सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बुधवार को रायसीना डायलॉग में कहा कि आतंकवाद तब तक भारत में कायम रहेगा, जब तक कुछ देश उसे राज्य नीति का हिस्सा बनाकर संरक्षण देते रहेंगे। रावत ने यह भी कहा कि आतंकवाद अब जंग के नए रूप के तौर पर सामने आ रहा है।बिपिन रावत ने कहा- गलत सूचनाओं और धर्म की गलत व्याख्या के चलते आतंक का रास्ता अख्तियार कर रहे युवा 'आतंकी गतिविधियों को कम करने के लिए युवाओं को और शिक्षित किए जाने की जरूरत'रायसीना डायलॉग के पैनल डिस्कशन में रावत ने कहा कि अगर कट्टरपंथी विचारधारा को फैलने से रोकना है तो सोशल मीडिया को काबू में रखना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-211 के सोलापुर-उस्मानाबाद खंड के चार-लेन, भूमिगत सीवरेज सिस्टम तथा तीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया और प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत 30,000 मकानों की आधारशिला रखी। पीएम मोदी बुधवार सुबह महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे। 

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा भी जाएंगे। वे आगरा की कोठी मीना बाजार मैदान में 5100 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास अैर लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा रैली को भी संबोधित कर ब्रज क्षेत्र से चुनावी शंखनाद करेंगे।

पीआईबी के बयान के अनुसार, मोदी प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत 1811.33 करोड़ रूपये की आवासीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे जिसके

सवर्ण आरक्षण बिल लोकसभा से पारित हो चुका है, लेकिन राज्यसभा में अभी इसकी परीक्षा बाकी है। दोपहर 2 बजे सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 10 फीसद आरक्षण से जुड़ा संविधान संशोधन विधेयक पर राज्यसभा मेें चर्चा होगी। राज्यसभा में विपक्ष ने सत्र बढ़ाने पर सवाल उठाए। 
राज्यसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस, टीएमसी समेत तमाम विपक्षी दलों ने सत्र बढ़ाने के फैसले पर सवाल उठाया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने सत्र बढ़ाने को लेकर विपक्ष से कोई चर्चा नहीं की।

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि जिस तरह विपक्ष की मंजूरी के बिना सरकार ने सत्र को

केंद्र ने सवर्णों को आर्थिक आधार पर शिक्षा और सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण देने से जुड़ा 124वां संविधान संशोधन बिल मंगलवार को सदन में पेश किया। केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने इसे पटल पर रखा। सामाजिक समरसता की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मोदी सरकार ने सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आर्थिक आधार पर 10 फीसद आरक्षण देने का फैसला किया है। इस फैसले से सरकार को सवर्णो की नाराजगी दूर करने में सफलता मिल सकती है। गरमा रहे चुनावी माहौल के बीच अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के लिए निर्धारित 50 फीसद के कोटे को छेड़े बिना सामान्य वर्ग के गरीबों

2019 में होनेवाले लोकसभा के चुनावी समर को देखते हुए अब तक चर्चाओं में ही पकनेवाली सियासी खिचड़ी अब कड़ाही में भी पकने लगी है| गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में दिल्ली भाजपा द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के घर से एकत्रित की गयी चावल से समरसता खिचड़ी पकाई गयी| भीम महासंगम नाम के इस कार्यक्रम के माध्यम से बीजेपी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को न सिर्फ पार्टी से जोड़ने का हरसंभव प्रयत्न करने में जुटी है बल्कि रामलीला मैदान में पकाई गयी समरसता खिचड़ी को पिछड़े वर्ग से जुड़े हज़ारों लोगों को खिलाई भी गयी| चाय पकोड़े के

राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील और अदालत में लंबे समय से अटके अयोध्या भूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है। सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी थी लेकिन कोर्ट ने इस मामले को फिलहाल, अगली सुनवाई तक के लिए टाल दिया। इसके अलावा कोर्ट ने रोजाना सुनवाई की मांग को खारिज कर दिया है। अब संभवतः 10 जनवरी के बाद ही राम जन्मभूमि मामले का भविष्य का रोडमैप तय होगा।

