करने के लिए कार्रवाई करने जा रहे हैं। आप साथ दें तो ठीक है, नहीं देंगे तो भी ठीक है। इंदिरा आगे बढ़ीं और बांग्लादेश अलग हो गया।\' उरी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऐसे ही रुख की अपेक्षा की जा रही है। 17 जवानों के शहीद होने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि भारत के पास पाकिस्तान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर के उरी में हुए आतंकवादी हमले में हाथ होने से इन्कार किया है। भारत के आरोपों को उसने निराधार और अपरिपक्व कहा है। पाकिस्तानी सेना ने नई दिल्ली के आरोपों को बल देने वाले ठोस सुबूतों की मांग की है। तड़के ही हमला होने के बाद भारत ने पाकिस्तान पर भारतीय सेना को निशाना बनाने का आरोप लगाया। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीधे-सीधे पाकिस्तान पर हमला बोला। उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवादी देश बताते हुए कहा कि वह अकेला पड़ जाएगा। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल असीम सलीम बाजवा ने कहा कि दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने हॉट लाइन पर नियंत्रण रेखा

पटना. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने राहुल गांधी की जगह नीतीश कुमार को पीएम का बेहतर उम्मीदवार बताया है। लालू के इस बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा ने इसपर चुटकी लेते हुए कहा नो वेकेंसी। पीएम पद के लिए राहुल नहीं नीतीश हैं लालू की पसंद.. लालू प्रसाद ने एक अखबार को दिये इंटरव्यू मे कहा है कि अगला पीएम छोटे दलों से कोई होगा। इसमें नीतीश कुमार मेरी पहली पसंद होंगे। लालू ने साफ कहा कि मैंने अपनी ये बात बहुत पहले ही साफ कर दिया है। लालू ने दो टूक कहा कि मैंने उचित फोरम पर पहले ही कह चुका हूं कि राहुल गांधी


showing page 55 of 73

Create Account



Log In Your Account