अमेरिका की टाइम मैगजीन ने 2020 में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है| असरदार लोगों की इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल है| टाइम मैगजीन ने इस लिस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनके प्रतिद्वंदी जो बाइडन, बाइडन की सहयोगी कमला हैरिस, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जर्मनी की चांसलर एंजैला मर्कल, ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, अभिनेता आयुष्मान खुराना, शाहीन बाग की प्रदर्शनकारी बिल्किस और एचआईवी पर शोध करने वाले रविंदर गुप्ता का नाम भी शामिल है। 

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से 14,260 करोड़ रूपये की लागत से 350 कि0मी0 लम्बी 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हर गांव में ऑप्टिकल फाइबर द्वारा इंटरनेट सुविधा का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

हर गांव में ऑप्टिकल फाइबर द्वारा इंटरनेट सुविधा की शुरुआत होने से मार्च 2021 तक बिहार के सभी 45,945 गांवों को इंटरनेट सुविधा मिलेगी। ‘भारत नेट’ ऑप्टिकल फाइबर से हर गांव को जोड़ा जाएगा। 14,260 करोड़ रुपये की लागत से

संसद के मानसून सत्र में लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020 और  कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 पास हो गए हैं. बिल ध्वनि मत से पास हुए. इस दौरान विपक्ष के जरिए काफी हंगामा भी किया गया. हालांकि उच्च सदन से बिल पास हो गए हैं. जिसके बाद अब विपक्ष राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा से दोनों बिल पास होने के बाद 8 ट्वीट किए। किसानों को बधाई दी। उन्होंने कहा, ''भारत के कृषि इतिहास में आज एक

पटना : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेल मंत्रालय की कोसी रेल मेगाब्रिज समेत रेलवे की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चैहान के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
गौरतलब है कि आज  540 करोड़ रुपए के कोसी रेल महासेतु तथा 2180 करोड़ रुपए की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं के अंतर्गत विद्युत लोकोशेड, बरौनी, नव विद्युतीकृत रेलमार्ग, समस्तीपुर-दरभंगा-जयनगर रेलखंड, समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड, शिवनारायणपुर- भागलपुर रेलखंड, सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड, करनौती- बख्तियारपुर लिंक बाईपास और बाढ़ - बख्तियारपुर के बीच नवनिर्मित तीसरी रेल लाइन, नव निर्मित किउल सेतु, लखीसराय-किउल इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, नव निर्मित सुपौल-सरायगढ़-आसनपुर

रेल यात्रियों को सफर करने के लिए अब ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते है| रेलवे के मुताबिक़ सभी रेलवे स्टेशनों के 10 से 15 फीसदी स्टेशनों में यूजर चार्ज लिया जाएगा| रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ विनोद कुमार यादव ने यह जानकारी दी है कि एयरपोर्ट्स के तर्ज पर कुछ रेलवे स्टेशनों में भी यूजर चार्ज लिया जाएगा| नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत ने कहा कि प्राइवेट ट्रेनों का किराया मार्केट के हिसाब से तय किया जाएगा| पैसेंजर्स को वैल्यू एडेड सर्विस भी मुहैया कराई जाएंगी| प्राइवेटाइजेशन से रेलवे को करीब 30 हजार करोड़ रुपये के निजी निवेश आने की उम्मीद है| CRB और CEO ने

कोविड-19 महामारी के बीच सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार को घेरने की पूरजोर तैयारी की है| कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि संसद सत्र बहुत ही मुश्किल परिस्थिति में शुरू होने जा रहा है. पूरे देश में डर का माहौल है, सासंदों की भी यही स्थिति है. दुनिया में परिस्थितियां तेजी से बदल रही हैं जिस पर संसद में चर्चा करना जरूरी है| उन्होंने कहा कि लद्दाख में भारत और चीन की सेना आमने-सामने है और वहां तनाव का माहौल है. जीडीपी गिर चुकी है. महंगाई और नई शिक्षा नीति जैसे कई मुद्दे हैं

भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव जारी है। भारत-चीन सीमा पर व्याप्त तनाव के बीच चीन की ओर से कहा गया है कि भारतीय सेना ने तीन हिलटॉप पर कब्जा कर लिया है, जिसके कारण चीनी सेना PLA ने भारत के ठाकुंग इलाके के पास सैनिकों की संख्या को बढ़ाया है| चीन के इस आरोप को भारत ने सिरे से खारिज करते हुए इसे नकार दिया है| चीन की ओर से बॉर्डर पर सैनिकों की संख्या बढ़ाई गई, लेकिन भारत ने अपनी मौजूदगी को सख्त किया| साथ ही ब्लैक टॉप और हेलमेट टॉप के पास चीनी सेना ने मौजूदा स्थिति को बदलने की कोशिश की| वहीं दूसरी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज उनका निधन हो गया। 84 वर्षीय मुखर्जी का फेफड़े में संक्रमण का इलाज चल रहा था| पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर सरकार की ओर से सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। पूरे भारत में 31 अगस्त से 6 सितंबर तक यह शोक मनाया जाएगा। भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। नेताओं से लेकर आम जनता उन्हें श्रद्धांजलि दे रही है। कल 10 राजाजी मार्ग स्थित निवास स्थान पर पूर्व राष्ट्रपति का पार्थिव शरीर रखा जाएगा। भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक राष्ट्रपति के

देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने बिहार विधानसभा चुनाव को टालने की मांग वाली याचिका को‌ खारिज कर दी है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को चुनाव आयोग के पास जाने के लिए कहा है. मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी तक बिहार चुनाव संबंधी कोई अधिसूचना भी जारी नहीं हुई है, ऐसे में हम कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने इस साल के आखिर में बिहार विधानसभा चुनाव करवाने के लिए चुनाव आयोग के कार्य और अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा

कोरोना संकट के बीच संसद का मानसून सत्र जल्द ही शुरू होने वाला है| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संसद का मौजूदा सत्र 10 सितबंर से शुरू हो सकता है| कोरोना वायरस महामारी के दौरान आयोजित किये जा रहे इस सत्र को लेकर विशेष तैयारियां भी की जा रही हैं| एक दिन लोकसभा चलेगी और दूसरे दिन राज्य सभा चलेगी| सत्र चार सप्ताह का हो सकता है| इस सत्र में कांग्रेस कई अहम मुद्दे उठा सकती है|

सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा के सभी सांसद सेंट्रल हॉल में बैठेंगे, जबकि राज्यसभा सांसद लोकसभा और राज्य सभा में बैठेंगे| सभी सांसदों के लिए आरोग्य सेतु ऐप

उच्चतम न्यायालय ने केंद्र को कोविड-19 से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड को राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष (एनडीआरएफ) में ट्रांसफर करने का निर्देश देने से इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि हमेशा स्वैच्छिक रूप से एनडीआरएफ में दान दिया जा सकता है और इसमें आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कोई स्थायी रोक नहीं है। इस पीठ में न्यायमूर्ति आरएस रेड्डी और न्यायमूर्ति एमआर शाह भी शामिल थे।

सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (सीपीआईएल) गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) की याचिका पर जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच ने कहा कि पीएम केयर्स फंड का


showing page 8 of 73

Create Account



Log In Your Account