नयी दिल्ली : संसद में शुक्रवार को वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया. सर्वे में जीडीपी की ग्रोथ रेट आठ प्रतिशत से ऊपर रहने का अनुमान लगाया गया है. साथ ही कहा गया है कि आने वालों सालों में यह आठ से 10 प्रतिशत तक हो सकती है. सर्वे में यह भी उल्लेख किया गया है कि अब डबल डिजिट के ग्रोथ रेट को हासिल करना मुश्किल नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया कि कृषि क्षेत्र का विकास दर 4 प्रतिशत की विकास दर चार फीसदी रहेगी. रिपोर्ट में आर्थिक तरक्की के लिए माहौल को अनुकूल बताया गया. सर्वे में बताया गया कि करेंट
नयी दिल्ली : राजद नेता लालू प्रसाद की बेटी और सपा नेता मुलायम सिंह यादव के पौत्र के विवाह समारोह में गुरूवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत अनेक नेता शामिल हुए. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी समारोह में पहुंचे.लालू की बेटी राजलक्ष्मी और मुलायम के पौत्र तेजप्रताप को आशीर्वाद देने वालों में वित्त मंत्री अरण जेटली, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी भी थे. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी समारोह में पहुंचे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी समारोह में पहुंचे और सूत्रों के अनुसार मोदी ने उनसे कुछ देर बात भी. गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने भाजपा
रेल बजट 2015 को पेश करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जनता को कई सौगातें दी। बजट में रेल मंत्री का पूरा जोर आम जनता को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने पर रहा। इसी के मद्देनजर रेल मंत्री ने यात्रियों को रिजर्वेशन कराने के लिए ज्यादा समय मुहैया कराया है। यानी अब आप रेलवे रिजर्वेशन 4 महीने पहले करा सकते हैं। अब तक रेलवे का रिजर्वेशन दो महीने पहले कराया जा सकता था। लेकिन ट्रेनों में भीड़ और यात्रियों की सहूलियत के साथ दलालों पर लगाम लगाने के मद्देनजर रेल मंत्री ने बजट में ये अहम फैसला लिया है। रेलवे रिजर्वेशन के लिए चार महीने का समय मिलने से यात्री अपनी यात्राओं
नयी दिल्ली : रेल बजट भाषण में रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा कि रेलवे राष्ट्र की संपत्ति बनीं रहेगी और भारतीय नागरिक ही इसके मालिक बने रहेंगे. उन्होंने आरंभ में यह बयान देकर रेलवे के निजीकरण की धारणाओं को खारिज करने की कोशिश. रेलमंत्री ने अपने बजट में न तो कोई लोकलुभावन घोषणा की और न ही आम आदमी के जेब पर बोझ बढ़ाने वाली कोई बात कही. उन्होंने रेलवे में सुधारों के लिए कई अहम घोषणाएं अवश्य की. प्रभु ने कहा कि अगले पांच सालों में रेलवे में 8.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है. यह निवेश पेंशन फंड से जुटाने का प्रयास होगा. इसके
जयपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को मंगलवार को पत्र लिखकर राज्यों को सशक्त बनाने और अधिक वित्तीय मजबूती के साथ-साथ स्वायत्ता देने के केंद्र सरकार के फैसले से अवगत कराया. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री ने राजे को पत्र लिखकर केंद्र की ओर से राज्यों को अधिक वित्तीय मजबूती और स्वायत्ता के साथ अपने कार्यक्रम तथा योजनाएं तैयार करने के संबंध में दी जा रही छूट से अवगत कराते हुए कहा कि सशक्त राज्य ही सशक्त भारत की आधारशिला हैं. प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा है, \'केंद्र ने 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों को पूर्णतया स्वीकार कर राज्यों
नयी दिल्ली : रेलवे की वित्तीय खस्ताहाली के बीच रेल मंत्री सुरेश प्रभु कल अपना पहला बजट पेश करेंगे जिसमें किराये-भाड़े पर लोगों की नजर होगी साथ ही लोग यह भी देखेंगे कि बजट सेवाओं में सुधार, सुरक्षा और साफ सफाई के लिए क्या पहल की जा रही है. बजट में नई सरकार के \'मेक इन इंडिया\' पहल से जुडे प्रस्ताव शामिल किए जाने की भी संभावना है.रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा डीजल के दाम में कमी के बावजूद किराये में कटौती की संभावना से इनकार कर चुके हैं, लेकिन प्रभु के समक्ष अपने बजट में रेलवे की आमदनी और भारी आवश्यकताओं के बीच संतुलन साधने की एक बडी चुनौती होगी. प्रभु
