पटना : विश्व कुष्ठ दिवस के अवसर पर पटना मारवाड़ी महिला समिति द्वारा गुलजारबाग स्थित कुष्ठ नियंत्रण इकाई में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया|

कार्यक्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि कुष्ठ रोग वंशानुगत नहीं है और न ही यह माता-पिता से बच्चों में प्रसारित होता है। कुष्ठरोग कारण संबंधी स्पर्श जैसे कि हाथ मिलाने या साथ खेलने या एक ही कार्यालय में काम करने के माध्यम से नहीं फैलता है। हालांकि अनुपचारित रोगियों के साथ नज़दीकी और लगातार संपर्क रोग के प्रसारण को बढ़ावा देता है।

पटना : जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में कोविड टीकाकरण के सफल एवं सुचारु संचालन हेतु जिला टास्क फोर्स की  बैठक हिंदी भवन सभागार में की गई। बैठक में सेशन साइट की पहचान करने, टीम का गठन करने तथा पंचायतवार टैगिंग करने, विधि व्यवस्था का संधारण, लोगों को जागरूक करने तथा भ्रांति एवं अफवाह को दूर करने एवं विपरीत स्थिति की तैयारी हेतु मैनेजमेंट प्लान तैयार करने का जैसे अन्य कई आवश्यक निर्देश दिए गए।

सेशन साइट का चयन करने 
जिलाधिकारी ने कोविड-19 टीकाकरण का सफल संचालन हेतु माइक्रो प्लान तैयार करने की दिशा में सर्वप्रथम सेशन साइट का चयन कर

पटना : बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के सभागार में आयोजित अमरेन्द्र कुमार की सद्यः प्रकाशित पुस्तक-‘कोरोना कालजयी लघु कहानियां’ का लोकार्पण करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हर आंदोलन की तरह कोरोना काल ने भी कई नए शब्दों को गढ़ा है जो आज के पहले प्रचलन में नहीं थे। कोरोना काल का मुकाबला और लोगों में जागरूकता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई आसान शब्दावलियों का सहारा लिया जो काफी प्रचलित भी हुआ।

श्री मोदी ने कहा कि कारोना के प्रारंभिक काल में प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘ जान है तो जहान है, फिर उसके बाद जब

 

पटना : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के नियंत्रण के लिए दो वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वैज्ञानिकों के प्रति बिहारवासियों की ओर से आभार प्रकट किया है।
    श्री पांडेय ने आज यहां कहा कि नियमित टीकाकरण के उपयोग में आने वाली दो वैक्सीन शीत श्रृखंला उपकरण (कोल्ड चेन इक्वीपमेंट) में रखा जा सकता है। इससे कोविड 19 टीकाकरण में वैक्सीन की गुणवत्ता बनी रहेगी। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया ने सीरम इंस्टीच्यूट की कोविडशिल्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दी है, यह देश के वैज्ञानिकों

पटना मारवाड़ी महिला समिति द्वारा न्यू बोर्न केयर सेंटर प्रांगण में आयोजित स्वास्थ्य (कैंसर के प्रति) जागरूकता शिविर सह सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण कार्यक्रम में 25 बच्चियों का निःशुल्क टीकाकरण किया गया। 

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पदमश्री डॉ. आर.एन.सिंह एवं स्थानीय विधायक अरुण कुमार सिन्हा मौजूद थें|

प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रवण कुमार द्वारा निर्धन परिवार से जुड़ी 9 से 15 वर्ष तक की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर का टीका दिया गया।

पटना : कोरोना वैक्सीन की मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण को लेकर आज से शुरू हुए ड्राय रन का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर जायजा लिया। श्री पाण्डेय ने शनिवार को राजधानी के फुलवारीशरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और शास्त्रीनगर के शहरी पीएचसी पर जाकर टीकाकरण के ड्राय रन का बारीकी से अध्ययन किया। साथ ही संबंधित स्थानों का निरीक्षण कर डेटा बेस की जानकारी भी ली। मंत्री की मौजूदगी में शास्त्रीनगर अस्पताल में एक हेल्थवर्कर उषा सिन्हा को डमी वैक्सीन का डोज दिया गया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार एवं सिविल सर्जन विभा कुमारी

