पटना : भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने पटना जिलाधिकारी डॉ०चन्द्रशेखर सिंह से शिष्टाचार मुलाकात कर पटना के शहरी और ग्रामीण इलाकों में चल रहे टीकाकरण पर चर्चा किया। टीकाकरण की गति बढ़ाने और लोगों में जागरूकता लाने के लिए सुझाव दिया। साथ हीं उन्होंने मोकामा स्थित नाजरथ अस्पताल को सुदृढ़ करने को लेकर विचार-विमर्श किया।

विवेक ठाकुर ने कहा अफ़वाहों पर नहीं, वैक्सीन पर भरोसा करें। टीकाकरण को लेकर फर्ज़ी ख़बरों पर भरोसा करना जानलेवा साबित हो सकता है। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और यही हमें कोरोना से बचा सकता है।

 

पटना :  केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर कोविड केयर केंद्र बनाने का निर्देश जारी किया है| कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की नजरें अब शहर से ज्यादा गांव पर फोकस होने जा रही हैं. शहर जितनी स्वास्थ्य सुविधाएं ग्रामीण स्तर पर उपलब्ध नही हैं. ऐसे कोविड मरीजों के उचित इलाज नहीं हो पा रहा है. इसलिए सरकार ने यह फैसला लिया है कि अब ग्रामीण स्तर पर ही कोविड केयर सेंटर बनाए जाए. केंद्र सरकार ने ये निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य उपकेंद्रों, स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रैपिड एंटीजन जांच किट जरूर उपलब्ध होनी चाहिए.

केंद्र द्वारा राज्य सरकारों को सलाह दी गई है

पटना : देश में कोरोना के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल उच्चस्तरीय बैठक की। इसमें उन्होंने कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने गांवों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाये जाने पर जोर दिया।

इस परिप्रेक्ष्य में भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार कोरोना के 50 से 75 प्रतिशत मामलें ग्रामीण इलाकों से आ रहे हैं। ऐसे समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्रामीण इलाकों की चिंता जायज है एवं यह उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है।

विवेक ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में RT-PCR

चंडीगढ़ पीजीआईएमईआर (स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान) में एनेस्थीसिया और गहन देखभाल विभाग के प्रमुख जी.डी. पुरी ने कहा कि रेमडेसिविर  एक एंटीवायरल दवा है, जो वेंटिलेटर वाले मरीजों के लिए प्रभावी नही है| यह मृत्युदर को कम करने में कोई प्रभाव नहीं डालती और  न ही यह उच्च ऑक्सीजन  सहायता या वेंटिलेटर की जरूरत वाले मरीजों के लिए कारगर  है.  यदि दवा का तर्कसंगत उपयोग किया जाना है, तो इसे कोविड-19  से संक्रमित होने के पहले सात से आठ दिनों के भीतर इस्तेमाल किया जाना चाहिए. इसका इस्तेमाल सिर्फ ऐसे मरीजों पर किया जाना चाहिए, जिसकी सांस से कमरे में

पटना, 06 अप्रैल 2021:-  मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में कोविड-19 से संबंधित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से राज्य में कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक एक्टिव केसेज वाले आठ जिलों पटना, जहानाबाद, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सिवान एवं सारण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। राज्य में कोरोना के एक्टिव केसेज, टेस्टिंग, टीकाकरण एवं अस्पतालों में कोविड को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में भी प्रधान सचिव ने मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी।
    पटना, जहानाबाद, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर,

पटना : कर्मचारी भविष्य निधि के जनसंपर्क पदाधिकारी रविकांत सिन्हा ने कोविड वैक्सीन का पहला डोज राजधानी पटना के जयप्रभा वेदांता हॉस्पिटल में लिया। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है। मौत के मामले में अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद भारत का नंबर है। 195 दिनों बाद एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 89 हजार से ज्यादा केस, 24 घंटे में 714 की मौत का रिकॉर्ड है।

इस मौके पर रविकांत सिन्हा ने कोविड वैक्सीन लेने के

केंद्रीय विधि व न्याय, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सह सांसद, पटना साहिब रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली एम्स में कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया| ज्ञात हो कि पहला डोज प्रसाद ने लोकसभा संसदीय क्षेत्र जिला पटना के एम्स में कोविड वैक्सीन का टीका लिया था| रविशंकर प्रसाद  ने दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ0 गुलेरिया के देख रेख में कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया |

श्री प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी  की अगुवाई में देश मे कोरोना के खिलाफ रोकथाम और जागरूकता हेतु आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत बनी कोरोना वैक्सीन सिर्फ भारत मे ही नही अपितु अन्य दर्जनों देशों में भी जनता

भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने दिल्ली एम्स में कोरोना का स्वदेशी टीका का पहला डोज लिया। कोरोना संक्रमण का टीका लेने के बाद विवेक ठाकुर ने कहा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पूरा देश कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। यह बेहद गर्व का विषय है कि भारत विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का साक्षी बन रहा है। पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है। वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। 

विवेक ठाकुर ने सभी को अफवाहों से दूर रहने और अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाने की अपील किया। उन्होंने कहा भारतीय मूल की वैक्सीन का

पटना : कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में बिहार के प्रदर्शन की सराहना करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ बिहार में जिस तेजी से कोरोना के मामले घट रहे हैं और टीकाकरण तेजी से हो रहा है, उससे यह साफ़ पता चलता है कि बिहार देश का पहला कोरोना विहीन राज्य बनने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. इससे बिहार की जनता की सजगता पता चलती है. यहां के नागरिक मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सावधानियों का प्रयोग अभी भी कर रहे हैं.”

राज्य सरकार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा “ बिहार सरकार ने गठन के चंद

पटना : बिक्रम के ट्रॉमा सेंटर को मान्यता प्रदान कर इसके शुभारंभ हेतु डॉ.ममतामयी प्रियदर्शिनी ने "सामूहिक हस्ताक्षर अभियान" की मुहिम शुरू की है| इससे स्थानीय लोगों में ट्रॉमा सेंटर खुलने की उम्मीद एक बार फिर प्रबल हो गयी है| यह हस्ताक्षर अभियान "online और offline " दोनों तरह से चलाया जा रहा है| बिक्रम ट्रामा सेंटर के शुभारम्भ का समर्थन करनेवाले लोग कही से भी online हस्ताक्षर अभियान की मुहीम से जुड़ सकते हैं| इस हस्ताक्षर अभियान में सम्मिलित होनेवाले हर इच्छुक व्यक्ति को अपना "नाम, पता (गांव तथा प्रखंड का नाम), सिग्नेचर और मोबाइल नंबर के अलावा नीचे दिए गए

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रख्यात चिकित्सक पद्मश्री डॉ०सी०पी०ठाकुर ने आज पटना के गर्दनीबाग स्थित सदर अस्पताल में 'फ्रंटलाइन वॉरियर' के तौर पर भारत निर्मित कोरोना का टीका लगवाया। 

डॉ०ठाकुर ने ट्वीट कर कहा हमें देश के वैज्ञानिकों और अनुसंधानकर्ताओं पर अटूट विश्वास है। आज पूरे हिन्दुस्तान को उनपर नाज है। पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है। डॉ०ठाकुर ने कहा टीका लेने में मुझे कोई तकलीफ नहीं हुई। वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। निर्भीक होकर सभी लोग टीका लगवाएं।


showing page 3 of 17

Create Account



Log In Your Account