लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार के दौरान खंडवा की चुनावी जनसभा में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर करारा हमला किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए हमारी धार्मिक विरासत को बदनाम करने के लिए हिंदू आतंकवाद' का षड्यंत्र रचा.  खंडवा के छैगांव माखन में पार्टी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान के लिए प्रचार करने आये मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. कहा कि पाकिस्तान के पाले पोसे आतंकी जब यहां हमला करते थे तो ये (कांग्रेसी) निर्दोषों को जेल में ठूंस देते

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिस महागठबंधन का न कोई नेता है और न ही कोई नीति, ऐसे में महागठबंधन को अगर गलती से भी मौका मिल जाए तो प्रधानमंत्री कौन होगा? उन्होंने कहा कि एनडीए का नेता तय है और बहुमत मिलने पर नरेंद्र मोदी ही पुनः प्रधानमन्त्री बनेंगे| सपा-बसपा गठबंधन को आड़े हाथो लेते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी घुसपैठियों को निकालना चाहते हैं और माहमिलावटी बचाना चाहते है| जनसभा में आये लोगों से अपील करते हुए अमित शाह ने कहा कि आप हमे पुनः सरकार बनाने का मौका दें पूरे भारत से चुन-चुनकर घुसपैठियों

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे परिणाम की तारीख नजदीक आ रहा है कांग्रेस नेताओं में मुझे गाली देने की होड़ लगी है| कांग्रेस नेताओं द्वारा अब तक की गयी टिप्पणी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इनके एक नेता ने मुझे 'गंदी नाली का कीड़ा' कहा, तो दूसरा मुझे 'गंगू तेली' कहने आ गया जबकि कांग्रेस के एक अन्य नेता ने मुझे 'पागल कुत्ता' तक कह डाला| उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने मुझे 'मानसिक तौर पर बीमार' बताते हुए मुझे 'नीच किस्म का आदमी' भी कहा गया| मेरे पिता और मेरे

हरियाणा के अंबाला में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा है| सवालिया लहजे में उन्होंने कहा कि केंद्र में जब भाजपा की सरकार बनी तो 2 करोड़ रोजगार के वादे किए गए थे जबकि 5 करोड़ रोजगार खत्म हो गए, सिर्फ नोटबंदी के कारण 5 लाख लोग बेरोजगार हो गयें|

पौराणिक ग्रंथों का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि अहंकार कभी किसी का नहीं रहा और न ही इस देश ने अहंकार कभी बर्दाश्त किया| अहंकारी दुर्योधन को जब भगवान कृष्ण समझाने गए तो उनको बंदी बनाने की कोशिश की गयी जिसका हश्र जगजाहिर है| वही चुनावी

लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के मद्देनजर पांचवे चरण की हो रही वोटिंग के बीच अब फानी तूफान पर सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है| मौसम की तरह नेता भी पल-पल करवट लेते नजर आ रहे हैं ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद किया जा सके| पश्चिम बंगाल में फानी तूफ़ान से मचे तांडव को लेकर होनेवाली रिव्यु मीटिंग से ममता सरकार के इंकार के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे मुद्दा बनाकर भूनाने में जुट गये हैं|

दरअसल, देश के कई राज्यों में पांचवे चरण की हो रही वोटिंग की गहमागहमी के बीच पश्चिम बंगाल के तामलुक में रैली को संबोधित करने

राजस्थान के सीकर शहर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा| उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब यह साबित करने में जुटी है कि उसकी सरकारों के द्वारा एयर स्ट्राइक पहले भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब 'मी टू - मी टू कर रही है। सवालिया लहजे में उन्होंने कहा कि ''ये कैसी स्ट्राइक थी, जिसके बारे में आतंकियों, स्ट्राइक करने वालों, पाकिस्तान और देश की जनता को कुछ पता नहीं है| उन्होंने कहा, ''एसी कमरों में बैठकर कागज में सर्जिकल स्ट्राइक कांग्रेस ही कर सकती है। पहले कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि हमने तीन बार

  • ओडिशा तट से टकराया चक्रवात फैनी
  • स्वास्थ्य और सुरक्षाबलों की छुट्टियां रद्द, कई जगह रेड अलर्ट
  • 24 घंटों तक भुवनेश्वर एयरपोर्ट बंद, 4000 राहत शिविर बनाए गए
  • पीएम मोदी ने की राहत और बचाव कार्य की समीक्षा
  • 1999 में आए सुपर साइक्लोन में गई थी 10 हजार लोगों की जान

चक्रवाती तूफान फानी ने ओडिशा के तटीय इलाकों में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार फानी तूफान  ने 8 से 10 बजे के भीतर पुरी तट को पार किया. उस समय फानी तूफान की स्पीड 175 से 185 किलोमीटर प्रति घंटे

जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर आखिरकार वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया गया। हालांकि, इससे पहले चीन ने 4 बार भारत की कोशिशों को तकनीकी कारण बताकर रोका था। चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य है|सरकारी सूत्रों के मुताबिक, पाक के बालाकोट में भारत की एयरस्ट्राइक के बाद मसूद अजहर को बहावलपुर में नजरबंद रखा गया था। उसे हाल में ही में इस्लामाबाद में किसी सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया है।

मसूद अजहर को यूएनएससी में वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने पर मशहूर कवि कुमार विश्वास ने पाकिस्तान पर चुटकी ली है. उन्होंने ट्वीट किया, 'पाकिस्तान कह रहा है कि मसूद अजहर पर ग्लोबल बैन से

भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर के समर्थन में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बाद अब योग गुरु रामदेव भी आ गए हैं| भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में सामने आए योग गुरु बाबा रामदेव ने उन्हें राष्ट्रवादी करार देते हुए कहा कि महज संदेह के आधार पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को नौ सालों तक गिरफ्तार कर जेल के अंदर आतंकवादी की तरह प्रताड़ित किया जाता रहा|| पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के नॉमिनेशन के मौके पर योग गुरु पटना में उपस्थित थे|

पत्रकारों से बातचीत के क्रम में बाबा रामदेव ने कहा कि सिर्फ संदेह के आधार पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद आज दूसरी बार शुक्रवार को वाराणासी लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इससे पहले उन्होंने काल भैरव के दर्शन करने के बाद नामांकन जुलूस निकाला, जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उनके सहयोगी मौजूद थे. कलेक्ट्रेट में पहले से ही एनडीए के सहयोगी और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार, अकाली प्रमुख प्रकाश सिंह बादल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सहित तमान सहयोगी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री ने पैर छूकर प्रकाश सिंह बादल का आर्शीवाद लिया।

नामांकन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हलफनामा दायर किया जिसमें उनकी शिक्षा और संपत्ति का ब्योरा दर्ज है. हलफनामे के मुताबिक उनके पास 38,750 रुपये का कैश

‘चौकीदार चोर है’ वाले ब्यान पर न्यायालय के समक्ष अफ़सोस जाहिर करने के बाद भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है| अब सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी को अवमानना नोटिस जारी किया है| दरअसल, राहुल गांधी की टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने अवमानना याचिका दायर की थी जिस पर सुनवाई के क्रम में कोर्ट ने अवमानना नोटिस जारी किया| मीनाक्षी लेखी की तरफ से पेश वकील मुकुल रोहतगी ने कोर्ट को बताया राहुल गांधी ने अपने बयान पर सिर्फ खेद जताया है, माफी नहीं मांगी है. जिसके बाद कोर्ट ने राहुल गांधी को अवमानना नोटिस जारी कर दिया. 30


showing page 22 of 73

Create Account



Log In Your Account