पटना : अंतरराष्ट्रीय गर्ल डे पर रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या ने फ्री सर्वाइकल कैंसर के टीके का शिविर का आयोजन  किया| संजय गांधी जैविक उद्यान गेट नम्बर 2 पर जरूरतमन्द लड़कियों को अंतरराष्ट्रीय गर्ल डे पर  सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन दी गयी| 

क्लब के अध्यक्ष आशीष बंका ने बताया अभी यह वैक्सीन बहुत महंगी है, दो डोज़ 6500 में मिलती है जो साधारण परिवार के लिए मुश्किल है। अतः क्लब ने बीड़ा लिया है और आज हम 25 लड़कियों को जो 9 साल से 15 के बीच के उम्र की लड़कियों को दे रहे हैं, लेकिन हम निरन्तर इस

कोरोना से ठीक हुए मरीजों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि प्रतिदिन नियमित रूप से योगासन, प्राणायाम और मेडिटेशन करें। स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए अपनी क्षमता के अनुसार सुबह/शाम पैदल चलें| covid19india.org के मुताबिक अभी देश में कुल संक्रमितों की संख्या 47 लाख 70 हजार 563 हो गई है। अभी 9 लाख 77 हजार 499 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। शनिवार को 94 हजार 406 मरीज मिले थे। अब तक 78 हजार 770 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 37 लाख 13 हजार 623 लोग ठीक हो चुके हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर)

पटना : वीडियो कॉंन्फ्रेसिंग के माध्यम से सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार, सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार, अपर सचिव आपदा प्रबंधन रामचंद्र डू एवं जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी।

सचिव, सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार द्वारा लगातार सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है| क्वारंटाइन इम्प्रूवमेंट के लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं| अब स्थिति में काफी सुधार हुआ

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पटना के साई हेल्थ केअर एंड वेलनेस सेंटर में कोरोना संक्रमण को मात दे चुके मरीज़ों के लिए 7 दिनों तक चलने वाली निःशुल्क फिजियोथेरेपी स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत हुई। इस मौके पर  मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ सुमन, डॉ अशुतोष त्रिवेदी, डॉ अजय, रोटरी पटना ग्रेटर अध्यक्ष अंकिता सिंह,जदयू नेता ओमप्रकाश सिंह, रणजी खिलाड़ी प्रमोद, रोटरी के अन्य सदस्य और साई हेल्थ केअर का पूरा परिवार उपस्थित रहे। इस मौके पर आज कई लोगों को निःशुल्क फिजियोथेरेपी भी दी गयी। 

इस मौके पर  साई हेल्थ केअर एंड वेलनेस सेंटर के संस्थापक डॉ राजीव कुमार सिंह ने कहा, "इस कोरोना काल ने स्वास्थ्य के लिए बड़ी परेशानियां लाई है।

पटना : हर साल 8 सितंबर को पूरी दुनिया में वर्ल्ड फिजियोथेरेपी दिवस मनाया जाता है। वर्ल्ड कॉन्फेडरेशन ऑफ फिजिकल थेरेपी ने 8 सितम्बर को ”वर्ल्ड फिजिओथेरेपी डे” घोषित किया है। फीजिओथेरेपी मेडिकल साइंस की ऐसी प्रणाली है, जिसकी सहायता से जटिल रोगों का इलाज आसानी से किया जाता है। हालांकि, भारत में बहुत कम ही लोग इसके प्रति जागरूक हैं, जिस वजह से वो इसका लाभ कम ही उठा पाते हैं।

पटना के चर्चित फिजियोथेरेपी के डॉ राजीव कुमार सिंह बताते है कि फिजियोथेरेपी के जरिए ऑस्टिओअर्थराइटिस, स्पाइनल इंजरी जैसी जटिल बीमारियों का इलाज संभव है। इसका कोई साइड एफेक्ट भी नहीं होता है। डॉ राजीव बताते है कि आज पूरा विश्व

पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना काल में मरीजों की सेवा में लगे मेडिकल के स्नातकोत्तर छात्रों एवं एमबीबीएस इन्टर्न को भी एक माह के मानदेय के बराबर प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद् ने आज इसकी मंजूरी दे दी। इसपर राज्य सरकार का 8.83 करोड़ का संभावित खर्च आयेगा। मानदेय का आधार 01 अप्रैल 2020 का होगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने स्नातकोत्तर छात्रों और एमबीबीएस इन्टर्न की इस वैश्विक महामारी में महती भूमिका को देखते हुए इन्हें भी प्रोत्साहन राशि दिये जाने संबंधी प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था। उस प्रस्ताव पर विचारोपरान्त मंत्रिपरिषद् ने प्रोत्साहन

पटना : रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या ने वर्चुअल मीटिंग में पदम् विभूषण एवं पद्मश्री डॉ नरेश त्रेहान को आमंत्रित किया।  उन्होंने कोरोना काल मे स्वास्थ्य को  कैसे तंदरुस्त रखा जाए, पर प्रकाश डाला।

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ त्रेहान ने बताया कि कोरोना काल में हृदय को स्वस्थ रखने सबसे जरूरी है। हम सभी कुछ समय के लिए सांस रोक सकते हैं लेकिन हृदय की धड़कन को नही रोक सकते। अगर आपका ह्रदय स्वस्थ है तो आपको कोरोना  होने पर रिकवरी की संभावना ज्यादा है। कम से कम 40 मिनट तेजी से चलना ( morning walk) 50 से ज्यादा उम्र वालों के लिए हृदय को स्वस्थ रखने बहुत कारगर होता

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान प्रधान सचिव स्वास्थ्य प्रत्यय अमृत ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 जुलाई को 28,624 टेस्ट किये गये थे, आज उसकी संख्या बढ़कर 71,520 हो गयी है। राज्य में प्रतिदिन टेस्टिंग की संख्या बढ़ायी जा रही है। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी जरूरी उपाय किये जा रहे हैं। उन्होंने पाइपलाइन के माध्यम से बेड्स तक ऑक्सीजन की आपूर्ति, ऑक्सीजन सिलिंडर, टेस्टिंग किट्स, वेंटिलेटर, आई0सी0यू0 बेड्स की उपलब्धता के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संजीवन ऐप के माध्यम से जांच

पटना : वीडियो कॉंन्फ्रेसिंग के माध्यम से मीडिया के साथ संवाद। सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क अनुपम कुमार, अपर मुख्य सचिव लघु जल संसाधन अमृतलाल मीणा, सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार, सचिव जल संसाधन संजीव हंस एवं अपर सचिव आपदा प्रबंधन रामचंद्र डू ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी।

सचिव, सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 एवं बाढ़ की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार द्वारा लगातार पूरी तत्परता के साथ सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है| कल मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य विभाग की

संविदा पर नियुक्त चिकित्सकों का हुआ सेवा विस्तार
पटना सिटी के कंगनघाट कोविड अस्पताल केन्द्र का स्वास्थय मंत्री ने किया निरीक्षण

पटना: कोरोना पीड़ित को और अधिक सुविधा मुहैया कराने के लिए भारत सरकार से बिहार को आज 84 और वेंटिलेटर उपलब्ध कराया गया। इस तरह केन्द्र सरकार के अभी तक 448 वेंटिलेटर बिहार सरकार को उपलब्ध कराया गया हैं। यह जानकारी आज के राज्य के स्वास्थय मंत्री मंगल पाण्डेय ने यहाॅ दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार से तीसरी बार वेंटिलेटर मिला हैं इसके पूर्व क्रमशः सौ और 264 वेंटिलेटर उपलब्ध कराया गया था। इसके अतिरिक्त बिहार सरकार ने भी 38

पटना : वीडियो कॉंन्फ्रेसिंग के माध्यम से मीडिया के साथ संवाद कर सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क, सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, अपर सचिव आपदा प्रबंधन एवं जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी। 
सचिव, सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 एवं बाढ़ की वर्तमान स्थिति से निपटने को लेकर सरकार द्वारा पूरी सजगता, पूरी क्षमता और पूरी तत्परता के साथ सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। टेस्टिंग क्षमता लगातार बढ़ायी जा रही


showing page 5 of 17

Create Account



Log In Your Account