पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। अस्पतालों को और सुदृढ़ करने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक उपकरण खरीदे एवं मंगाये जा रहे हैं, ताकि कोरोना पीड़ितों को इलाज में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। सदर और अनुमंडल अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार द्वारा ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर भेजे जा रहे हैं। भारत सरकार ने 750 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर बिहार के लिए भेजा है, जिसमें 430 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो चुका है। शेष 320 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर

पटना : आज रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या ने बहुत अनोखे ढंग से एम्स पटना में डॉक्टर्स डे मनाया। इस अवसर पर कोरोना काल मे कोरोना वारियर्स यानि डॉक्टर्स, सिस्टर्स,एवं सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया।
 क्लब के अध्यक्ष आशीष बंका ने बताया कि इस शुभ अवसर पर क्लब द्वारा 50 व्हील चेयर राजधानी के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान एम्स पटना को समर्पित किया गया जिससे मरीजों को अस्पताल के हर विभाग में आसानी से ले जाया जा सकेगा।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रगति सिन्हा ने बेहद रोचक ढंग से कोरोना वारियर्स को क्लब के सम्मानित सदस्यों द्वारा सम्मानित करवाया और उनके कार्यों की भूरी-भूरी प्रसंशा की जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये  बगैर कोरोना संक्रमित मरीजों का ईलाज करने

पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि देश के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है। भारत की सरकार संवेदनशील सरकार है। इस कोरोना काल में देश और राज्य की जनता के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने कई अह्म निर्णय लिए, ताकि लोगों की जान भी बची रहे और जहान भी बचा रहे। राज्य और केंद्र सरकार लगातार लोगों के स्वास्थ्य, रोजगार और सम्मान की चिंता कर रही है। कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार कोरोना जैसी चुनौती को स्वीकार कर अवसर में बदलेगी। केंद्र और राज्य की सरकार संकट से लड़ते हुए आगे बढ़ेगा और कोरोना को पराजित कर भारत

पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि प्रकृति की संरचना जब ईश्वर ने की, तब इस प्राकृतिक संरचना के संतुलन को बनाए रखने के लिए विभिन्न प्रकार के जीव जंतु धरती पर आए। मनुष्य ने जब-जब प्रकृति के इस संतुलन को बिगाड़ने का प्रयास किया। तब तब वह आपदा और मुसीबत में पड़ा है। प्राकृतिक संरचना के छेड़छाड़ से बचने की आवश्यकता है।

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से के बनर्जी सेंटर ऑफ एटमॉस्फेरिक एंड ओसियंस स्टडीज यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद व स्टूडेंट्स फ़ॉर हॉलिस्टिक डेवलपमेंट ऑफ ह्यूमैनिटी द्वारा आयोजित वेबीनार को संबोधित कर

पटना : भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद  विवेक ठाकुर ने दिल्ली स्थित आवास पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया। विवेक ठाकुर ने कहा कि योग से शारीरिक और मानसिक शांति मिलती है। योग निरोग और स्वस्थ रहने का सबसे प्रभावी माध्यम है। यह वह विधा है, जो वर्षों के अनुसंधान के पश्चात हमारे ऋषियों, महर्षियों, योग गुरुओं ने पूरे विश्व को दी है। उन्होंने कहा कि आज प्रसन्नता का विषय है कि पूरी दुनिया योग की तरफ निरोग के लिए आ रही है। ऐसे में हम अपने देश को स्वस्थ रखने के लिए, निरोग रखने के लिए केवल एक दिन नहीं, नित्य योग करें।

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार, सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी दी।  
सचिव, सूचना एवं जन-संपर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिदिन समीक्षा की जाती है। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप एवं अन्य बैठकों में मुख्य सचिव द्वारा भी कोरोना संक्रमण की निरंतर समीक्षा कर सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। आज माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पथ निर्माण विभाग एवं जल संसाधन विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन एवं

पटना : सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क, सचिव स्वास्थ्य एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी दी| सचिव, सूचना एवं जन-संपर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और सरकार द्वारा सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। आज की तिथि में ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर्स की संख्या 1,987 है इनमें 40 हजार 377 लोग आवासित हैं। ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर्स में अब तक 15 लाख 25 हजार 95 लोग आवासित हो चुके हैं। इनमें से 14 लाख 84 हजार 718 लोग क्वारंटाइन की निर्धारित अवधि पूरी कर

पटना : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार, सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी दी। 

    सचिव, सूचना एवं जन-संपर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार द्वारा सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है| माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लगातार इसकी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तारीकरण को लेकर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पहले ही निर्देश दिया गया था, इसी क्रम में आज  स्वास्थ्य

पटना : आम आदमी पार्टी ने कोरोना योद्धा के रूप में बिहार के शिक्षकों,आंगनबाड़ी एवं आशा सेविकाओं को 1 करोड़ रूपये की विशेष बीमा कवर देने की सरकार से मांग की है| नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना भाई ने कहा है कि बिहार में न तो आम आदमी सुरक्षित है और न ही कोरोना से लोगों को मुक्ति दिलाने में लगे शिक्षक,आंगनबाड़ी और आशा सेविकाएं। आंगनवाड़ी,आशा कार्यकर्ताओं के साथ शिक्षको की भी ड्यूटी लगाई है। महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, मुंबई, आंध्र प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से पहुंच रहे प्रवासी मजदूरों में कोविड-19 का खतरा बना हुआ है, जिनकी देखरेख का काम

पटनाः पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सीपी ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस; कोविड-19, यह बिमारी भारत में पहले कभी नहीं हुई थी। इस बार यह बहुत जोर से भारत में आई साथ ही विश्व के 182 देशों में फैल गई। कल दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों की मृत्यु कोरोनावायरस से हो गई। इसका मतलब यह है कि कोरोना वायरस कोई उम्र नहीं देखता है। यह नौजवान से लेकर अधिक उम्र के लोगों को भी नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत में तो पहली बार यह बिमारी आई इसलिए इस बिमारी को पहचानने में दिक्कत हो सकती है। विश्व

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है| देश में अब तक कोरोना वायरस से 4 मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 209 पर पहुंच गयी है| भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण दूसरे स्टेज में है| अगर  इसपर काबू नहीं पाया गया तो यह तीसरे स्टेज यानी कम्यूनिटी ट्रांसमिशन में चला जाएगा| तीसरे दौर में संक्रमण के पहुंच जाने पर इसे संभालना मुश्किल होगा|

विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में कोरोना का संक्रमण स्थानीय स्तर पर पहुंच चुका है जिसको देखते हुए कई सार्वजनिक/ऐतिहासिक स्थलों के साथ ही दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करने पर


showing page 6 of 17

Create Account



Log In Your Account