पटना : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि सूबे के अस्पतालों में चिकित्सकीय व्यवस्था के लिए आवश्यक उपकरणों की सूची जारी कर दी गई है। यह पहला मौका है जब सर्जरी सहित अन्य कार्यों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों में सूची जारी की गई है। जारी सूची में विविध प्रकार के 291 उपकरण शामिल हैं।

श्री पांडेय ने आज यहां बताया कि राज्य के अस्पतालों को कोटि के अनुसार लोगों के इलाज के लिए उपकरण अब उपलब्ध मिलेंगे। पीड़ित मानवता की सेवा की दिशा में स्वास्थ्य विभाग का यह ऐतिहासिक कदम है। इससे अस्पताल की व्यवस्था में सुधार की

पटना : प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर ने कोविड संक्रमण को ले आयोजित किया वर्चुअल मीटिंग। देश विदेश के सैकड़ो चिकित्सक ने किया विचार विमर्श।

गौरतलब है कि पूरा देश कोविड-19 के संक्रमण से जूझ रहा है। विगत कुछ दिनों में एक मर्तबा फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ने के मामले में तेजी आई है जिसको लेकर सरकार भी चिंतित है और नए नए गाइड लाइंस जारी कर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रही है।
आशंका जताई जा रही है कि जैसे जैसे सर्दी बढ़ेगी कोरोना का सेकंड वेव दस्तक देगा और मामलों में भी इजाफा होगा।
इसी को लेकर डॉ प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर पटना के सौजन्य

पटना : प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर ने कोविड संक्रमण को ले आयोजित किया वर्चुअल मीटिंग। देश विदेश के सैकड़ो चिकित्सक ने किया विचार विमर्श।

गौरतलब है कि पूरा देश कोविड-19 के संक्रमण से जूझ रहा है। विगत कुछ दिनों में एक मर्तबा फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ने के मामले में तेजी आई है जिसको लेकर सरकार भी चिंतित है और नए नए गाइड लाइंस जारी कर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रही है।
आशंका जताई जा रही है कि जैसे जैसे सर्दी बढ़ेगी कोरोना का सेकंड वेव दस्तक देगा और मामलों में भी इजाफा होगा।
इसी को लेकर डॉ प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर पटना के सौजन्य

पटना :  पोलियो उन्मूलन के लिए रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या ने राजधानी के सारे क्लबों के साथ मिल कर एक बड़ी रैली का आयोजन किया। इस रैली में क्लब के सदस्यों एवं जन समूह ने भाग लिया। सभी ने लाल रंग की शर्ट जिसपर END POLIO NOW लिखा था| पोलियो उन्मूलन हेतु जन जागरूकता से संबंधित तरह-तरह के स्लोगन   लिखित झंडे और प्ले कार्ड लिए रैली में शामिल लोगों ने पटना की सड़कों पर मार्च किया|

रैली के अध्यक्ष डॉ0 प्रगति सिन्हा ने कहा कि रोटरी अंतराष्ट्रीय रूप से पोलियो को विश्व से

पटना : दधीचि देहदान समिति के जागरूकता अभियान के फलस्वरूप पटना के 95 वर्षीय मेवा देवी का देहांत हो गया। उनके परिजनों ने दधीची देहदान समिति के सदस्य मुकेश हिसारीया के माध्यम से इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना के नेत्र अधिकोष की टीम को सौप पीड़ित मानवता की सेवा कर समाज को एक ऐसा संदेश दिया है जो आने वाली पीढ़ि के लिए प्रेरक होगा।

मेवा देवी जी की आखों सें नेत्रहीनों को दृष्टि मिल सकेगी। मृत्यु सुुनिश्चित है परन्तु मृत्यु के पश्चात भी अमर हानें का श्रेष्ट तरीका है-नेत्रदान। प्ळप्डै के नेत्र विभागाध्यक्ष डाॅ विभूति प्रसन्न सिन्हा के निर्देश पर डाॅ वंदना पारासर, मरूती


showing page 4 of 17

Create Account



Log In Your Account