भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,37,704 नये मामले सामने आये हैं| इसके बाद देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,89,03,731 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक इनमें वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 10,050 मामले भी शामिल हैं। आंकड़ों के मुताबिक उपचाराधीन मरीज बढ़कर 21,13,365 हो गए हैं जो पिछले 237 दिनों में सर्वाधिक हैं जबकि 488 और मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 4,88,884 हो गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ओमीक्रोन के मामलों में 3.69 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उपचाराधीन मामले संक्रमण के कुल मामलों का 5.43 प्रतिशत हैं जबकि कोविड-19 से स्वस्थ

पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर स्तर पर कार्य कर रहा है। कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम तथा बचाव के लिए आवश्यक सामाग्रियों, सेवाओं तथा मानवबल की अधिप्राप्ति के लिए जिला एवं मेडिकल कॉलेज स्तर पर समिति को प्राधिकृत किया गया है। राज्य कार्यकारिणी समिति द्वारा जिला स्तर पर तथा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल स्तर पर कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम तथा बचाव के लिए सामग्रियों, सेवाओं एवं मानवबल की अधिप्राप्ति करने के लिए प्राधिकृत समिति द्वारा आवश्यक सामग्रियों, सेवाओं एवं मानवबल को चिह्नित किया जाएगा।

जिला स्तर पर इसके नामित

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं  पूर्व मंत्री  नंदकिशोर यादव ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका पर चिंता जताते हुए कहा कि सतर्कता और वैक्सीनेशन से ही तीसरी लहर को रोका जा सकता है। बिहार में वैक्सीनेशन की समुचित व्यवस्था है। पात्रता रहते हुए भी किन्हीं कारणों से जिन्होंने अभी तक वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली, वे देर किये बिना ले लें।

श्री यादव ने आज यहां कहा कि देश के 21 राज्यों में ओमीक्रोन ने दस्तक दे दी है। बिहार को इस नये वैरिएंट से बचाकर रखना है। इसके लिए सतर्कता जरूरी है। अभी तक बिहार सहित पूरे देश

पटना : दधीचि देहदान समिति के जागरूकता अभियान के फलस्वरूप पटना की 72 वर्षीय विमला देवी पोद्दार का आज देहावसान हो गयाI लेकिन अपने नेक एवं पुनीत कार्य के कारण वह मर कर भी अमर हो गई| विमला देवी पोद्दार ने स्वेच्छा से मरणोपरांत अपना नेत्रदान करने की इच्छा प्रकट की थी| देहांत के उपरांत स्वर्गीय विमला देवी पोद्दार के पुत्र मयूर पोद्दार एवं परिजनों ने दधीची देहदान समिति के वरीय सदस्य मुकेश हिसारिया के माध्यम से इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना के नेत्र अधिकोष की टीम को स्वर्गीय विमला देवी पोद्दार का नेत्र सौपकर पीड़ित मानवता की सेवा

पटना मारवाड़ी महिला समिति द्वारा न्यू बोर्न केयर सेंटर के परिसर में “निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण सह जागरूकता शिविर” का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम में आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद बच्चियों का टीकाकरण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ0 जितेंद्र कुमार सिंह (भूतपूर्व निदेशक महावीर कैंसर संस्थान) को समिति से जुड़ी महिलाओं ने गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ0 जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर के लिए वैक्सीन उपलब्ध है| ससमय वैक्सीन लेकर सर्वाइकल कैंसर से बचाव

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने कोरोना वैक्सीनेशन में कीर्तिमान स्थापित किया है। भारत ने पूरी दुनिया के समक्ष साबित कर दिया है कि बात चाहे सामरिक क्षमता की हो, या फिर स्वास्थ्य सेवा की, भारत हर क्षेत्र में अव्वल है।

श्री यादव ने आज यहां कहा कि शुक्रवार को देश में एक रिकॉर्ड करोड़ से अधिक लोगों को टीका दिया गया। जिस गति से देश में टीकाकरण अभियान चल रहा है, इससे तय है कि शीघ्र ही देश में टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त कर