नयी दिल्ली : संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश आपात कदमों के तहत लाया गया क्योंकि अर्थव्यवस्था को गति देना जरूरी था जो पिछले 10 वर्षो से ठहराव की अवस्था में थी. उन्होंने कहा कि जहां तक भूमि अधिग्रहण का सवाल है, हम किसानों के साथ कभी भी अन्याय नहीं होने देंगे और किसानों का हाथ मजबूत बनाने के लिए कई कदम आगे बढ़ने को तैयार हैं. कोयला ब्लाक अध्यादेश का जिक्र करते हुए वेंकैया ने कहा कि इसके कारण कोयला ब्लाक का आवंटन सुगम हुआ और देश को 80 हजार से एक लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ. इसका फायदा ओडिशा, पश्चिम
गुरुवार को संसद में रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेल बजट पेश करने वाले हैं. मोदी सरकार की ओर से दूसरी बार रेल बजट पेश किया जाने वाला है. पिछले वादों को शत प्रतिशत पूरा करने में सरकार असमर्थ रही है. इस बार जनता को रेल बजट से काफी उम्मीदें है. आम लोगों, कार्पोरेट घरानों और रेलवे कर्मचारियों को सरकार की ओर से पेश होने वाले रेल बजट से काफी अलग-अलग उम्मीदें हैं. अब देखना यह है कि सरकार जनता की उन उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है. ।। आम लोगों की उम्मीदें ।। आम लोगों को रेल बजट से काफी उम्मीदें है. सरकार की ओर से जारी बयानों के बाद
लखनऊ : उत्तरप्रदेश राजनीतिक दृष्टि से देश का सबसे अहम राज्य है. देश के ज्यादातर चोटी के राजनेता इसी प्रदेश से अब भी आते हैं और पहले भी आते रहे हैं. पर, राजनीतिक दिग्गजों की इस भूमि से एक दिलचस्प खबर आ रही है. सरकारी दस्तावेजों से ही यह खुलासा हुआ है कि उत्तरप्रदेश के 80 सांसदों में 78 सांसदों ने पिछले आठ महीने के अपने संसदीय क्षेत्र में अपने कोष से एक पैसा भी खर्च नहीं किया है. ऐसे सांसदों की सूची में वाराणसी से सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लखनऊ से सांसद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रायबरेली से सांसद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, अमेठी से सांसद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल
2:10 AM- भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भूमि अधिग्रहण विधेयक पर किसानों के सुझाव के लिए आठ सदस्यीय समिति का गठन किया. 2: 02 AM- सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समूचा विपक्ष भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ. यह किसान विरोधी सरकार है. भूमि विधेयक के भविष्य में गंभीर परिणाम होंगे. 12: 50 PM- भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किये जाने के विरोध में विपक्ष ने वाकआउट किया. 12 :38 PM- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी भूमि अधिग्रहण विधेयक में संशोधन कांग्रेस शासित राज्यों के सुझाव पर आधारित हैं, सरकार इस पर बचाव की मुद्रा में नहीं आयेगी. उन्होंने भाजपा सांसदों से कहा कि वे भूमि
नयी दिल्ली : बजट सत्र के दौरान विपक्ष के सख्त तेवरों का सामना करने की आशंकाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विपक्ष की ओर हाथ बढाते हुए कहा कि सरकार उनके विचार सुनेगी और राष्ट्रीय महत्व के सभी मुद्दों पर चर्चा का प्रयास किया जायेगा. तीन महीने तक चलने वाले बजट सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री ने आज संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘ आज संसद का बजट सत्र आरंभ हो रहा है. हमारी सरकार के लिए पूर्ण बजट पेश करने का पहला मौका है. लोकतंत्र में, लोकतंत्र के इस मंदिर में, संवाद हो, हर विषय पर गहराई से बहस हो,