सुप्रीम कोर्ट में तकरीबन आठ साल से लंबित अयोध्या भूमि मामले में मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई 10 जनवरी तक के लिए टाल दी है।मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और

पीएम मोदी ने कहा कि विज्ञान ने देश के विकास में अतुल्य योगदान दिया है। विज्ञान को सामान्‍य लोगों से जोड़ना होगा और देश के उन्‍नति के लिए सस्‍ते व कारगर तकनीक विकसित करनी होगी। उन्‍होेंने सस्‍ती तकनीक और कारगर इस्‍तेमाल का मंत्र दिया। इसके साथ्‍रा ही उन्‍होंने देश के लिए नया नारा दिया- जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान'। उन्‍होंने जालंधर के फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू ) 106वीं इंडियन साइंस कांग्रेस का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री पहले आदमपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां से हेलीकाप्‍टर से एलपीयू पहुंचे। उनका यहां पहुंचने पर भव्‍य स्‍वागत किया गया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि साइंस को

लोकसभा चुनाव 2019  को लेकर भाजपा ने 17 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए| बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसकी घोषणा की| बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अरुण सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में स्वतंत्र देव सिंह और सतीश उपाध्याय, राजस्थान में प्रकाश जावड़ेकर और सुधांशु त्रिवेदी और छत्तीसगढ़ में डॉ| अनिल जैन चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं|

इसके अलावा चंडीगढ़ और पंजाब में कैप्टन अभिमन्यु, उत्तर प्रदेश में नरोत्तम मिश्रा, गोवर्धन झाडफिया, दुष्यंत गौतम, उत्तराखंड में थावरचंद गहलोत, ओडिशा में अरुण सिंह, नगालैंड और मणिपुर में नलिन कोहली, झारखंड में मंगल पांडे, हिमाचल प्रदेश में तीर्थ

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मरण में सौ रुपये का सिक्का जारी किया. यह सिक्का अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन से एक दिन पूर्व जारी किया गया है. इस अवसर पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोगों के लिए सत्ता जहां ऑक्सीजन के समान है, वहीं वाजपेयी अपने सार्वजनिक जीवन में लंबे समय तक विपक्ष में बैठक कर राष्ट्रहित से जुड़े विषय उठाते रहे. उन्होंने कहा कि सिद्धांतों और कार्यकर्ता के बल पर अटलजी ने इतना बड़ा राजनीतिक संगठन खड़ा कर दिया और काफी कम समय में देशभर में उसका विस्तार भी किया . उन्होंने कहा कि अटलजी के बोलने का मतलब

राजस्थान के 23 विधायक सोमवार को मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। मंत्री बनाए जा रहे विधायकों में 22 कांग्रेस के और एक राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के हैं। बता दें कि 17 दिसंबर को गहलोत के साथ केवल सचिन पायलट ने मंत्री पद की शपथ ली थी, जिन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। 

राजभवन में सोमवार को मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और वरिष्ठ नेताओं के साथ गहलोत व पायलट ने कई दौर की बातचीत की। इसके बाद रविवार को ही नामों पर अंतिम मुहर लगी है। 

राजस्थान में अशेाक गहलोत सरकार का मंत्रिमंडल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 और 22 दिसंबर को गुजरात के दो दिनों के दौरे पर हैं। इस दौरान वह राज्यों के पुलिस प्रमुखों के सालाना सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और भाजपा की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

भाषा के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि 20 दिसंबर से शुरू हो रहा पुलिस महानिदेशकों/पुलिस महानिरीक्षकों का अखिल भारतीय सम्मेलन नर्मदा जिले में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (सरदार पटेल की प्रतिमा) के पास आयोजित किए जाने का कार्यक्रम है।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में 20 दिसंबर को इस तीन दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ होगा। राज्य सरकार द्वारा जारी एक


showing page 27 of 73

Create Account



Log In Your Account