 

पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को यहां बताया कि 16 सितंबर से राज्य के 13 जिलों में ’राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान’ की शुरुआत होगी। 21 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत एक वर्ष आयु के बच्चों से लेकर 19 वर्ष तक के युवाओं को कृमि नियंत्रण की दवा खिलाई जाएगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के माध्यम से लगभग दो करोड़ 16 लाख बच्चे, किशोर-किशोरी लाभान्वित होंगे। लक्ष्य को हासिल करने के लिए इस अभियान की बागडोर आशा कायकर्ताओं के हाथों में होगी।

श्री पांडेय ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने पोषण क्षेत्र के सभी घरों का भ्रमण कर एक से

पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि राज्यवासी अब घर बैठे खून की उपलब्धता जान सकते हैं। इसके लिए राज्य के 89 ब्लड बैंकों का डिजिटलीकरण किया गया है, ताकि लोगों को ब्लड मिलने में आसानी हो सके। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस दिशा में पहल करते हुये राज्य के कुल 94 ब्लड बैंकों के 89 ब्लड बैंकों को ई-रक्तकोष से जोड़कर इनका डिजिटलीकरण किया गया है। दूसरी ओर राज्य के 10 जिलों में 10 नए ब्लड बैंक भी बनाये जा रहे हैं, ताकि खून की उपलब्धता में कमी न हो।

श्री पांडेय ने कहा कि ब्लड कलेक्शन को बढ़ाने के लिए नए

पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि कोविड काल में टीबी के मरीजों को चिन्हित करना अब पहले से और अधिक आसान होगा। इसके लिए ट्रूनेट मशनी का कोविड 19 की जांच के साथ-साथ टीबी एवं रिफाम्पिसिन रेजिस्टेंस टीबी जांच में उपयोग करने का आदेश दिया गया है। इसको लेकर आइजीआइएमएस तथा एम्स सहित पीएमसीएच और राज्य के अन्य मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पताल के प्राचार्य व सिविल सर्जन को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गए हैं।

श्री पांडेय ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दूसरे दौर में कम होने पर राज्य में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत टीबी केस

पटना : बिहार के बेगुसराय में असाध्य रोगों के ईलाज हेतु "नवजीवन प्राकृतिक चिकित्सालय एवं योग केंद्र" की शुरुआत हो चुकी है| इसके लिये अब केरल और बेंगलुरु जाने की जरूरत नही  है।

दरअसल प्राकृतिक चिकित्सा लेने के लिये देश भर के लोगों को केरल और कर्नाटक जाना पड़ता था, जहाँ असाध्य रोगों का ईलाज बिना किसी दवाई के प्राकृतिक नियमों के तहत किया जाता रहा है। ये पद्धति तब और प्रचलित हुई थी जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्राकृतिक चिकित्सा से लाभ प्राप्त किया था। ठीक वैसा ही चिकित्सालय अब बिहार में शुरू कर दिया

पटना : भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए आई०एम०ए० के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित डॉ०सहजानंद प्रसाद सिंह एवं आई०एम०ए० पदाधिकारियों से पटना में शिष्टाचार मुलाकात कर आग्रह पत्र सौंपा। उन्होंने आई०एम०ए० से आग्रह किया कि आई०एम०ए० मुख्यालय सहित देश के सभी राज्य एवं खासकर बिहार में सभी जिला इकाइयों को निर्देशित करें कि प्रेसवार्ता कर टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक व प्रेरित करें। आई०एम०ए० लोगों से राष्ट्रव्यापी अपील करे कि टीकाकरण के दुष्प्रचार को नजरअंदाज कर सुरक्षित व सामान्य जीवन हेतु कोरोना का टीका निःसंकोच अवश्य लें।

भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा सभी


showing page 2 of 17

Create Account



Log In Your Account